Share With Friends

अगर आप भारतीय रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है हाल ही में Indian Railway Jobs : गुवाहाटी रेलवे में ग्रुप C एवं ग्रुप D पदों पर निकली भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन मांगे है जिसमें दसवीं पास एवं 12वीं पास विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं इस भर्ती के लिए के लिए अगर आप इच्छुक है तो जल्दी से ऑफलाइन माध्यम से यह फॉर्म सबमिट कर देवे

भारतीय रेलवे में कम पोस्ट के लिए आवेदन मांगे जाते हैं तो वह ऑफलाइन माध्यम से ही मांगे जाते हैं और बहुत कम विद्यार्थी ही ऑफलाइन तरीके से आवेदन करते हैं ऐसे में आपका चांस बहुत ज्यादा रहता है जब मिलने के लिए इसलिए ऐसा मौका बिल्कुल ना गवाए

Join whatsapp Group

Indian Railway Jobs : गुवाहाटी रेलवे में ग्रुप C एवं ग्रुप D पदों पर निकली भर्ती

आवेदन भेजने की अंतिम तिथि – 23 अक्टूबर 2023

विज्ञापन संख्या – 02/2023

योग्यता – 10th / 12th / ITI

पद का नाम – टिकट कलेक्टर / क्लर्क व अन्य ( जीपी 1900 )

कुल पद – 16

आवेदन पत्र – आवेदन पत्र आप अपने गांव या शहर के फॉर्म विक्रेता / CSC केंद्र / Emitra केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं

पद का नाम ( 2 ) – हेल्पर , गेटमैन , ट्रैकमैन व अन्य ( जीपी 1800 )

कुल पद – 35

आयु सीमा – 18 वर्ष से 25 वर्ष तक ( आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी )

वेतनमान ( जीपी 1900 के लिए ) – 19900 से 63200 रुपये

वेतनमान ( जीपी 1800 के लिए ) – 18000 – 56900 रुपये तक

आवेदन शुल्क – सामान्य में ओबीसी वर्ग के आवेदकों के लिए 500 रुपये ( 400 वापसी ) का पोर्टल ऑर्डर जो PFA/NF Railway, Guwahati के पक्ष में Maligaon Post Office Guwahati में देय हो | ST एवं ST एवं सभी वर्ग की महिलाएं व आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 250 रुपए ( वापसी होगा ) का शुल्क भुगतान करना होगा

डाक द्वारा आवेदन भेजने का पता

भारती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र इस प्रकार भेजना होगा कि 23 अक्टूबर 2023 तक या उससे पहले Sr. Personnel Officer ( Recruitment ) North East Frontier Railway HQ, Maligaon, Guwahati – 781011 ( Assam ) के पते पर आवश्यक दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियां सहित केवल साधारण डाक के माध्यम से पहुंच जाए

आवेदन के साथ निम्न दस्तावेज भेजें

  • सभी शैक्षिक व व्यावसायिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  • जन्मतिथि का प्रमाण पत्र ( दसवीं या अन्य प्रमाण पत्र )
  • जाति प्रमाण पत्र ( यदि आरक्षित वर्ग से है तो )
  • एक स्वयं का पता लिखा 6 रूपये के डाक टिकट लगा लिफाफा
  • खेलकूद योग्यता प्रमाण पत्र की प्रति
  • एक फोटो शोरूम पर चिपकाए तथा इस साथ की एक फोटो आवेदन के साथ संलग्न करें जिसके पीछे आवेदक का नाम लिखा हो
  • उचित मूल्य का भारतीय पोस्टल आर्डर

अन्य आवश्यक शर्तें

ग्रुप सी – पदों के लिए पुरुष आवेदक एथलेटिक्स , बास्केटबॉल , टेबल टेनिस , वॉलीबॉल , क्रिकेट , पावर लिफ्टिंग या फुटबॉल में से किसी भी खेल का तथा महिला आवेदक आर्चरी , क्रिकेट या बॉक्सिंग में से किसी भी खेल की खिलाड़ी हो

ग्रुप डी – के पदों के लिए पुरुष आवेदक आर्चरी , जी बैडमिंटन , बास्केटबॉल , पावर लिफ्टिंग , टेबल टेनिस , बॉक्सिंग , में से किसी भी खेल का खिलाड़ी हो |

बिना उचित खेल प्रमाण पत्र के आवेदक उक्त पदों पर आवेदन नहीं करें जानकारी के लिए 23 सितंबर का रोजगार समाचार देखें किसी भी त्रुटि के लिए हम जिम्मेदार नहीं है

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

अगर आप Indian Railway Jobs : गुवाहाटी रेलवे में ग्रुप C एवं ग्रुप D पदों पर निकली भर्ती के लिए इच्छुक है तो आवेदन जरूर करें क्योंकि ऑफलाइन भर्ती के लिए बहुत कम विद्यार्थी आवेदन करते हैं और ऐसे में आपका चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाता है क्योंकि यहां कंपटीशन ऑनलाइन के मुकाबले बिल्कुल कम रहता है