इस पोस्ट में हम आपके लिए Indian Geography Mcq ( 2 ) परिवहन से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर लेकर आए हैं हम आपको ऐसे प्रश्न टॉपिक वाइज उपलब्ध करवाएंगे ताकि प्रत्येक टॉपिक से बनने वाले प्रश्नों के साथ आप प्रैक्टिस कर सके एवं आगामी परीक्षा की तैयारी और बेहतर कर सके यह प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए है चाहे आप SSC , DELHI POLICE , CGL , CHSL , LDC या अन्य किसी भी परीक्षा की तैयारी क्यों न कर रहे हो
परिवहन से संबंधित प्रश्न उत्तर सहित हमने नीचे अपलोड कर दिए हैं इसलिए इस टॉपिक को पढ़ने के साथ-साथ बनने वाले प्रश्नों के साथ भी प्रैक्टिस जरूर करें
Indian Geography Mcq ( 2 ) परिवहन से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
प्रश्न. भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है ?
उत्तर – NH 44
- कुल लंबाई 3717.64 किलोमीटर उत्तर दक्षिण कॉरिडोर , श्रीनगर ( जम्मू कश्मीर ) से कन्याकुमारी गुजरता है
प्रश्न. हैदराबाद से बेंगलुरु को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है ?
उत्तर – NH 44
प्रश्न. उत्तर दक्षिण में पूर्व पश्चिम गलियारा सुपर हाईवे का मिलन कस्बा कौन सा है ?
उत्तर – झांसी
- उत्तर दक्षिण एवं पूर्व पश्चिम गलियारा उत्तर में श्रीनगर से दक्षिण में कन्याकुमारी तक और पूर्व में सिलचर से पश्चिम में पोरबंदर तक जोड़ने वाले उत्तर दक्षिण एवं पूर्व पश्चिम गलियारा जिसकी कुल लंबाई 7142 किलोमीटर है यह दोनों गलियारे झांसी में परस्पर मिलते हैं
प्रश्न. उत्तर दक्षिण गलियारा किन-किन शहरों से होकर गुजरता है ?
उत्तर – अंबाला , नागपुर , हैदराबाद , मदुरई
प्रश्न. किन दो रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाली रेल लाइन को यूनेस्को ने धरोहर के रूप में मान्यता दी है ?
उत्तर – सिलीगुड़ी तथा दार्जिलिंग
- सिलीगुड़ी तथा दार्जिलिंग रेलवे स्टेशन दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के अंतर्गत आता है किस यूनेस्को ने वर्ष 1999 में धरोहर के रूप में मान्यता दी थी
प्रश्न. कौन सा शहर उत्तर दक्षिण गलियारे पर स्थित है ?
उत्तर – आगरा
प्रश्न. मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन किन दो स्टेशनों के मध्य चलाई गई ?
उत्तर – कोलकाता एवं ढाका
प्रश्न. राष्ट्रीय राजमार्ग 1 A का समाप्ति स्थल कौन सा है ?
उत्तर – श्रीनगर
प्रश्न. इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस किस संस्थान ने विकसित किया है ?
उत्तर – आईआईटी मद्रास
- आईआईटी मद्रास ( Indian Institute of Technology Madras ) विश्व बैंक द्वारा पोषित है
प्रश्न. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर – असम
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
अंतिम शब्द –
हम आपके लिए Indian Geography Mcq ( 2 ) परिवहन से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप उस से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके