अगर आप सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो जब भी आप प्राचीन भारत का इतिहास पढ़ेंगे तो उसमें आपको Ancient history of India questions for upsc prelims ( 15 ) गुप्तोत्तर काल का टॉपिक पढ़ने को मिलेगा जब भी आप इसे अच्छे से पढ़ ले तो हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई जा रहे इस Prachin Bharat notes टॉपिक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर के साथ प्रैक्टिस अवश्य करें
गुप्तोत्तर काल से बनने वाले यह प्रश्न Ncert पर आधारित है जिसे हमने आपके लिए वन लाइनर के रूप में उपलब्ध करवाया है यह प्राचीन भारत का इतिहास : शैव एवं भागवत धर्म के प्रश्न एवं उत्तर है
Ancient history of India questions for upsc prelims ( 15 ) गुप्तोत्तर काल
प्रश्न. कवि बाणभट्ट कहां के निवासी थे ?
प्रश्न. सम्राट हर्ष ने अपनी राजधानी थानेश्वर से कहाँ स्थानांतरित की थी ?
प्रश्न. हर्ष का शासनकाल कब से कब तक था ?
प्रश्न. हर्षचरित नामक पुस्तक के रचयिता कौन थे ?
प्रश्न. पुराणों के अनुसार, चन्द्रवंशीय शासकों का मूल स्थान किसे माना जाता है ?
प्रश्न. तीसरी शताब्दी में वारंगल किसके लिए प्रसिद्ध था ?
- लोहे के यंत्रों अथवा उपकरणों हेतु
प्रश्न. प्राचीन भारत में सिंचाई कर को क्या कहते थे वित्त ?
प्रश्न. बाल विवाह की प्रथा किसके शासनकाल में प्रारंभ हुई ?
प्रश्न. मौखरी शासकों की राजधानी कहां स्थित थी ?
प्रश्न. गुप्तोत्तर काल में भारत में मुख्यत: इसका आयात किया जाता था ?
प्रश्न. राष्ट्रकूट साम्राज्य की स्थापना किसने की थी ?
प्रश्न. गुर्जर प्रतिहार वंश की स्थापना किस शासक ने की थी ?
प्रश्न. नालंदा विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थित है ?
प्रश्न. ह्वेनसांग किस राजा के शासनकाल में भारत आया था ?
प्रश्न. भारत में नारियल की खेती कब से प्रारंभ हुई ?
प्रश्न. कौशेय शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया है ?
प्रश्न. गुप्तोत्तर काल में प्रमुख व्यापारिक केंद्र कहां था ?
प्रश्न. गुप्तोत्तर काल में भूमि का स्वामित्व किसके हाथ में था ?
प्रश्न. भारत में सबसे प्राचीन विश्वविद्यालय है ?
प्रश्न. भीनमाल की यात्रा किस चीनी यात्री ने की थी ?
प्रश्न. चीनी यात्री इत्सिंग ने बिहार का भ्रमण किस समय किया था ?
प्रश्न. नालंदा विश्वविद्यालय को किसने नष्ट किया था ?
प्रश्न. किस काल में जजमानी व्यवस्था कहलाने वाली एक नए प्रकार की सामाजिक संरचना का भारत में प्रसार हुआ ?
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
अंतिम शब्द –
हम आपके लिए Ancient history of India questions for upsc prelims ( 15 ) गुप्तोत्तर काल ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप उस से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके