Share With Friends

बड़ौदा यू.पी. बैंक में निकली ऑफलाइन भर्ती : अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और बैंक में नौकरी ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए बंपर ऑफर है जिसमें आप सीधे ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं यह भर्ती बड़ौदा यूपी बैंक गोरखपुर की तरफ से बैंक मित्र पर्यवेक्षक के पदों पर निकाली गई है इसलिए इच्छुक विद्यार्थी जल्दी से डाक के माध्यम से 19 फरवरी से पहले दिए गए पते पर अपने दस्तावेज पहुंचा दे

यह भर्ती ऑफलाइन माध्यम से करवाई जा रही है इसलिए बहुत कम विद्यार्थियों को इसके बारे में पता है इसलिए अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो जल्दी से इसके लिए आवेदन कर दे |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बड़ौदा यू.पी. बैंक में निकली ऑफलाइन भर्ती 

रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश निवासी संबंधित जिला निवासियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं

पद का नाम – बी. सी. सुपरवाइजर 

फार्म भेजने की अंतिम : तिथि 19 फरवरी 2024

आयु

21 से 45 वर्ष

आयु की गणना 31 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी।

कुल पद – 12 

योग्यता –

अगर आपने किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री प्राप्त की है और आपको कंप्यूटर का ज्ञान है तो आप इस फार्म के लिए आवेदन कर सकते हैं

आवेदन पत्र : आवेदन पत्र अपने गांव/शहर के फार्म विक्रेता / CSC/E-mitra से प्राप्त करें।

आवेदन शुल्क : निःशुल्क भर्ती।

नियुक्ति स्थल (जिला) : आजमगढ, चन्दौली, गाजीपुर, गोरखपुर, फतेहपुर, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर, सुलतानपुर, बस्ती, वाराणसी।

नोट : आवेदक उपरोक्त सम्बन्धित जिले का स्थाई निवासी हो। किन्तु यदि उपरोक्त जिलों से योग्य आवेदक नहीं मिलता है तो इन जिलों के साथ लगते जिलों के आवेदकों को उक्त पदों पर चयनित किया जा सकता है। उत्तरप्रदेश के अलावा अन्य राज्य के आवेदक उक्त पदों के लिये आवेदन न करें।

डाक द्वारा आवेदन भेजने का पता :

भर्ती के लिये इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र इस प्रकार भेजना होगा कि वह 19.02.2024 तक या उससे पहले General Manager, Baroda U.P. Bank, Head Office, Bhddh Vihar Commercial Scheme, Post Shivpuri New Colony, Taramandal, Gorakhpur – 273016 [Uttar Pradesh] के पते पर आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित व्यक्तिगत या केवल पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट या कोरियर के माध्यम से पंहुच जाये।

आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज :

आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतियां भेजी जाएं। मूल प्रमाण पत्रों को आवेदन के साथ नहीं भेजना चाहिये।

क) सभी शैक्षिक व अन्य योग्यता के प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट)

ख) जन्म तिथि हेतु दसवीं का प्रमाण पत्र।

ग) जाति प्रमाण पत्र (यदि आरक्षित वर्ग से सम्बन्धित हैं)

घ) कम्प्यूटर प्रमाण पत्र की प्रतिलपि (यदि कोई हो तो)

ड) आधार कार्ड व पैन कार्ड की प्रतिलिपि ।

च) वर्तमान पते का प्रूफ (यदि पता आधार कार्ड से अलग है तो)

छ) अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिलपि (यदि कोई हो तो) COM

अन्य सामान्य शर्तें व निर्देश:

1. आवेदन वाले लिफाफे पर उपर Application for the post of BC Supervisor on Contractual Basis स्पष्ट अक्षरों में अवश्य लिखें।

2. आवेदन के सभी कालम स्पष्ट एवं अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरे जाएगें।

3. नियुक्ति संविदा आधार पर अधिकतम 1 वर्ष के लिये की जाएगी।

4. आवेदन में किसी प्रकार की कटिंग या ओवरराइटिंग न करें।

5. इस निर्देश को स्वयं के पास रखें, आवेदन के साथ संलग्न करके न भेजें।

6. चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। साक्षात्कार के लिये आवेदकों को अपने जोखिम व खर्चे पर आना होगा। किसी भी आवेदक को कोई टीए या डीए नहीं दिया जाएगा। केवल शार्टलिस्टिंग आवेदकों को ही बुलाया जाएगा।

7. विज्ञापन दिनांक 01 फरवरी 2024

8. भर्ती सम्बन्धित सभी अधिकार बैंक के पास सुरक्षित हैं। बैंक को बिना करण बताये चयन स्थगित व निरस्त करने का पूर्ण अधिकार है।

अधिक जानकारी के लिये 01 फरवरी का हिन्दुस्तान टाईम्स, लखनऊ देखें। किसी भी त्रुटि के लिये प्रकाशक या विक्रेता जिम्मेवार नहीं होगा। निर्देश को प्रकाशित करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है तथापि विभाग द्वारा विज्ञापित सूचना को ही अधिकृत व सही समझा जाए। यह विज्ञप्ति केवल आवेदको के सूचनार्थ है, अधिकारिक उपयोग के लिये नहीं। इस विज्ञसि के साथ आवेदन पत्र निःशुल्क उपलब्ध है।

https://missionupsc.in/india-world-history-notes/manikant-sir-ancient-history-notes-pdf-download/
Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

यह भर्ती ऑफलाइन आधार पर निकाली गई है इसलिए संपूर्ण जानकारी पढ़ने के बाद ही इसके लिए आवेदन करें |