इस पोस्ट में हम आपको मध्यकालीन भारत का इतिहास के मध्यकालीन भारत का इतिहास Class 6th to 12th Mcq in Hindi ( 15 ) सिक्खों का उदय | Medieval History Mcq Based | Medieval History Satish Chandra Book Questions Pdf के प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न UPSC, PCS, UPSI, SSC GD, MTS , RAS, BPSC आदि परीक्षाओं में आपको काम आएंगे
हम आपके लिए Medieval History Questions For Upsc Prelims 2023 | Medieval History of India Questions and Answers in Hindi मध्यकालीन इतिहास – मराठों का उदय के प्रश्न टॉपिक अनुसार उपलब्ध करवाएंगे
मध्यकालीन भारत का इतिहास Class 6th to 12th Mcq in Hindi ( 15 ) सिक्खों का उदय
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
1. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है ?
(a) गुरु अमरदास – मीरी और पीरी
(b) गुरु अर्जुन देव – आदि ग्रंथ ✔️
(c) गुरु रामदास – दल खालसा
(d) गुरु गोविंद सिंह – मनजी
2. गुरु नानक का जन्म स्थान कौन सा था ?
(a) गुरदासपुर
(b) अमृतसर
(c) लाहौर
(d) तलवंडी ✔️
3. निम्न में से किस स्थान पर एक प्रसिद्ध सिक्ख गुरुद्वारा अवस्थित है ?
(a) रूपकुंड
(b) हेमकुंड ✔️
(c) ताराकुंड
(d) ब्रह्मकुंड
4. पटना में किस सिक्ख गुरु का जन्म हुआ था ?
(a) गुरुनानक देव
(b) तेग बहादुर
(c) हरगोविंद सिंह
(d) गोविंद सिंह ✔️
5. गुरुनानक देव का उत्तराधिकारी कौन था ?
(a) गुरु अंगद ✔️
(b) गुरु रामदास
(c) गुरु अर्जुन
(d) गुरु हरगोविन्द
6. मुगल-सिक्ख संघर्ष के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. जहाँगीर के समय सिक्ख-मुगल संघर्ष प्रारंभ हुआ था।
2. खुसरो की मदद करने के आरोप में जहाँगीर ने अर्जुन देव एवं हरगोविंद को कैद में रखा था।
3. इनका संघर्ष धार्मिक न होकर व्यक्तिगत एवं राजनीतिक था।
उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) उपर्युक्त सभी ✔️
7. किस सिख गुरू ने फारसी में जफरनामा लिखी थी ?
(a) गुरु हरराय
(b) गुरु हरकिशन
(c) गुरु गोविन्द सिंह ✔️
(d) गुरु तेगबहादुर
8. गुरु गोविंद सिंह की महानता किसमें निहित है ?
(a) उन्होंने सिक्खों की सैनिक व्यवस्था का गठन किया था। ✔️
(b) वह सिक्ख राज्य के संस्थापक थे।
(c) उन्होंने सिक्खों को शान्तिप्रिय बनाया था।
(d) उन्होंने औरंगजेब को पराजित किया था।
9. निम्नलिखित में से सिक्खों के अंतिम गुरु कौन थे ?
(a) गुरु अर्जुन देव
(b) गुरु तेग बहादुर
(c) गुरु गोविन्द सिंह ✔️
(d) गुरु अंगद देव
10. अकाल तख़्त किसके द्वारा बनवाया गया था ?
(a) गुरु रामदास
(b) गुरु तेग बहादुर
(c) गुरु हरगोविन्द ✔️
(d) गुरु नानक
11. किस सिक्ख गुरु ने अमृतसर शहर की स्थापना की थी ?
(a) गुरु अमरदास
(b) गुरु रामदास+
(c) गुरु अर्जुनदेव
(d) गुरु हरगोविंद
12. सिक्खों को एक सैनिक एवं लड़ाकू समुदाय में परिवर्तित करने का श्रेय है-
(a) गुरु हरगोविन्द सिंह ✔️
(b) गुरु गोविन्द सिंह
(c) गुरु अर्जुनदेव
(d) गुरु तेग बहादुर
13. बंदा बहादुर का मूल नाम था –
(a) महेश दास
(b) लक्ष्मणदेव (लच्छनदेव) ✔️
(c) द्वारका दास
(d) हरनाम दास
14. किस गवर्नर-जनरल ने रोपड़ में रणजीत सिंह का बड़े सम्मान के साथ स्वागत किया था ?
(a) मिंटो प्रथम
(b) विलियम बैंटिक ✔️
(c) हेस्टिंग्स
(d) ऑकलैंड
15. किस सिख गुरु ने विद्रोही राजकुमार खुसरो की सहायता धन एवं आशीर्वाद से की थी ?
(a) गुरु हरगोविंद ने
(b) गुरु गोविंद सिंह ने
(c) गुरु अर्जुन देव ने ✔️
(d) गुरु तेगबहादुर ने
अंतिम शब्द :
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
मध्यकालीन भारत का इतिहास Class 6th to 12th Mcq in Hindi ( 15 ) सिक्खों का उदय अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे