इस पोस्ट में हम आपको Ncert based modern history questions and answers in hindi उपलब्ध करवा रहे हैं जब आप आधुनिक भारत का इतिहास पढ़ेंगे तो उसमें आपको Modern history questions for upsc prelims ( 8 ) आधुनिक भारत में प्रेस का विकास पढ़ने को मिलेगा उसी से संबंधित यह प्रश्न एवं उत्तर है
जब भी आप आधुनिक भारत में प्रेस का विकास को अच्छे से पढ़ ले तो उसके बाद इन प्रश्नों के साथ आप प्रैक्टिस कर सकते हैं ताकि परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न भी आपको साथ-साथ याद हो सके
Modern history questions for upsc prelims ( 8 ) आधुनिक भारत में प्रेस का विकास
Q. इंडियन नेशन अखबार का प्रकाशन कहां से होता था ?
Q. मराठी भाषा की पत्रिका केसरी के संपादक कौन थे ?
Q. अंग्रेजी समाचार पत्र इंडिपेंडेंट किसके द्वारा प्रारंभ किया गया था ?
Q. स्वदेश वाहिनी नामक पत्रिका के संपादक कौन थे ?
Q.किस पत्रिका ने वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट 1878 का समर्थन किया था ?
Q. अंग्रेजी साप्ताहिक पत्र वंदे मातरम के साथ किसका संबंध है ?
Q. लीडर अखबार किस कार्य के लिए प्रसिद्ध था ?
- उदार वादियों की नीतियों का प्रचार करने के लिए
Q. सोम प्रकाश नामक समाचार पत्र की शुरुआत किसने की थी ?
Q. लिटन द्वारा वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट पारित कर किस वर्ष भारतीय समाचार पत्रों पर प्रतिबंध लगा दिया गया ?
Q. हरिजन पत्रिका के प्रारंभकर्ता कौन थे ?
Q. बहिष्कृत भारत पत्रिका से किसका संबंध था ?
Q. वर्ष 1861 में इंडियन मिरर नामक अखबार का प्रकाशन कहां से होता था ?
Q. रॉबर्ट नाइट ने कोलकाता से वर्ष 1878 में अंग्रेजी भाषा की किस पत्रिका का संपादन किया था ?
Q. आज साप्ताहिक मीरात उल अखबार किसके द्वारा प्रकाशित होता था ?
Q.अमेरिका में फ्री हिंदुस्तान अखबार किसने प्रारंभ किया था ?
Q. भारतीयों द्वारा अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित किया गया प्रथम समाचार पत्र कौन सा था ?
Q. एक साप्ताहिक के रूप में यंग इंडिया का शुभारंभ किसने किया था ?
Q.पत्रकार के कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जेल जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था ?
Q. रामानंद चटर्जी द्वारा बंगाली भाषा में संपादित मॉडल रिव्यू पत्रिका कहाँ से प्रकाशित होती थी ?
Q. अमृत बाजार पत्रिका की स्थापना किसने की थी ?
Q. भारत में सर्वप्रथम प्रेस सेंसरशिप किसने लागू की थी ?
Q. 1866 में संपादित ज्ञान प्रदायिनी पत्रिका का संस्थापक कौन था ?
Q. भारत का प्रथम समाचार पत्र द बंगाल गजट किस वर्ष प्रकाशित किया गया था ?
- वर्ष 1780 में ( जेम्स आगस्टस हिक्की के द्वारा )
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
अंतिम शब्द –
हम आपके लिए Modern history questions for upsc prelims ( 8 ) आधुनिक भारत में प्रेस का विकास ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें