Indian Geography Questions and Answers in Hindi ( 18 ) | बुक्सा बांध परियोजना भारत के किस राज्य में स्थित है

Share With Friends

इस पोस्ट में हम आपको भारत का भूगोल से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न Indian Geography Questions and Answers in Hindi ( 18 ) | भारत का भूगोल : सिंचाई एवं बहुउद्देशीय परियोजनाएं से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर | Indian Geography Quiz in Hindi | Geography of India Questions for Upsc Prelims से संबंधित है

Ncert Geography Gk Questions in Hindi इन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Indian Geography Questions and Answers in Hindi ( 18 ) | सिंचाई एवं बहुउद्देशीय परियोजनाएं

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

1. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?

(a) माही बजाज सागर परियोजना- गुजरात एवं राजस्थान

(b) चंबल परियोजना – राजस्थान, पंजाब एवं हरियाणा ✔️

(c) व्यास परियोजना – राजस्थान, पंजाब एवं हरियाणा

(d) इंदिरा गांधी नहर परियोजना-राजस्थान एवं पंजाब

2. जीवन रक्षक अथवा बचाव सिंचाई निम्नलिखित में से किसे इंगित करती है ?

(a) लगातार पानी का बहाव

(b) क्रांतिक संवृद्धि अवस्था पर सिंचाई

(c) पी. डब्ल्यू. पी. सिंचाई ✔️

(d) गीला करना फिर सुखाना

3. बुक्सा बाँध परियोजना भारत के किस राज्य में स्थित है ?

(a) मध्य प्रदेश

(b) राजस्थान

(c) गुजरात

(d) पश्चिम बंगाल ✔️

4. बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाओं को आधुनिक भारत का मंदिर किसने कहा था ?

(a) राजेंद्र प्रसाद

(b) जवाहरलाल नेहरू ✔️

(c) श्रीमती इंदिरा गाँधी

(d) महात्मा गाँधी

5. भारत में सबसे पुराना जलविद्युत स्टेशन है –

(a) खोपोली (महाराष्ट्र) 

(b) बेरा-सियूल (हिमाचल प्रदेश)

(c) मेट्टूर (तमिलनाडु )

(d) सिद्रापोंग (पश्चिम बंगाल) ✔️

6. कृष्णा नदी पर निम्नलिखित में से कौन-सा बाँध निर्मित किया गया है ?

(a) उकाई बाँध

(b) कृष्णराज सागर बाँध

(c) श्रीशैलम बाँध ✔️

(d) मेट्टूर बाँध

7. गोविन्द वल्लभ पंत सागर जलाशय किस राज्य में स्थित है ?

(a) उत्तर प्रदेश में ✔️

(b) छत्तीसगढ़ में

(c) झारखण्ड में

(d) उत्तराखण्ड में

8. गंडक परियोजना किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना है ?

(a) बिहार व उत्तर प्रदेश ✔️

(b) उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश

(c) बिहार व पश्चिम बंगाल 

(d) बिहार व मध्य प्रदेश

9. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?

(a) मिदनापुर नहर – कंसावती नदी (कसाइ)

(b) तवा प्रोजेक्ट – कृष्णा नदी ✔️

(c) मेट्टूर डैम – कावेरी नदी

(d) इकाई प्रोजेक्ट – तापी नदी

अंतिम शब्द :

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

 अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं  

Indian Geography Questions and Answers in Hindi ( 18 ) | बुक्सा बांध परियोजना भारत के किस राज्य में स्थित है अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते हैं

Leave a Comment