UPSC Modern history questions in hindi ( 8 ) ब्रिटिश भारत में शिक्षा का विकास

UPSC Modern history questions in hindi ( 8 )
Share With Friends

इस पोस्ट में हम आपको Ncert based modern history One liner Questions in hindi उपलब्ध करवा रहे हैं जब आप आधुनिक भारत का इतिहास पढ़ेंगे तो उसमें आपको UPSC Modern history questions in hindi ( 8 ) ब्रिटिश भारत में शिक्षा का विकास पढ़ने को मिलेगा उसी से संबंधित यह प्रश्न एवं उत्तर है

 जब भी आप ब्रिटिश भारत में शिक्षा का विकास को अच्छे से पढ़ ले तो उसके बाद इन प्रश्नों के साथ आप  प्रैक्टिस कर सकते हैं ताकि परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न भी आपको साथ-साथ याद हो सके

Join whatsapp Group

UPSC Modern history questions in hindi ( 8 ) ब्रिटिश भारत में शिक्षा का विकास

Q. वर्ष 1847 में रुड़की इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में भारत के प्रथम इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना किसके द्वारा की गई ?

  • जेम्स थॉमसन

 Q. वर्ष 1817 में डेविड हेयर के सहयोग से कोलकाता में हिंदू कॉलेज की स्थापना किसके द्वारा की गई ?

  • राजा राममोहन राय

 Q. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का शिलान्यास किसके द्वारा किया गया ?

  • लॉर्ड हार्डिंग के द्वारा 

 Q. मुंबई में प्रथम महिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसके प्रयास से हुई ?

  • डी के. कर्वे 

 Q. पेरिस स्थित रॉयल एशियाटिक सोसायटी की सदस्यता किस भारतीय को प्रदान की गई थी ?

  • माइकल मधुसूदन दत्त को 

 Q. गुड घोषणापत्र के प्रभाव पर कोलकाता,  मुंबई तथा मद्रास में किस वर्ष महाविद्यालय की स्थापना की गई ?

  • वर्ष 1857

 Q.इस घोषणापत्र को भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा कहा जाता है ?

  • वुड घोषणा पत्र

 Q.भारत में अंग्रेजी शिक्षा किस वायसराय के शासनकाल में आरंभ की गई ?

  •  लॉर्ड विलियम बेंटिक 

 Q. भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली कब प्रारंभ हुई ?

  •  1835 के मैकाले के स्मरण पत्र से 

 Q.लॉर्ड मैकाले शिक्षा पद्धति से संबंधित है ?

  •  अंग्रेजी शिक्षा पद्धति

 Q. शिक्षा के संबंध में विख्यात अधोमुखी निस्यंदन सिद्धांत के प्रवर्तक कौन थे ?

  • ऑकलैंड

 Q. किस अधिनियम के द्वारा भारत में शिक्षा के प्रसार ₹100000 खर्च करने का अधिकार गवर्नर जनरल को दिया गया ?

  • चार्टर अधिनियम 1813

 Q. वर्ष 1800 में कोलकाता में असैन्य अधिकारियों के प्रशिक्षण हेतु फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?

  • लॉर्ड वेलेजली के द्वारा

 Q.वाराणसी में प्रथम संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना किसने की थी ?

  • जोनाथन डंकन में

 Q. वर्क 1784 में कोलकाता में एशियाटिक सोसाइटी ऑफ़ बंगाल की स्थापना किसके द्वारा की गई ?

  • सर विलियम जॉन्स 

 Q. व्यक्तिगत प्रयासों से सर्वप्रथम कोलकाता में शिक्षा हेतु मदरसा की स्थापना किसके द्वारा की गई ?

  • वारेंग हेस्टिंग्स

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

हम आपके लिए UPSC Modern history questions in hindi ( 8 ) ब्रिटिश भारत में शिक्षा का विकास ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ  आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *