इस पोस्ट में हम आपको मध्यकालीन भारत का इतिहास NCERT Medieval History Mcq for Upsc ( 17 ) in Hindi | मराठों का उदय | Medieval History Satish Chandra Book Questions Pdf के प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न UPSC, PCS, UPSI, SSC GD, MTS , RAS, BPSC आदि परीक्षाओं में आपको काम आएंगे
हम आपके लिए Medieval History Questions For Upsc Prelims 2023 | Medieval History of India Questions and Answers in Hindi के प्रश्न टॉपिक अनुसार उपलब्ध करवाएंगे
NCERT Medieval History Mcq for Upsc ( 16 ) | सिक्खों का उदय
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
31. निम्नलिखित में से कौन वरकरी संप्रदाय का संत था ?
(a) निम्बार्क
(b) चक्रधर
(c) नामदेव ✔️
(d) रामदास
32. निम्नलिखित में से किन सूफी संतों ने कादिरी सिलसिले को पंजाब तथा सिंध में लोकप्रिय बनाया ?
(a) शेख वजहउद्दीन अहमद तथा शेख मुहम्मद गौस
(b) शेख अब्दुल्लाह तथा शेख काजिन
(c) शेख मुहम्मद अल-हुसैनी तथा शेख अब्दुल कादिर ✔️
(d) शेख फूल तथा शेख बुरहानद्दीन
33. जिसके शासन में गुरुनानक देव ने सिक्ख धर्म की स्थापना की, वह कौन था ?
(a) फिरोजशाह तुगलक
(b) सिकंदर लोदी ✔️
(c) हुमायूं
(d) अकबर
34. कौन सूफी संत महबूब-ए-इलाही कहलाता था ?
(a) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
(b) बाबा फरीद
(c) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(d) शेख निज़ामुद्दीन औलिया ✔️
35. ईश्वर केवल मनुष्य के सद्गुण को पहचानता है तथा उसकी जाति नहीं पूछता, आगामी दुनिया में कोई जाति नही होगी। यह सिद्धांत किस भक्ति संत का है ?
(a) रामानंद ✔️
(b) दादू
(c) निम्बार्क
(d) रामानुज
36. अजमेर में ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर नजर (भेंट) भेजने वाला प्रथम मराठा सरदार कौन था ?
(a) नवाब अली बहादुर, पेशवा बालाजी राव प्रथम का पौत्र (मस्तानी नामक पत्नी से)
(b) राजा साहू, शिवाजी के पौत्र ✔️
(c) पेशवा बालाजी विश्वनाथ
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
37. प्रति वर्ष प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर मेला लगता है-
(a) फतेहपुर सीकरी में
(b) कांलिजर में
(c) देवा शरीफ में ✔️
(d) गढ़मुक्तेश्वर में
38. शेख बहाउद्दीन जकारिया किस सम्प्रदाय से सम्बन्धित थे ?
(a) सुहरावर्दी सिलसिला ✔️
(b) ऋषि सिलसिला
(c) चिश्ती सिलसिला
(d) फिरदौसी सिलसिला
39. निम्नलिखित सूफी संतों में से कौन एक सर्वप्रथम अजमेर में बस गए थे ?
(a) शेख मुइनुद्दीन चिश्ती ✔️
(b) शेख कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(c) शेख निजामुद्दीन औलिया
(d) शेख सलीम चिश्ती
40. निम्नलिखित में से किसे भारत का सादी कहा गया है ?
(a) अमीर हसन को ✔️
(b) अमीर खुसरो को
(c) अबू तालिब कलीम को
(d) चन्द्रभान ब्राह्मण को
41. शेख फरीद का सर्वाधिक ख्यातिलब्ध शिष्य, जिसने दिल्ली के सात सुल्तानों का शासन देखा था, कौन था ?
(a) निजामुद्दीन औलिया ✔️
(b) शेख नासिरुद्दीन चिराग
(c) शेख सलीम चिश्ती
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
42. निम्न में से किस सूफी संत के विचारों को सिखों के धर्म ग्रंथ आदिग्रंथ में संकलित किया गया है ?
(a) शेख मुइनुद्दीन चिश्ती
(b) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(c) फरीदुद्दीन-गंज-ए-शकर ✔️
(d) शेख निजामुद्दीन औलिया
43. निम्नलिखित में से किसे शेख-उल-हिंद की पदवी प्रदान की गई थी ?
(a) बाबा फरीदुद्दीन
(b) ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(c) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
(d) शेख सलीम चिश्ती ✔️
44. निम्नलिखित सूफीवाद के सिलसिलों में कौन संगीत के विरुद्ध था ?
(a) चिश्तिया
(c) कादिरिया
(b) सुहारावर्दिया
(d) नक्शबंदी सम्प्रदाय ✔️
45. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) शेख मुइनुद्दीन चिश्ती – अजमेर
(b) शेख बुरहानुद्दीन गरीब – दौलताबाद
(c) शेख मोहम्मद हुसैनी – गुलबर्गा
(d) शेख निजामुद्दीन औलिया – मुल्तान ✔️
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
मैं उम्मीद करता हूं कि इस NCERT Medieval History Mcq for Upsc ( 17 ) | सिक्खों का उदय से संबंधित प्रश्न पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा