चाहे आप सिविल सर्विस परीक्षा ( IAS, RAS, BPSC, UPPCS ) की तैयारी करो या अन्य कोई भी कंपटीशन एग्जाम ( SSC CGL , CHSL, DELHI POLICE ) की तैयारी करते हो तो उसमें आपको Indian geography notes in hindi pdf पढ़ना ही होता है और जब आप इस विषय को पढ़ेंगे तो उसमें आपको भारत के राष्ट्रीय उद्यान देखने को मिलता है आज हम इस पोस्ट में आपको Indian geography questions for upsc prelims ( 6 ) भारत के राष्ट्रीय उद्यान से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं
यह Ncert Based Geography questions and answers आपको सभी परीक्षाओं में काम आएंगे क्योंकि यह सामान्य ज्ञान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और काफी बार परीक्षाओं में बार-बार पूछे भी जा चुके हैं
Indian geography questions for upsc prelims ( 6 ) भारत के राष्ट्रीय उद्यान
Q. भारत में जैव मंडल आरक्षित क्षेत्रों की संख्या कितनी है ?
Q. गुजरात के कच्छ के रण में स्थित एशिया के सबसे बड़ी घास के मैदान को किस नाम से जाना जाता है ?
Q. यूनेस्को द्वारा भारत के कितने जैव मंडल आरक्षित क्षेत्रों को मान्यता प्रदान की गई है ?
Q. नल सरोवर पक्षी विहार किस राज्य में स्थित है ?
Q. सारस किस राज्य का राजकीय पक्षी है ?
Q. हिम तेंदुआ भारत में कहां पाया जाता है ?
Q. भारतीय प्राणी सर्वेक्षण का मुख्यालय कहां स्थित है ?
Q. प्रसिद्ध गिर वन किस राज्य में स्थित है ?
Q. कंचनजंगा राष्ट्रीय पार्क किस वर्ष स्थापित हुआ ?
Q. क्वागा किस पशु की विलुप्त प्रजाति है ?
Q. गर्म पानी अभ्यारण किस राज्य में स्थित है ?
Q. एकमात्र अभ्यारण जहां कश्मीरी स्टैग पाया जाता है ?
Q. बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
Q. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने किसको जैव विविधता दशक घोषित किया ?
Q. सिमलीपाल वन्य जीव अभ्यारण उड़ीसा राज्य के किस जिले में स्थित है ?
Q. रणथंबोर वन्य जीव विहार किस राज्य में स्थित है ?
Q. भारत का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है ?
- जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
Q. नोकरेक जीवमंडल क्षेत्र किस राज्य में अवस्थित है ?
Q. नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान का परिवर्तित नाम क्या है ?
- राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान
Q. बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान किस वर्ष स्थापित किया गया था ?
Q. वर्ष 1974 में स्थापित नामदफा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
Q. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए प्रसिद्ध है ?
Q. जीवाश्म नेशनल पार्क कहां अवस्थित है ?
Q. महात्मा गांधी मरीन राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में अवस्थित है ?
- अंडमान और निकोबार दीप समूह
Q. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए प्रसिद्ध है ?
- एक सींग वाले गैंडे के लिए
Q. भारत का सबसे बड़ा वनस्पति उद्यान कहां स्थित है ?
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
अंतिम शब्द –
हम आपके लिए Indian geography questions for upsc prelims ( 6 ) भारत के राष्ट्रीय उद्यान ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके