इस पोस्ट में हम आपको मध्यकालीन भारत का इतिहास Medieval history of india mcq in hindi ( 18 ) | भक्ति एवं सूफी आंदोलन से संबंधित प्रश्न | Medieval History Satish Chandra Book Questions Pdf के प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न UPSC, PCS, UPSI, SSC GD, MTS , RAS, BPSC आदि परीक्षाओं में आपको काम आएंगे
हम आपके लिए Medieval History Questions For Upsc Prelims 2023 | Medieval History of India Questions and Answers in Hindi के प्रश्न टॉपिक अनुसार उपलब्ध करवाएंगे
Medieval history of india mcq in hindi ( 18 ) | भक्ति एवं सूफी आंदोलन से संबंधित प्रश्न
1. भक्ति आंदोलन का प्रारम्भ किसके द्वारा किया गया था ?
(a) अलवार संतों द्वारा ☑️
(b) सूफी संतों द्वारा
(c) सूरदास द्वारा
(d) तुलसीदास द्वारा
2. कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति से उसका धर्म-संप्रदाय या जाति न पूछे। यह कथन है –
(a) कबीर का
(b) रामानंद का ☑️
(c) रामानुज का
(d) चैतन्य का
3. शुद्धअद्वैतवाद का प्रतिपादन किसने किया था ?
(a) माधवाचार्य ने
(b) वल्लभाचार्य ने ☑️
(c) श्रीकांताचार्य ने
(d) रामानुज ने
4. निम्नलिखित में से कौन सा कालक्रम सही है ?
(a) शंकराचार्य-रामानुज-चैतन्य ☑️
(b) रामानुज- शंकराचार्य-चैतन्य
(c) रामानुज-चैतन्य-शंकराचार्य
(d) शंकराचार्य-चैतन्य -रामानुज
5. निम्नलिखित में कौन सुमेलित है ?
(a) अद्वैतवाद – रामानुजाचार्य
(b) विशिष्टताद्वैतवाद – शंकराचार्य
(c) द्वैतवाद – माधवाचार्य ☑️
(d) द्वैताद्वैतवाद – वल्लभाचार्य
6. प्रसिद्ध भक्ति संत जो मेवाड़ के शाही परिवार से सम्बंधित थे –
(a) चैतन्य
(b) तुकाराम
(c) मीराबाई ☑️
(D) रामानुज
7. कृष्ण जीवनपरक प्रेम वाटिका काव्य की रचना किसने की थी ?
(a) बिहारी ने
(b) सूरदास ने
(c) रसखान ने ☑️
(d) कबीर ने
8. कामरूप में वैष्णव धर्म को लोकप्रिय किसने बनाया ?
(a) चैतन्य ने
(b) निम्बार्क ने
(c) रामानंद ने
(d) शंकर देव ने ☑️
9. कबीर किसके शिष्य थे ?
(a) चैतन्य के
(b) रामानंद के ☑️
(c) रामानुज के
(d) तुकाराम के
11. तुलसीदास किसके समकालीन थे ?
(a) अकबर तथा जहाँगीर के ☑️
(b) शाहजहाँ के
(c) औरंगजेब के
(d) बाबर तथा हुमायूँ के
12. रामानुजाचार्य किससे सम्बंधित हैं ?
(a) भक्ति से
(b) द्वैतवाद से
(c) विशिष्टताद्वैतवाद से ☑️
(d) एकेश्वरवाद से
13. महाराष्ट्र का महानतम भक्ति कवि कौन था ?
(a) मलूकदास
(b) तुकाराम ☑️
(c) सुन्दरदास
(d) रैदास
14. निम्नलिखित में से किस ग्रन्थ को द्रविड़ वेद कहा जाता है
(a) तिरुमुरई
(b) पित्य प्रबंध
(c) तेवाराम ☑️
(d) पारिजात-सौरभ
15. सुप्रसिद्ध मध्यकालीन संत शंकरदेव सम्बंधित थे –
(a) शैव संप्रदाय से
(b) वैष्णव संप्रदाय से ☑️
(c) अद्वैत संप्रदाय से
(d) द्वैताद्वैत संप्रदाय से
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
मैं उम्मीद करता हूं कि इस Medieval history of india mcq in hindi ( 18 ) | भक्ति एवं सूफी आंदोलन से संबंधित प्रश्न पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा