Medieval history of india questions for upsc prelims ( 1 ) भारत पर मुस्लिम आक्रमण

Share With Friends

मध्यकालीन भारत का इतिहास एक ऐसा विषय है जो कंपटीशन की तैयारी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जब भी आप यह विषय पढ़ेंगे तो उसमें आपको  भारत पर मुस्लिम आक्रमण का अध्याय पढ़ने को मिलेगा आज हम Medieval history of india questions for upsc prelims ( 1 ) भारत पर मुस्लिम आक्रमण से संबंधित आपको वन लाइनर  प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं ताकि जब भी आप उस टॉपिक को पढ़ें तो उसके बाद आप इन प्रश्नों से प्रेक्टिस कर सकें

Bharat par muslim aakarman के यह प्रश्न NCERT Indian History Book pdf पर आधारित है जिससे आपको अच्छे से पढ़ना चाहिए क्योंकि एनसीईआरटी सिविल सर्विस परीक्षा के लिए तो बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए हमने आपके लिए इस टॉपिक से संबंधित कुछ प्रश्न एवं उत्तर नीचे अपलोड कर दिए हैं 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

Medieval history of india questions for upsc prelims ( 1 ) भारत पर मुस्लिम आक्रमण

 Q. महमूद गजनवी के साथ भारत आने वाला प्रसिद्ध इतिहासकार कौन था ?

  • अलबरूनी 

Q. महमूद गजनवी के पश्चात मोहम्मद गोरी द्वारा भारत पर प्रथम आक्रमण किस वर्ष किया गया ?

  • वर्ष 1175 

Q.  मोहम्मद गोरी को वर्ष 1178 में अन्हिलवाड़ा पर आक्रमण करने के दौरान किसके द्वारा प्रायोजित किया गया था ?

  • भीम वित्तीय

Q. तराइन का प्रथम एवं द्वितीय युद्ध किन के मध्य लड़ा गया ?

  • मोहम्मद गौरी तथा पृथ्वीराज तृतीय

Q.  मोहम्मद गोरी ने कन्नौज के शासक जयचंद को किस युद्ध में पराजित किया ?

  • चंदावर के युद्ध में ( 1194 )

Q.  मोहम्मद गौरी के साथ भारत आने वाले प्रसिद्ध सूफी संत कौन थे ?

  • शेख मोइनुद्दीन चिश्ती

Q. सिक्कों पर देवी लक्ष्मी की आकृति किस मुस्लिम शासक के द्वारा बनवाई गई थी ?

  • मोहम्मद गौरी

Q. मोहम्मद गौरी की मृत्यु के पश्चात उसके साम्राज्य पर किन तीन गुलामों द्वारा नियंत्रण स्थापित किया गया ?

  • यल्दौज , कुबाचा तथा  कुतुबुद्दीन ऐबक 

Q.  महमूद गजनी द्वारा वर्ष 1025 में सोमनाथ मंदिर पर किए गए आक्रमण के दौरान गुजरात का शासक कौन था ?

  • भीम प्रथम

Q.  वर्ष 712 में भारत पर सर्वप्रथम सफल मुस्लिम आक्रमण करने वाला कौन था ?

  • मोहम्मद बिन कासिम 

Q. भारत पर प्रथम तुर्क आक्रमण किसके द्वारा किया गया ?

  • सुबुक्तगीन गजनी के द्वारा 

Q.  तुर्की में गजनवी वंश की स्थापना किसने की थी ?

  • अलप्तगीन गजनी के द्वारा

Q. मोहम्मद बिन कासिम के पश्चात भारत में किन विदेशी आक्रमणकारियों का आगमन हुआ ?

  • तुर्कों का

 

Q.  सिंध के क्षेत्र में मोहम्मद बिन कासिम ने अंतिम विजय किस नगर पर प्राप्त की थी ?

  •  मुल्तान पर (  स्वर्ण नगरी )

Q.  वर्ष 711 में भारत पर सर्वप्रथम मुस्लिम आक्रमण किसके नेतृत्व में किया गया था ?

  • उबैदुल्लाह 

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

हम आपके लिए Medieval history of india questions for upsc prelims ( 1 ) भारत पर मुस्लिम आक्रमण ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ  आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें

Leave a Comment