Indian geography questions for upsc prelims ( 7 ) भारत की प्रमुख नदियाँ

Share With Friends

चाहे आप सिविल सर्विस परीक्षा ( IAS, RAS, BPSC, UPPCS ) की तैयारी करो या अन्य कोई भी कंपटीशन एग्जाम ( SSC CGL , CHSL, DELHI POLICE ) की तैयारी करते हो तो उसमें आपको Indian geography notes in hindi pdf पढ़ना ही होता है और जब आप  इस विषय को पढ़ेंगे तो उसमें आपको भारत की प्रमुख नदियाँ देखने को मिलता है आज हम इस पोस्ट में आपको Indian geography questions for upsc prelims ( 7 ) भारत की प्रमुख नदियाँ से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं

 यह Ncert Based Geography questions and answers आपको सभी परीक्षाओं में काम आएंगे क्योंकि यह सामान्य ज्ञान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और काफी बार परीक्षाओं में बार-बार पूछे भी जा चुके हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

Indian geography questions for upsc prelims ( 7 ) भारत की प्रमुख नदियाँ

Q. एडन नहर किस नदी से निकलती है ?

  • दामोदर नदी

 Q. झेलम नदी का उद्गम किस स्थान से होता है ?

  • कश्मीर के बेरीनाग झरने से

Q.  सतलज, व्यास, रावी, चिनाब और झेलम को किस नाम से जाना जाता है ? 

  • पंचनद 

 Q. संकोश नदी किन दो राज्यों के मध्य सीमा बनाती है ?

  • असम एवं अरुणाचल प्रदेश

Q. विश्वासघाती नदी की संज्ञा किस नदी को दी जाती है ?

  • हुगली नदी को

Q.  गंगा नदी पर निर्मित महात्मा गांधी सेतु किस राज्य में स्थित है ?

  • बिहार

Q.  अधिकांशत लवणीय नदी किस अपवाह तंत्र का अंग है ?

  • बंगाल की खाड़ी

Q.  भारत की कौन सी नदी कर्क रेखा को दो बार काटती है ?

  •  माही नदी

Q.  कावेरी नदी का उद्गम स्थल कहां स्थित है ?

  •  ब्रह्मगिरी पहाड़ियों में

Q.  श्रीरंगपट्टनम,  शिवसमुद्रम और श्रीरंगम नामक द्वीपों का निर्माण कौन सी नदी करती है ?

  •  कावेरी नदी

Q.  हगारी किस नदी की सहायक नदी है ?

  • तुंगभद्रा की

Q.  प्रायद्वीपीय भारत की नदियों में से कौन सी नदी सबसे लंबी है ?

  •  गोदावरी

Q.  कपिला किस नदी की सहायक नदी है ?

  •  कावेरी नदी

Q.  बिहार में निर्मित त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता है ?

  •  गंडक नदी से

Q.  नर्मदा नदी किस दिशा की ओर प्रवाहित होती है ?

  •  पश्चिम

Q.  सोन तथा नर्मदा का उद्गम स्थल कहां है ?

  •  अमरकंटक

Q.  अरब सागर में गिरने वाली दो प्रमुख नदियां कौन सी है ?

  •  नर्मदा एवं ताप्ती नदी

 Q. भ्रंश घाटी  से प्रवाहित होने वाली दो मुख्य नदियां कौन सी है ?

  •  नर्मदा एवं ताप्ती

 Q. नर्मदा एवं ताप्ती नदियां समुद्र में गिरते समय किस संरचना का निर्माण करती है ?

  • ज्वारनदमुख 

 Q. भारत की किस नदी पर विश्व का सबसे ऊंचा पुल बनाया गया है ?

  • चिनाब नदी पर

 Q. उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश राज्य में संयुक्त राजघाट नदी घाटी परियोजना किस नदी पर निर्मित है ?

  • बेतवा नदी पर

Q.  पूर्व की ओर बहने वाली भारत की नदियों में से किस एक में निम्नावलन के कारण भ्रंश घाटी का निर्माण हुआ है ?

  • दामोदर नदी

 Q. सबसे अधिक मार्ग परिवर्तन करने वाली नदी कौन सी है ?

  • कोसी नदी

Q.  हिमाचल से कौन सी प्रमुख नदियां प्रवाहित होती है ?

  • चेनाब नदी,  रावी नदी और सतलुज नदी

 Q. दामोदर नदी किस नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी है ?

  • हुगली नदी 

 Q. यमुना नदी का उद्गम स्थान कहां से है ?

  • बंदरपुंछ हिमनद

 Q. मंदाकिनी नदी किस जल प्रवाह अथवा मुख्य नदी से संबंधित है ?

  • अलकनंदा

Q.  केदारनाथ से रुद्रप्रयाग के मध्य कौन सी नदी प्रवाहित होती है ?

  •  मंदाकिनी

Q.  गंगा नदी की सहायक नदी कौन सी है जिसका उद्गम स्थल मैदानी भागों में हुआ है ?

  • गोमती

 Q. गंगा नदी के तट पर स्थित सबसे बड़ा शहर कौन सा है ?

  • कानपुर

 Q. बांग्लादेश में गंगा नदी को किस नाम से जाना जाता है ?

  •  पदमा

 Q. भारत के किन दो नदियों के उद्गम स्थल लगभग एक ही है ?

  • ब्रह्मपुत्र और सिंधु

 Q. भागीरथी नदी का उदगम स्थल कहां है ?

  • गोमुख

 Q. मानस किसकी सहायक नदी है ?

  • ब्रह्मपुत्र

 Q. भारत की सबसे लंबी तथा सबसे बड़ी नदी कौन सी है ?

  • गंगा नदी

 Q. किसी नदी एवं उसकी सहायक नदियों द्वारा अपवाहित क्षेत्र को क्या कहते हैं ?

  • अपवाह तंत्र

m

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

हम आपके लिए Indian geography questions for upsc prelims ( 7 ) भारत की प्रमुख नदियाँ ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ  आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके

Leave a Comment