इस पोस्ट में हम आपको भारत का भूगोल से संबंधित Obejctive Questions with Answers उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न Indian Geography Questions and Answers ( 23 ) in Hindi for upsc | Agriculture and Animal Husbandry | भारत का भूगोल : कृषि एवं पशुपालन | Indian Geography Quiz in Hindi से संबंधित है इनमें ऐसे प्रश्न शामिल है जो पहले भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं इसलिए आगामी परीक्षाओं के लिए एक बार इन्हें अच्छे से जरूर पढ़ ले
Ncert Geography Gk Questions in Hindiप्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं
Indian Geography Questions and Answers ( 23 ) in Hindi for upsc | Agriculture and Animal Husbandry
14. निम्नलिखित में से कौन भारत में अशोधित रेजिन का मुख्य स्रोत है ?
(a) चीड़ पाइन ✔️
(b) सबई
(c) खस
(d) देवदार
15. जल कृषि (हाइड्रोपोनिक्स) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है?
(a) यह धान के खेतों में एकीकृत मत्स्यपालन की एक विधि है।
(b) यह बिना मिट्टी के पौधे उगाने की एक विधि है। ✔️
(c) यह एकीकृत सूक्ष्म सिंचाई की एक विधि है।
(d) एक पनबिजली उत्पन्न करने की एक विधि है।
16. स्टॉक फार्मिंग (Stock Farming) है –
(a) 2-3 फसलों को एक साथ उगाना
(b) पशुओं का प्रजनन ✔️
(c) फसल की अदला-बदली
(d) उपर्युक्त सभी
17. पूसा यशस्वी, निम्नलिखित में से किस की किस्म हैं?
(a) गेहूँ की एक नई किस्म ✔️
(b) कपास की एक नई किस्म
(c) धान की एक नई किस्म
(d) सरसों की एक नई किस्म
19. गंगा के निचले मैदान की यह विशेषता है कि यहाँ वर्ष भर जलवायु उच्च तापमान के साथ आर्द्र बनी रहती है। इस क्षेत्र के लिये निम्नलिखित फसलों के युग्मों में से कौन-सा युग्म सबसे उपयुक्त है?
(a) धान और कपास
(b) गेहूँ और जूट ✔️
(c) धान और जूट
(d) गेहूँ और कपास
20. देश में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) वर्ष 1950 में
(b) वर्ष 1960 में ✔️
(c) वर्ष 1970 में
(d) वर्ष 1980 में
21. भारतीय कृषि में निम्न उत्पादकता का कारण है-
(a) आवश्यकता से अधिक लोगों का कृषि कार्यों में लगा रहना
(b) जोत का छोटा आकार
(c) उत्पादन की पिछड़ी तकनीक
(d) उपर्युक्त सभी ✔️
22. भारत में संकार्य (चालू) जोतों का सबसे बड़ा औसत आकार है-
(a) पंजाब में
(b) गुजरात में
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान में ✔️
23. निम्नलिखित हरी खाद वाली फसलों में से किसमें नाइट्रोजन की मात्रा सर्वाधिक पाई जाती है?
(a) ढैचा
(b) शनई
(c) बोड़ा (लॉबिया) +
(d) ग्वार
24. हरित खेती में सन्निहित है-
(a) जैविक खेती एवं बागवानी पर जोर
(b) बागवानी तथा पुष्पकृषि पर ध्यान केंद्रित करते समय कीटनाशकों और रासयनिक उर्वरकों से बचाव
(c) समेकित कीट प्रबंधन, समेकित पोषक पदार्थ आपूर्ति एवं समेकित प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन ✔️
(d) खाद्य फसलों, बागवानी एवं पुष्पकृषि पर जोर।
25. विश्व में हरित क्रांति के जनक हैं-
(a) नॉर्मन ई. बोरलॉग ✔️
(b) एम. एम. स्वामीनाथन
(c) जी. एस. खुश
(d) बी. पी. पाल
26. हरित क्रांति से गहरा सम्बंध रहा है-
(a) डॉ. स्वामीनाथन का ✔️
(b) डॉ. कुरियन का
(c) सी. सुब्रमणियम का
(d) डॉ. अब्दुल कलाम का
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
अंतिम शब्द
मैं उम्मीद करता हूं कि इस Indian Geography Questions and Answers ( 23 ) in Hindi for upsc पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा