दिल्ली में निकली क्लर्क की भर्ती : आपको बता दें कि CAG दिल्ली द्वारा क्लर्क एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर व ऑडिटर की यह भर्ती निकाली गई है जिसमें इच्छुक का अभ्यर्थी 2 फरवरी 2024 तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं यह उन सभी विद्यार्थियों के लिए है जिन्होंने 12वीं पास कर ली है एवं कंप्यूटर का ज्ञान है वे सभी इसके लिए पात्र उम्मीदवार है
क्लर्क की यह भर्ती ऑफलाइन आधार पर आयोजित होने जा रही है जिसमें अभ्यर्थी को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आवेदन करना होगा और दिए गए पते पर भेजना होगा अधिक जानकारी के लिए नीचे देखें
दिल्ली में निकली क्लर्क की भर्ती
पद का नाम | पद | आयु | योग्यता |
क्लर्क / डाटा एंट्री ऑपरेटर | 32 | 18 से 27 वर्ष | 12वीं पास व कंप्यूटर का ज्ञान |
ऑडिटर / अकाउंटेंट | 22 | 18 से 27 वर्ष | स्नातक पास |
आयु सीमा
आयु की गणना अन्तिम तिथि के अनुसार की जाएगी। सभी वर्ग के खिलाडियों को 5 वर्ष तथा उक्त छूट के अलावा आरक्षित वर्ग के खिलाड़ी आवेदकों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट भी प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क : उक्त पदों पर भर्ती निःशुल्क होगी।
नियुक्ति स्थल
आडिटर/अकाउण्टेंट के पदों हेतु – रांची, शिलांग, गंगटोक, मुम्बई, राजकोट, नई दिल्ली, चण्डीगढ, श्रीनगर, देहरादून व कोलकाता।
क्लर्क / डी.ई.ओ. के पदों हेतु – गुवाहाटी, इम्फाल, ग्वालियर, मुम्बई, राजकोट, दिल्ली, पटना, चण्डीगढ, श्रीनगर, देहरादून, हैदराबाद, त्रिवेन्द्र, चेन्नई व कोलकाता।
आवेदन पत्र
आवेदन पत्र अपने गांव/शहर के फार्म विक्रेता/ CSC/E-mitra से प्राप्त करें या विभागीय वेबसाट से डाउनलोड करें।
डाक द्वारा आवेदन भेजने का पता
भर्ती के लिये इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र इस प्रकार भेजना होगा कि वह दिनांक 02.02.2024 तक या उससे पहले Director General of Audit, General Expenditure, DGACR Building. I.P. Estate, New Delhi-110002 के पते पर आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित केवल साधारण डाक या स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से पंहुच जाये।
आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज
आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतियां भेजी जाएं। मूल प्रमाण पत्रों को आवेदन के साथ नहीं भेजना चाहिये।
क) सभी शैक्षिक व व्यवसायिक योग्यता के प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट)
ख) जन्म तिथि का प्रमाण पत्र (दसवीं या अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र)
ग) जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिये)
घ) 1 स्वयं का पूरा डाक पता लिखा लिफाफा
ड) खेल योग्यता प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि ।
च) आधार कार्ड या अन्य आईडी प्रूफ की प्रतिलिपि ।
अन्य सामान्य शर्तें व निर्देश
1. आवेदन वाले लिफाफे पर Application for the post of …Cat… under Sports Quota अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में अवश्य लिखें।
2. आवेदन में किसी प्रकार की कटिंग या ओवरराइटिंग न करें तथा आवेदन के सभी कालम आवेदक द्वारा स्वयं अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरे जाएगें।
3. इस निर्देश को स्वयं के पास रखें, आवेदन के साथ संलग्न करके न भेजें।
4. यदि कोई आवेदक दोनो पदों के लिये आवेदन करना चाहता हैं तो उसे प्रत्येक पद के लिये अलग-अलग आवेदन करना होगा,
5. साक्षात्कार / परीक्षा के लिये कोई टीए या डीए नहीं दिया जाएगा।
6. क्लर्क/ क्लर्क कम डाटा एन्ट्री आपरेटर के पदों के लिये आवेदकों को चयन के 2 वर्ष के अन्दर कम्प्यूटर पर निर्धारित गति से टाईपिंग परीक्षा पास करनी होगी। आडिटर/लेखाकार के पदों के लिये आवेदकों को चयन के 2 वर्ष के अन्दर विभाग पुष्टिकरण परीक्षा पास करनी होगी।
7. आवेदक फुटबाल का खिलाड़ी हो। खेल योग्यता एवं खेल स्तर तथा अन्य सम्बन्धित जानकारियों के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।
8. आवेदक ने खेल योग्यता विगत 5 वर्षों अर्थात वर्ष 2019 से वर्ष 2023 के वर्षों में प्राप्त की हो। जिन खिलाडियों ने 2019 से पूर्व खेल योग्यता प्रमाण पत्र प्राप्त किया है वे इस भर्ती के लिये आवेदन के पात्र नहीं होगें। आवेदन पर चिपकाया गया फोटो सफेद रंग के बैकग्राउण्ड का होना चाहिये।
9. भर्ती के सम्बन्ध में सभी अधिकार विभाग के पास सुरक्षित हैं। आवेदक आवेदन करने से पूर्व विभागीय विज्ञप्ति की जांच आवश्यक रूप से कर लेवें।
10. अधिक जानकारी के लिये 30 दिसम्बर का रोजगार समचार देखें। किसी भी त्रुटि के लिये प्रकाशक या विक्रेता जिम्मेवार नहीं होगा। निर्देश को प्रकाशित करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है तथापि विभाग द्वारा विज्ञापित सूचना को ही अधिकृत व सही समझा जाए। यह विज्ञप्ति केवल आवेदको के सूचनार्थ है, अधिकारिक उपयोग के लिये नहीं। इस विज्ञप्ति के साथ आवेदन पत्र निःशुल्क उपलब्ध है।
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |