अगर आप सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो जब भी आप प्राचीन भारत का इतिहास पढ़ेंगे तो उसमें आपको Ancient history of india questions for upsc prelims ( 3 ) पाषाण काल का टॉपिक पढ़ने को मिलेगा जब भी आप इसे अच्छे से पढ़ ले तो हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई जा रहे इस Prachin bharat ke etihasik srrout टॉपिक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर के साथ प्रैक्टिस अवश्य करें
पाषाण काल से बनने वाले यह प्रश्न Ncert पर आधारित है जिसे हमने आपके लिए वन लाइनर के रूप में उपलब्ध करवाया है ऐसे ही हम आपको प्राचीन भारत के सभी प्रश्न टॉपिक वाइज उपलब्ध करवाएंगे
Ancient history of india questions for upsc prelims ( 3 ) पाषाण काल
Q. मानव द्वारा खाद्यान्न की कृषि सर्वप्रथम किस काल में प्रारंभ हुई थी ?
Q. मध्य पाषाण काल में पशु पालन के प्राचीनतम साक्ष्य कहां से मिले हैं ?
Q. उतखनिज परमाणु के अनुसार पशुपालन का प्रारंभ किस काल से माना जाता है ?
Q. प्रस्तर युग के लोगों के पास प्रथम घरेलू पशु कौन था ?
Q. मनुष्य ने सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया था ?
Q. प्राचीनतम स्थाई जीवन के प्रमाण कहां से प्राप्त हुए हैं ?
Q. बृहद पाषाण स्मारकों की पहचान किस रूप में की गई है ?
- मृतकों को दफनाने के स्थान के रूप में
Q. जूते हुए खेत का साक्षी किस प्रकार के खनिज से प्राप्त हुआ है ?
Q. पाषाण काल संस्कृति से लेकर हड़प्पा सभ्यता की सांस्कृतिक अवशेष किस पुरास्थल से प्राप्त हुए हैं ?
Q. भारत में मानव के सर्व प्रथम साक्ष्य कहां से प्राप्त हुए थे ?
- हथनोरा ( नर्मदा घाटी से )
Q. सर्वप्रथम मानव सदृश्य प्रणाली जो होमोसेपियंस से प्रजातीय रूप से भिन्न था, उसे सामान्यतः किस रूप में जाना जाता है ?
Q. प्राचीन भारतीय भौगोलिक मान्यता के अनुसार भारत वर्ष किस द्वीप का खंड था ?
Q. प्राचीन भारत के औजार और अस्त्र-शस्त्र बनाने के लिए निवासी किस पदार्थ का प्रयोग करते थे ?
Q. मानव इतिहास का प्रारंभिक काल क्या कहलाता था ?
Q. पाषाण युगीन अनुसंधान आरंभ करने का श्रेय किसे दिया जाता है ?
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
अंतिम शब्द –
हम आपके लिए Ancient history of india questions for upsc prelims ( 3 ) पाषाण काल ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें