इस पोस्ट में हम आपको Ncert based modern history questions and answers in hindi उपलब्ध करवा रहे हैं जब आप आधुनिक भारत का इतिहास पढ़ेंगे तो उसमें आपको Modern history questions for upsc prelims ( 6 ) 1857 की क्रांति पढ़ने को मिलेगा उसी से संबंधित यह प्रश्न एवं उत्तर है
जब भी आप इस अध्याय को अच्छे से पढ़ ले तो उसके बाद इन प्रश्नों के साथ आप प्रैक्टिस कर सकते हैं ताकि परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न भी आपको साथ-साथ याद हो सके
Modern history questions for upsc prelims ( 6 ) 1857 की क्रांति
Q. भारतीय स्वाधीनता आंदोलन का सरकारी इतिहासकार कौन था ?
- एस एन सेन
Q. तथाकथित प्रथम राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम न प्रथम, न राष्ट्रीय और न ही स्वतंत्रता संग्राम था यह कथन किसका है ?
- आरसी मजूमदार का
Q. 1857 के विद्रोह को एक षड्यंत्र की संज्ञा किसने दी ?
- सर जेम्स आउट्रम एवं डब्ल्यू टेलर
Q. 1857 के विद्रोह को स्वतंत्रता की पहली लड़ाई किसने कहा था ?
- वी डी सावरकर
Q. 1857 ईसवी के स्वतंत्रता संग्राम में किस राजवंश ने अंग्रेजों की सर्वाधिक सहायता की थी ?
- ग्वालियर के सिंधिया
Q. 1857 के विद्रोह के कारणों पर भारतीय भाषा में लिखने वाला प्रथम भारतीय कौन था ?
- सर सैयद अहमद खा
Q. 1857 ईसवी के विद्रोह में कौन सा शायर अंग्रेजों का आलोचक था ?
- मिर्जा गालिब
Q. वर्ष 1828 के भारत शासन अधिनियम के द्वारा किसे भारत का प्रथम वायसराय बनाया गया ?
- लॉर्ड कैनिंग
Q. 1857 के विद्रोह के दमन के पश्चात भारतीय सेना का पुनर्गठन के लिए किस आयोग का गठन किया गया ?
- पील आयोग
Q. महारानी विक्टोरिया ने भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश राज के नियंत्रण में लेने की घोषणा कब की थी ?
- 1 नवंबर 1858
Q. 1857 के विद्रोह के दौरान मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर ने किसे अपना सेनापति नियुक्त किया ?
- भक्थ खा
Q. कानपुर से विद्रोह का नेतृत्व कर रहे नाना साहिब ने किसे अपना सेनापति नियुक्त किया ?
- तात्या टोपे
Q. फैजाबाद से विद्रोह कर रहे किस क्रांतिकारी को पकड़ने के लिए अंग्रेजों ने ₹50000 का इनाम रखा था ?
- मौलवी अहमदुल्लाह
Q. असम में 1857 ईसवी की क्रांति का नेता कौन था ?
- दीवान मनीराम दत्त
Q. रानी लक्ष्मीबाई को अंतिम युद्ध में किसने पराजित किया ?
- कैप्टन ह्यूरोज
Q. 1857 ईसवी के स्वाधीनता संघर्ष में प्रथम भूमिका निभाने वाली रानी लक्ष्मी बाई का जन्म कहां हुआ था ?
- वाराणसी में
Q. लखनऊ में 1857 ईसवी की क्रांति का नेतृत्व किस महिला ने किया था ?
- बेगम हजरत महल में
Q. 1857 ईसवी में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था ?
- लॉर्ड कैनिंग ने
Q. 1857 की क्रांति कहां से प्रारंभ हुई ?
- मेरठ से ( 10 मई 1857 )
Q. 34 वी रेजीमेंट के सिपाही मंगल पांडे ने किस स्थान पर विद्रोह किया था ?
- बैरकपुर ( पश्चिम बंगाल )
Q. 1857 ईसवी के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
- लॉर्ड कैनिंग
Q. 1857 ईसवी के विद्रोह के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन था ?
पामस्टर्न
Q. 1857 के विद्रोह में भाग लेने वाले सर्वाधिक सैनिक किस राज्य/ क्षेत्र से थे ?
- अवध
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
हम आपके लिए Modern history questions for upsc prelims ( 6 ) 1857 की क्रांति ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें