इस पोस्ट में हम आपके लिए Indian Geography Mcq ( 1 ) उद्योग से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर लेकर आए हैं हम आपको ऐसे प्रश्न टॉपिक वाइज उपलब्ध करवाएंगे ताकि प्रत्येक टॉपिक से बनने वाले प्रश्नों के साथ आप प्रैक्टिस कर सके एवं आगामी परीक्षा की तैयारी और बेहतर कर सके यह प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए है चाहे आप SSC , DELHI POLICE , CGL , CHSL , LDC या अन्य किसी भी परीक्षा की तैयारी क्यों न कर रहे हो
उद्योग से संबंधित प्रश्न उत्तर सहित हमने नीचे अपलोड कर दिए हैं इसलिए इस टॉपिक को पढ़ने के साथ-साथ बनने वाले प्रश्नों के साथ भी प्रैक्टिस जरूर करें
Indian Geography Mcq ( 1 ) उद्योग से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
प्रश्न. भारत में सर्वप्रथम कौन सा उद्योग शुरू हुआ ?
कपड़ा उद्योग
- भारत में कृषि के बाद कपड़ा सबसे प्राचीन उद्योग है यह देश का सबसे बड़ा संगठित वह व्यापार उद्योग है सूती वस्त्र का प्रथम कारखाना 1818 में फोर्ट ग्लास्टर कोलकाता में लगाया गया जो असफल रहा प्रथम सफल कारखाना कवास जी डाबर द्वारा 1854 में मुंबई में लगाया गया
प्रश्न. भारत में सूती वस्त्रों का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है ?
गुजरात
- सूती वस्त्र उद्योग में महाराष्ट्र का प्रमुख स्थान है यहां महाराष्ट्र में मुंबई सूती वस्त्र उद्योग का प्रमुख केंद्र है भारत में मुंबई को सूती वस्त्र उद्योग की राजधानी कहा जाता है गुजरात में अहमदाबाद इसका प्रमुख केंद्र है जिसे ‘भारत का मैनचेस्टर’ भी कहा जाता है इस “पूर्व का बोस्टन” भी कहा जाता है सूती वस्त्र के मिलन की सर्वाधिक संख्या तमिलनाडु में है
प्रश्न. दक्षिणी भारत का मैनचेस्टर कौन सा नगर कहलाता है ?
कोयंबटूर
प्रश्न. भारत का कौन सा शहर सूती कपड़ों की राजधानी के रूप में प्रसिद्ध है ?
मुंबई
प्रश्न. भारत में इस्पात कारखाने का कौन सा समूह स्वतंत्रता के पश्चात बनाई गई थी ?
भिलाई, दुर्गापुर, राउरकेला
- स्वतंत्रता के बाद द्वितीय पंचवर्षीय योजना में लोहा इस्पात के तीन नये कारखाने लगाए गए
- भिलाई ( छत्तीसगढ़ ) – रूस के सहयोग से लगाया गया
- दुर्गापुर ( पश्चिम बंगाल ) – ग्रेट ब्रिटेन के सहयोग से
- राउरकेला ( उड़ीसा ) – जर्मनी के सहयोग से
तीसरी पंचवर्षीय योजना में बोकारो ( झारखंड ) में लोहा इस्पात कारखाने की स्थापना का निर्णय लिया गया
प्रश्न. कौन सा लोग है इस्पात संयंत्र ब्रिटिश तकनीकी सहायता से लगाया गया था ?
दुर्गापुर
प्रश्न. कौन सा लोहा इस्पात उद्योग हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड में शामिल नहीं है ?
कुल्टी
प्रश्न. बोकारो इस्पात संयंत्र किस पठार पर स्थित है ?
छोटा नागपुर का पठार
प्रश्न. सिंदरी किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ?
रासायनिक उर्वरक
- भारत का पहला उर्वरक कारखाना 1906 ईस्वी में रानीपेट,तमिलनाडु में लगाया गया दूसरा कारखाना 1934 ईस्वी में बेलगोला, कर्नाटक में लगाया गया
प्रश्न. भारत का कौन सा राज्य चीनी अग्रणी उत्पादक है ?
उत्तर प्रदेश
- उत्तर प्रदेश ( देश में प्रथम ) में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर , मेरठ , गाजियाबाद , गोरखपुर , बस्ती , देवरिया , गोंडा , सीतापुर , फैजाबाद आदि प्रमुख चीनी उत्पादक जिले हैं
प्रश्न. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड किसके लिए विख्यात है ?
वायुयान उद्योग
- भारत में वायुयान निर्माण की दिशा में प्रथम प्रयास 1940 में किया गया इस समय बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरक्राफ्ट लिमिटेड कंपनी की स्थापना की गई 1964 में हिंदुस्तान एयरक्राफ्ट लिमिटेड कंपनी एवं एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग डिपो कानपुर को मिलाकर बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की स्थापना की गई
प्रश्न. कौन सा स्टील कारखाना भारत की स्वतंत्रता से पहले स्थापित किया गया ?
जमशेदपुर
- 1907 में जमशेदपुर में टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी की स्थापना की गई यह निजी क्षेत्र की इकाई है जिसकी स्थापना जमशेदजी टाटा द्वारा की गई थी
प्रश्न. कांडला बंदरगाह कहां स्थित है ?
कच्छ की खाड़ी
- कांडला कच्छ की खाड़ी के शीर्ष पर गुजरात स्थित प्राकृतिक बंदरगाह है
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
अंतिम शब्द –
हम आपके लिए Indian Geography Mcq ( 1 ) उद्योग से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप उस से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके