चाहे आप सिविल सर्विस परीक्षा ( IAS, RAS, BPSC, UPPCS ) की तैयारी करो या अन्य कोई भी कंपटीशन एग्जाम ( SSC CGL , CHSL, DELHI POLICE ) की तैयारी करते हो तो उसमें आपको Indian Geography Notes in Hindi pdf पढ़ना ही होता है और जब आप इस विषय को पढ़ेंगे तो उसमें आपको परिवहन एवं संचार ( transportation and communication ) देखने को मिलता है आज हम इस पोस्ट में आपको Indian Geography One Liner Questions ( 17 ) परिवहन एवं संचार से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं
यह Ncert Based Geography questions and answers आपको सभी परीक्षाओं में काम आएंगे क्योंकि यह सामान्य ज्ञान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और काफी बार परीक्षाओं में बार-बार पूछे भी जा चुके हैं
Indian Geography One Liner Questions ( 17 ) परिवहन एवं संचार से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
प्रश्न. मुम्बई बन्दरगाह के दबाव को कम करने के लिए किस पत्तन का निर्माण किया गया ?
- न्हावाशेवा (जवाहर लाल नेहरू पोर्ट)
प्रश्न. भारतीय डाक विभाग ने द्रुत डाक सेवा ( Speed Post Service) का कब प्रारम्भ की थी ?
- वर्ष 1986 में
सार्वजनिक कंपनी (Public Company) के स्वामित्व वाला भारत का प्रथम विमानपत्तन कोचीन विमानपत्तन है।
प्रश्न. भारत में टेलीफोन सेवा (Telephone Service) का प्रारम्भ किस वर्ष हुआ था ?
- वर्ष 1882 में
प्रश्न. राष्ट्रीय अन्तर्देशीय नौवहन संस्थान (NINI) कहाँ स्थित है ?
- पटना में
प्रश्न. गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ स्थित है ?
- अमृतसर
प्रश्न. भारत का सबसे बड़ा जहाज तोड़ने का यार्ड गुजरात में किस स्थान पर स्थित है ?
- अलंग
प्रश्न. कच्छ की खाड़ी पर कौन सा बंदरगाह स्थित है ?
- दीनदयाल बंदरगाह (कांडला)
प्रश्न. भारत के बंदरगाहों में, कौन सा एक खुला सागरीय बंदरगाह है ?
- चेन्नई
प्रश्न. कौन सा बंदरगाह बाह्य पतन का विशिष्ट उदाहरण है ?
- हल्दिया
प्रश्न. ओडिशा तट पर कौन सा बंदरगाह अवस्थित है ?
- पाराद्वीप
प्रश्न. मॉर्मुगाओ पत्तन (Mormugao Port) कहाँ स्थित है ?
- गोवा में
प्रश्न. कोंकण रेलवे किन दो स्थानों को जोड़ता है ?
- रोहा (महाराष्ट्र) से मंगलूर (कर्नाटक) को
प्रश्न. चेन्नई बंदरगाह किस प्रकार का बंदरगाह है ?
- कृत्रिम बंदरगाह
प्रश्न. सबसे अधिक दूरी तय करने वाली एक्सप्रेस ट्रेन कौन सी है ?
- विवेक एक्सप्रेस (4273km )
प्रश्न. तीन अर्द्ध चन्द्राकर समुद्री तट किस स्थान पर मिलते हैं ?
- कन्याकुमारी में
प्रश्न. जगदीशपुर-फूलपुर-हल्दिया प्राकृतिक गैस पाइप लाइन के निर्माण की घोषणा कब की गई थी ?
- 25 अगस्त, 2014
प्रश्न. आयात नौ – भार (Import Cargo) का उच्चतम टन भार संभालने वाला बंदरगाह कौन सा है ?
- दीनदयाल बंदरगाह (कांडला)
कृष्णापट्टनम बंदरगाह के संवर्द्धन (Enhancements) से सर्वाधिक लाभान्वित होने वाला राज्य आंध्र प्रदेश है।
प्रश्न. आंध्र प्रदेश का बंदरगाह नगर कौन सा है?
- काकीनाडा
प्रश्न. भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कौन सा है-
- मुम्बई में
प्रश्न. स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना (Golden Quadrilateral Project) का सम्बंध किसके विकास से है ?
- राजमार्ग
प्रश्न. पूर्व-पश्चिम एवं उत्तर-दक्षिण एक्सप्रेस राजमार्ग एक दूसरे से किस स्थान पर मिलते हैं ?
- झाँसी में
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) का उद्देश्य गाँवों को पक्की सड़कों के माध्यम से जोड़ना है।
प्रश्न. भारत का 40% सड़क परिवहन किस प्रकार की सड़कों से होता है ?
- राष्ट्रीय राजमार्ग से
प्रश्न. भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है ?
- राष्ट्रीय राजमार्ग- 44
प्रश्न. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का गठन किस वर्ष हुआ था ?
- वर्ष 2009 में
प्रश्न. भारत का सबसे लम्बा एक्सप्रेस वे है
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे ( 302 किमी.)
प्रश्न. दक्षिण पूर्वी रेलवे (South Eastern Railway) जोन का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
- कोलकाता
प्रश्न. पूर्व मध्य रेलवे जोन का मुख्यालय हाजीपुर किस राज्य में स्थित है ?
- बिहार में
प्रश्न. रेलवे स्टॉफ कॉलेज कहाँ स्थित है ?
- बड़ौदा (गुजरात)
यूनेस्को (UNESCO) द्वारा सिलीगुड़ी तथा दार्जिलिंग रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाली लाइन को वर्ष 1999 में विश्व धरोहर स्थल | (World Heritage Site) के रूप में मान्यता प्रदान की गई है।
प्रश्न. डीजल रेल इंजन कहाँ बनाए जाते हैं ?
- मंडुवाडीह ( बनारस ) में
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
हम आपके लिए Indian Geography One Liner Questions ( 17 ) परिवहन एवं संचार से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके