12th Pass Govt Jobs 2024 : अगर आपको नौकरी की बहुत जरूरत है तो यह सूचना आपके लिए है हाल ही में CAG भुवनेश्वर भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कार्यालय द्वारा भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है इस भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं यह Clerk एवं Data Entry के पदों पर भर्ती योग्यता 12वीं पास के लिया निकली है
अगर आप इस भर्ती के लिए इच्छुक है तो जल्दी से जल्दी ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर दें अधिक जानकारी के लिए हमने सभी सूचनाओं नीचे उपलब्ध करवा दी है
Clerk एवं Data Entry के पदों पर भर्ती
पद का नाम | पद | आयु | वेतन | योग्यता |
क्लर्क / डाटा एंट्री ऑपरेटर | 28 | 18 से 27 वर्ष | 19900 – 63200 | 12वीं पास व कंप्यूटर का ज्ञान |
ऑडिटर / अकाउंटेंट | 24 | 18 से 27 वर्ष | 29200 – 82300 | स्नातक पास |
आयु सीमा ( Age Limit )
आयु की गणना अन्तिम तिथि के अनुसार की जाएगी। सभी वर्ग के खिलाडियों को 5 वर्ष तथा उक्त छूट के अलावा आरक्षित वर्ग के खिलाड़ी आवेदकों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट भी प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क ( Application fee )
उक्त पदों पर भर्ती निःशुल्क होगी।
नियुक्ति स्थल
आडिटर/अकाउण्टेंट के पदों हेतु – रांची, भुवनेश्वर, कोलकाता, रायपुर, नागपुर, नई दिल्ली, चण्डीगढ, विजयवाड़ा, हैदराबाद व चेन्नई।
क्लर्क / डी.ई.ओ. के पदों हेतु – कोलकाता, ग्वालियर, मुम्बई, नागपुर, जयपुर, नई दिल्ली, चण्डीगढ़, शिमला, प्रयागराज, विजयवाड़ा व बंगलौर
आवेदन पत्र कहां से प्राप्त करें
आवेदन पत्र अपने गांव/शहर के फार्म विक्रेता/ CSC/E-mitra से प्राप्त करें या विभागीय वेबसाट से डाउनलोड करें।
डाक द्वारा आवेदन भेजने का पता
भर्ती के लिये इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र इस प्रकार भेजना होगा कि वह दिनांक 02.02.2024 तक या उससे पहले Accountant General (Audit)-I, Odisha, Kesari Nagar, Unit V. Bhubaneswar 751001 [Odisha] के पते पर आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित केवल साधारण डाक या स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से पंहुच जाये।
आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज
आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतियां भेजी जाएं। मूल प्रमाण पत्रों को आवेदन के साथ नहीं भेजना चाहिये।
क) सभी शैक्षिक व व्यवसायिक योग्यता के प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट)
ख) जन्म तिथि का प्रमाण पत्र (दसवीं या अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र)
ग) जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिये)
घ) 1 स्वयं का पूरा डाक पता लिखा लिफाफा
ड) खेल योग्यता प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि ।
च) आधार कार्ड या अन्य आईडी प्रूफ की प्रतिलिपि ।
अन्य सामान्य शर्ते व निर्देश
1. आवेदन वाले लिफाफे पर Application for the post of ….Cat… under Sports Quota अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में अवश्य लिखें।
2. आवेदन में किसी प्रकार की कटिंग या ओवरराइटिंग न करें तथा आवेदन के सभी कालम आवेदक द्वारा स्वयं अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरे जाएगें।
3. इस निर्देश को स्वयं के पास रखें, आवेदन के साथ संलग्न करके न भेजें।
4. यदि कोई आवेदक दोनो पदों के लिये आवेदन करना चाहता हैं तो उसे प्रत्येक पद के लिये अलग-अलग आवेदन करना होगा।
5. साक्षात्कार/परीक्षा के लिये कोई टीए या डीए नहीं दिया जाएगा।
6. क्लर्क / क्लर्क कम डाटा एन्ट्री आपरेटर के पदों के लिये आवेदकों को चयन के 2 वर्ष के अन्दर कम्प्यूटर पर निर्धारित गति से टाईपिंग परीक्षा पास करनी होगी। आडिटर/लेखाकार के पदों के लिये आवेदकों को चयन के 2 वर्ष के अन्दर विभाग पुष्टिकरण परीक्षा पास करनी होगी।
7. आवेदक हॉकी का खिलाड़ी हो। खेल योग्यता एवं खेल स्तर तथा अन्य सम्बन्धित जानकारियों के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।
8. आवेदक ने खेल योग्यता विगत 5 वर्षों अर्थात वर्ष 2019 से वर्ष 2023 के वर्षों में प्राप्त की हो। जिन खिलाड़ियों ने 2019 से पूर्व खेल योग्यता प्रमाण पत्र प्राप्त किया है वे इस भर्ती के लिये आवेदन के पात्र नहीं होगें।
9. आवेदन पर चिपकाया गया फोटो सफेद रंग के बैकग्राउण्ड का होना चाहिये।
10. भर्ती के सम्बन्ध में सभी अधिकार विभाग के पास सुरक्षित हैं। आवेदक आवेदन करने से पूर्व विभागीय विज्ञप्ति की जांच आवश्यक रूप से कर लेवें।
अधिक जानकारी के लिये 30 दिसम्बर का रोजगार समचार देखें किसी भी त्रुटि के लिये प्रकाशक या विक्रेता जिम्मेवार नहीं होगा। निर्देश को प्रकाशित करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है तथापि विभाग द्वारा विज्ञापित सूचना को ही अधिकृत व सही समझा जाए यह विज्ञाप्ति केवल आवेदको के सूचनार्थ है, अधिकारिक उपयोग के लिये नहीं। इस विज्ञप्ति के साथ आवेदन पत्र निःशुल्क उपलब्ध है।
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |