इस पोस्ट में हम आपको भारत का भूगोल से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न Indian Geography Questions in Hindi ( 15 ) भारत में किस प्रकार के वन सर्वाधिक पाए जाते हैं ? | भारत का भूगोल : मृदा से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर | Indian Geography Quiz in Hindi | Geography of India Questions for Upsc Prelims से संबंधित है
Ncert Geography Gk Questions in Hindi इन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं
Indian Geography Questions in Hindi ( 15 ) भारत में किस प्रकार के वन सर्वाधिक पाए जाते हैं
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
1. उष्ण कटिबन्धीय आर्द्र सदाबहार वन कहाँ पाए जाते हैं ?
(a) अरावली पर्वतमाला पर
(b) शिलांग पठार पर ✔️
(c) शिवालिक श्रेणी पर
(d) प्रायद्वीपीय पठार पर
2. भारत में चन्दन के सर्वाधिक वृक्ष किस राज्य में पाए जाते हैं ?
(a) केरल
(b) कर्नाटक ✔️
(c) असम
(d) मध्य प्रदेश
3. बबूल, खैर और खेजड़ी निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है –
(a) उपोष्ण कटिबन्धीय चीड़ वनों से
(b) उष्ण कटिबन्धीय कँटीले वनों से ✔️
(c) उष्ण कटिबन्धीय शुष्क पर्णपाती वनों से
(d) उपोष्ण कटिबन्धीय सदाहरित वनों से
4. भारत का मूल वानस्पतिक आवरण किस प्रकार के वनों का है ?
(a) सवाना प्रकार का
(b) प्रेयरीज प्रकार का
(c) मुलायम लकड़ी के वनों का
(d) कठोर लकड़ी वाले वनों का ✔️
5. भारत में किस प्रकार के वन सर्वाधिक पाए जाते हैं ?
(a) सदाबहारी वन
(b) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन ✔️
(c) शंकुधारी वन
(d) टैगा वन
6. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें सागौन के वन पाये जाते हैं ?
(a) मध्य प्रदेश ✔️
(b) उत्तर प्रदेश
(c) झारखंड
(d) कर्नाटक
7. निम्नलिखित में से किस राज्य में क्षेत्रफल की दृष्टि सेmसर्वाधिक वन क्षेत्र (वनावरण) पाया जाता है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्य प्रदेश ✔️
(d) आंध्र प्रदेश
8. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किस एक में सर्वाधिक वनावरण प्रतिशत है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) मेघालय
(d) मिजोरम ✔️
9. हिमालय पर्वतीय क्षेत्र में बुग्याल (Bugyal) शब्द किसको निरूपित करता है ?
(a) गहरी एवं चौड़ी घाटियों को
(b) ऊँचे पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को
(c) ऊँचाई पर स्थित घास के मैदान को ✔️
(d) नदी अपवाह क्षेत्र में स्थित घास के मैदान को
11. निम्नलिखित में से किस पौधे की पत्तियों का उपयोग रेशम कीटों के पालन के लिए नहीं किया जाता है ?
(a) शहतूत
(b) अरंडी
(c) बांज
(d) सागौन ✔️
12. उष्णकटिबंधीय वर्षा वन के कुछ विशिष्ट वृक्षों में पुश्ता जड़े (Buttress Roots) पायी जाती हैं, क्योंकिः
(a) ये मृदा में वायु-मिश्रण करने में सहायक होती हैं।
(b) पुश्ता जड़ों में पाए जाने वाले जीवों में सहजीवी संबंध होते हैं।
(c) वृक्ष, ग्रामिनी कुल (फैमिली) से संबद्ध होते हैं।
(d) पुश्ता जड़े कम गहरी संतृप्त मिट्टी (Shallow Saturated Soil) में वृक्षों को स्थिरता (Stability) प्रदान करती हैं । ✔️
अंतिम शब्द :
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
Indian Geography Questions in Hindi ( 15 ) भारत में किस प्रकार के वन सर्वाधिक पाए जाते हैं अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते हैं