चाहे आप सिविल सर्विस परीक्षा ( IAS, RAS, BPSC, UPPCS ) की तैयारी करो या अन्य कोई भी कंपटीशन एग्जाम ( SSC CGL , CHSL, DELHI POLICE ) की तैयारी करते हो तो उसमें आपको Indian geography notes in hindi pdf पढ़ना ही होता है और जब आप इस विषय को पढ़ेंगे तो उसमें आपको भारत में कृषि देखने को मिलता है आज हम इस पोस्ट में आपको Indian geography questions for upsc prelims ( 11 ) भारत में कृषि से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं
यह Ncert Based Geography questions and answers आपको सभी परीक्षाओं में काम आएंगे क्योंकि यह सामान्य ज्ञान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और काफी बार परीक्षाओं में बार-बार पूछे भी जा चुके हैं
Indian geography questions for upsc prelims ( 11 ) भारत में कृषि
प्रश्न. राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
- वर्ष 1984
प्रश्न. भारत का कौन सा राज्य कपास, नमक एवं मूंगफली के उत्पादन में प्रथम स्थान पर है ?
- गुजरात
प्रश्न. भारत में चीनी के प्रथम तीन अग्रणी उत्पादक राज्य कौन से हैं ?
- उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक
प्रश्न. सदाबहार क्रांति किससे संबंधित है ?
- जैविक कृषि को प्रोत्साहित करने तथा उत्पादन बढ़ाने से
प्रश्न. अरंडी का व्रहतम उत्पादक राज्य कौन सा है ?
- गुजरात
प्रश्न. किन दो फसलों के उत्पादन में उत्तर प्रदेश का प्रथम स्थान है ?
- गेहूं और गन्ना
प्रश्न. भारतीय चाय बोर्ड का मुख्यालय कहां है ?
- कोलकाता
प्रश्न. पौधे उगाने के साथ ही मछली पालन करना किस कृषि के अंतर्गत आता है ?
- एक्वापोनिक कृषि
प्रश्न. भारत में तंबाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन सा है ?
- आंध्र प्रदेश
प्रश्न. भारत में किस राज्य में कहवा, रब्बर तथा तंबाकू की कृषि की जाती है ?
- कर्नाटक
प्रश्न. भारत का सबसे बड़ा रबड़ तथा नारियल उत्पादक राज्य कौन सा है ?
- केरल
प्रश्न. भारत का सबसे बड़ा कपास उत्पादक राज्य कौन सा है ?
- गुजरात
प्रश्न. भारत में जूट की सर्वाधिक खेती किस राज्य में की जाती है ?
- पश्चिम बंगाल
प्रश्न. उकठा रोग से कौन सी फसल प्रभावित होती है ?
- चना
प्रश्न. भारत में तिलहन का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है ?
- मध्य प्रदेश
प्रश्न. राजस्थान किस फसल का प्रमुख उत्पादक है ?
- सरसों एवं बाजरा
प्रश्न. गहन कृषि से क्या तात्पर्य है ?
- न्यूनतम भूमि में अधिकतम उपज
प्रश्न. पेगिंग किस फसल के लिए एक लाभकारी प्रक्रिया है ?
- मूंगफली
प्रश्न. सोनालिका, अर्जुन एवं सोना किस फसल की उन्नत किस्में हैं ?
- गेहूं
प्रश्न. भारत का सबसे बड़ा चाय उत्पादक राज्य कौन सा है ?
- असम
प्रश्न. भारत में दालों का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है ?
- मध्य प्रदेश
प्रश्न. ललित किस फसल की उन्नत किस्म है ?
- अमरूद
प्रश्न. प्रसंस्करण हेतु आलू की सबसे अच्छी किस्म कौन सी है ?
- कुफरी चिप्सोना 2
प्रश्न. वाणिज्य स्तर पर केसर का उत्पादन किस राज्य में होता है ?
- जम्मू और कश्मीर
प्रश्न. शक्तिमान 1 और शक्तिमान 2 किस फसल की अनुवांशिक परिवर्तन रूप है ?
- मक्का की
प्रश्न. भारत का सर्वाधिक काजू उत्पादक राज्य कौन सा है ?
- महाराष्ट्र
प्रश्न. भारत में काला सोना के रूप में कौन सा मसाला जाना जाता है ?
- काली मिर्च
प्रश्न. भारत के किस राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है ?
- केरल
प्रश्न. बराक घाटी की सर्वाधिक महत्वपूर्ण फसल कौन सी है ?
- गन्ना
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
हम आपके लिए Indian geography questions for upsc prelims ( 11 ) भारत में कृषि ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके