अगर आप किसी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो Samany Gyan Gk in Hindi के प्रश्न लगभग सभी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं और इसलिए हम आपको इस सीरीज के माध्यम से Top 14000+ Gk Questions in Hindi Part – 8 | वस्तुनिष्ठ सामान्य अध्ययन के महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाएंगे साथ ही ऐसे प्रश्न भी आपको इसमें देखने को मिलेंगे जो कुछ सालों में विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं
इस सीरीज में हम आपको Objective Gk Questions and Answers in Hindi उपलब्ध करवा रहे हैं जिस तरह परीक्षा पेपर में प्रश्न पूछा जाता है ताकि आप ऑप्शन देखकर प्रैक्टिस कर सके इसलिए आने वाली ऐसी सैकड़ों सीरीज के प्रश्नों के साथ रोजाना प्रैक्टिस करते रहे
Top 14000+ Gk Questions in Hindi Part – 8
18. मोहनजोदड़ो का अर्थ है [RRB 2014]
(a) मृतकों का टीला
(b) महान नगर
(c) काले रंग की चूड़ियाँ
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
19. मोहनजोदड़ो निम्नलिखित में से कहाँ पर स्थित है? [MPPCS 2012]
(a) भारत के गुजरात राज्य में
(b) भारत के पंजाब राज्य में
(c) पाकिस्तान के सिन्ध प्रान्त में
(d) अफगानिस्तान में
20. सिन्धु घाटी सभ्यता के विकसित अवस्था में निम्नलिखित में से किस स्थल से घरों में कुओं के अवशेष मिले हैं? [UPPCS 2004]
(a) हड़प्पा
(b) कालीबंगा
(c) लोथल
(d) मोहनजोदड़ो
21. मोहनजोदड़ो का सबसे बड़ा भवन कौन-सा है? [SSC (FCI) 2018]
(a) विशाल स्नानागार
(b) अन्नागार
(c) सस्तम्भ हॉल
(d) दो मंजिला भवन
22. सिन्धु घाटी सभ्यता के निम्नलिखित स्थानों में से कौन-सा स्थान सिन्धु नदी के किनारे पर स्थित था? [SSC 2017]
(a) लोथल
(b) मोहनजोदड़ो
(c) कालीबंगा
(d) हड़प्पा
23. हड़प्पा स्थल कोटदीजी, उस सभ्यता के निम्नलिखित में से किस प्रमुख स्थल के समीप है? [CDS 2018]
(a) हड़प्पा
(b) मोहनजोदड़ो
(c) लोथल
(d) कालीबंगा
24. दिए गए कथनों पर विचार कीजिए
1. अरबी भाषा में मोहनजोदड़ो का अर्थ मृतकों का टीला होता है।
2. मोहनजोदड़ो की खोज सर्वप्रथम 1922 में राखालदास बनर्जी ने की थी।
3. मोहनजोदड़ो नगर के पश्चिम में दुर्ग का निर्माण किया गया है।
उपरोक्त में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) केवल 3
25. कथन (A) मोहनजोदड़ो के भवन निर्माण में पक्की ईंटों का भी प्रयोग हुआ है।
कारण (R) पुरोहितों का विद्यालय मोहनजोदड़ो की प्रमुख इमारत है।
कूट
(a) कथन A तथा कारण R दोनों सत्य हैं और R, A की सही व्याख्या करता है
(b) कथन A तथा कारण R दोनों सत्य हैं, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता
(c) कथन A सत्य है, परन्तु कारण R असत्य है
(d) कारण R सत्य है, परन्तु कथन A असत्य है
26. सिन्धु घाटी सभ्यता में, कालीबंगा निम्नलिखित में से किसके लिए प्रसिद्ध है? [SSC (CPO) 2017]
(a) चट्टान कटौती की वास्तुकला
(b) बन्दरगाह
(c) कपास की खेती
(d) मिट्टी के पात्र
27. दिए गए कथनों पर विचार कीजिए
1. कालीबंगा में दो टीले मिले हैं, जो सुरक्षा दीवारों से घिरे हैं।
2. कालीबंगा के लोग एक ही खेत में एक साथ दो फसलें उगाना जानते थे।
3. कालीबंगा के भवन कच्ची ईंटों से बने हैं।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1, 2 और 3
(d) 1 और 3
28. धौलावीरा जिस राज्य में स्थित है, वह है [UPPCS 2010]
(a) गुजरात
(b) हरियाणा
(c) पंजाब
(d) राजस्थान
29. हड़प्पा संस्कृति के सन्दर्भ में शैल्यकृत स्थापत्य का प्रमाण कहाँ से मिला है? [UPPCS (Pre) 2006]
(a) कालीबंगा
(b) धौलावीरा
(c) कोटदीजी
(d) आमरी
30. हड़प्पाकाल का इनमें से कौन-सा नगर, तीन भागों में विभाजित था? [UPSSSC (CO) 2020]
(a) लोथल
(b) मोहनजोदड़ो
(c) कालीबंगा
(d) धौलावीरा
31. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल घग्घर एवं उसकी सहायक नदियों की घाटी में स्थित है? [RAS/RTS 2010]
(a) आलमगीरपुर
(b) लोथल
(c) मोहनजोदड़ो
(d) बनावली
32. दिए गए कथनों पर विचार कीजिए
1. बनावली से प्राक्, विकसित तथा उत्तर सैन्धव के साक्ष्य मिले हैं।
2. बनावली में सभी मकानों के आगे चबूतरे बने हैं।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
उम्मीद करता हूं इस Top 14000+ Gk Questions in Hindi Part – 8 पोस्ट में उपलब्ध करवाए गए प्रश्न एवं उत्तर आपके आगामी किसी भी परीक्षा में काम आ सकते हैं इसलिए इन सभी के साथ प्रैक्टिस जरूर करें एवं अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करें हम आपके लिए ऐसे ही प्रश्न निरंतर इस वेबसाइट पर उपलब्ध करवाते रहते हैं