इस पोस्ट में हम आपको भारत का भूगोल से संबंधित Obejctive Questions with Answers उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न Indian Geography Questions and Answers ( 22 ) | Agriculture and Animal Husbandry | भारत का भूगोल : कृषि एवं पशुपालन | Indian Geography Quiz in Hindi से संबंधित है इनमें ऐसे प्रश्न शामिल है जो पहले भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं इसलिए आगामी परीक्षाओं के लिए एक बार इन्हें अच्छे से जरूर पढ़ ले
Ncert Geography Gk Questions in Hindiप्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं
Indian Geography Questions and Answers ( 22 ) | Agriculture and Animal Husbandry
1. भारत की लगभग एक-तिहाई गाय-बैलों (Cattle) की संख्या 7 तीन राज्यों में पाई जाती है, ये हैं-
(a) पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश ✔️
(b) बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब, ओडिशा, राजस्थान
(d) आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान
2. भारत में निम्नलिखित में से किन जानवरों से उच्च गुणवत्ता वाली ऊन प्राप्त होती है?
(a) पश्मीना बकरियाँ और अंगोरा खरगोश ✔️
(b) पश्मीना खरगोश और अंगोरा बकरियाँ
(c) पश्मीना खरगोश और अंगोरा भेड़े
(d) पश्मीना बकरियाँ और अंगोरा भेड़े
3. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जीवन निर्वाह कृषि (Subsistance Farming) का उदाहरण है?
(a) स्थानांतरी कृषि ✔️
(b) वाणिज्य खेती
(c) विस्तीर्ण एवं गहन खेती
(d) जैविक खेती
4. कुल शस्य क्षेत्रफल (Gross Cropped Area) से वास्तविक बुआई क्षेत्र के अनुपात को क्या कहा जाता है?
(a) शस्य सघनता ✔️
(b) फसल चक्र की तीव्रता
(c) फसल उत्पादकता
(d) शस्य विविधता
5. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) का एक उद्देश्य निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है?
(a) क्षेत्र-स्तर पर सिंचाई में निवेश का अभिसरण प्राप्त करना ।
(b) सिंचाई के अंतर्गत कृष्य क्षेत्र का विस्तार करना।
(c) जल का अपव्यय रोकने के लिये खेत-स्तर पर (ऑन-फार्म) जल उपयोग दक्षता को बढ़ाना।
(d) प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलों की हानि से किसानों का बचाव। ✔️
6. भारत में सर्वाधिक दुग्ध देने वाली बकरी की नस्ल है-
(a) बारबरी
(b) जमनापारी ✔️
(c) काली बंगाली
(d) बीतल
7. भारत में श्वेत क्रांति (White Revolution) का जनक निम्नलिखित में से किसे माना जाता है?
(a) डॉ. बी.पी. पाल
(b) डॉ. वी. कुरियन ✔️
(c) डॉ. एस. नागराजन
(d) डॉ. खेम सिंह गिल
8. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल, भारत में रबी (शीत का मौसम) की प्रमुख अनाज फसल है?
(a) धान
(b) मक्का
(c) मिलेट (ज्वार, बाजरा आदि)
(d) गेहूँ ✔️
10. निम्नलिखित में से कौन-सी मिश्रित खेती की प्रमुख विशेषता है?
(a) नकदी और खाद्य दोनों शष्यों की साथ-साथ खेती।
(b) दो या दो से अधिक शष्यों को एक ही खेत में उगाना।
(c) पशुपालन और शस्य- उत्पादन को एक साथ करना। ✔️
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
11. ट्रक-फार्मिंग के संदर्भ में कौन-सा कथन सही है?
(a) बाजारोन्मुखी फूल उत्पादन
(b) सब्जियों की वाणिज्यिक खेती ✔️
(c) नगदी फसलों की बाजारोन्मुखी खेती
(d) खाद्यान्नों की गहन एवं वैज्ञानिक खेती
12. समानांतर फसल (Parallel Crops) का एक उदाहरण है-
(b) गेहूं + सरसों
(a) आलू + धान ✔️
(c) कपास + गेहूं
(d) ज्वार + आलू
13. मक्का भारत की स्वदेशी फसल नहीं है, इसे भारत में निम्नलिखित में से किसके द्वारा लाया गया था?
(a) पुर्तगाली ✔️
(b) अंग्रेज
(c) डच
(d) फ्रांसीसी
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
अंतिम शब्द
मैं उम्मीद करता हूं कि इस Indian Geography Questions and Answers ( 22 ) | Agriculture and Animal Husbandry पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा