अगर आप किसी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो Samany Gyan Gk in Hindi के प्रश्न लगभग सभी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं और इसलिए हम आपको इस सीरीज के माध्यम से Top 14000+ Gk Questions in Hindi Part – 3 | वस्तुनिष्ठ सामान्य अध्ययन के महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाएंगे साथ ही ऐसे प्रश्न भी आपको इसमें देखने को मिलेंगे जो कुछ सालों में विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं
इस सीरीज में हम आपको Objective Gk Questions and Answers in Hindi उपलब्ध करवा रहे हैं जिस तरह परीक्षा पेपर में प्रश्न पूछा जाता है ताकि आप ऑप्शन देखकर प्रैक्टिस कर सके इसलिए आने वाली ऐसी सैकड़ों सीरीज के प्रश्नों के साथ रोजाना प्रैक्टिस करते रहे
Top 14000+ Gk Questions in Hindi Part – 3
27. 800 से 600 ईसा पूर्व का काल किस युग से जुड़ा है ? [UPPCS 2002]
(a) ब्राह्मण युग
(b) सूत्र युग
(c) रामायण युग
(d) महाभारत
28. जीविकोपार्जन हेतु वेद-वेदांग पढ़ाने वाला अध्यापक कहलाता था | UK UDA/LDA 2007]
(a) आचार्य
(b) अध्वर्यू
(c) उपाध्याय
(d) पुरोहित
29. शतपथ ब्राह्मण में उल्लिखित राजा विदेह माधव से सम्बन्धित ऋषि थे [UPPCS 2019]
(a) ऋषि भारद्वाज
(b) ऋषि वशिष्ठ
(c) ऋषि विश्वामित्र
(d) ऋषि गौतम राहुगण
30. जिस ग्रन्थ में ‘पुरुषमेघ’ का उल्लेख हुआ है, वह है [UPPCS 2008]
(a) कृष्ण यजुर्वेद
(b) शुक्ल यजुर्वेद
(c) शतपथ ब्राह्मण
(d) पंचविश ब्राह्मण
32. दिए गए कथनों पर विचार कीजिए [SSC 2019]
1. कौषितकी ब्राह्मण को शंखायन ब्राह्मण भी कहते हैं।
2. तैत्तिरीय ब्राह्मण महर्षि भारद्वाज से सम्बन्धित हैं।
3. जैमिनीय ब्राह्मण में धीमा बोलने की चर्चा है।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 2
(d) 1 और 2
33. ‘उपनिषद्’ शब्द का शाब्दिक रूप से अर्थ होता है [SSC 2014]
(a) पास बैठना
(b) सस्वर पाठ (पठन)
(c) ज्ञान
(d) प्रज्ञता (बुद्धिमता)
34. भारतीय प्रतीक पर उत्कीर्ण ‘सत्यमेव जयते’ लिया गया है [UPPSC 2014]
(a) ऋग्वेद से
(b) भगवद्गीता से
(c) मुण्डकोपनिषद् से
(d) मत्स्य पुराण से
35. उपनिषद् पुस्तकें हैं [UPPCS 2004]
(a) धर्म पर
(b) योग पर
(c) विधि पर
(d) दर्शन पर
36. निम्नलिखित में से किस एक वैदिक साहित्य में मोक्ष की चर्चा मिलती है? [UPPCS 2003]
(a) ऋग्वेद
(b) परवर्ती संहिताएँ
(c) ब्राह्मण
(d) उपनिषद्
37. आध्यात्मिक ज्ञान के विषय में नचिकेता एवं यम का संवाद किस उपनिषद् में प्राप्त होता है? [UKPCS 2005)
(a) वृहदारण्यक उपनिषद् में
(b) छान्दोग्य उपनिषद् में
(c) कठोपनिषद् में
(d) केन उपनिषद् में
38. उपनिषद् काल के राजा अश्वपति राजा थे। [UPPCS 1999]
(a) काशी के
(b) कैकेय के
(c) पांचाल के
(d) विदेह के
39. सत्यकाम जाबाल की कथा, जो अनब्याही माँ होने के लाँछन को चुनौती देती है, उल्लेखित है। (RAS/RTS 2016]
(a) जाबाल उपनिषद्
(b) प्रश्नोपनिषद्
(c) छान्दोग्य उपनिषद्
(d) कठोपनिषद्
40. याज्ञवल्क्य-गार्गी संवाद का वर्णन किस उपनिषद् में मिलता है? [SSC 2013]
(a) वृहदारण्यक उपनिषद्
(b) छान्दोग्य उपनिषद्
(c) जाबालोपनिषद्
(d) कठोपनिषद्
41. ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ कथन है मूलतः है [CGPCS 2017]
(a) उपनिषदों का
(b) महाकाव्यों का
(c) पुराणों का
(d) षड्दर्शन का
42. निम्नलिखित में से उत्तर वैदिक काल में लिखे गए ग्रन्थों का सही क्रम कौन-सा है? [UPPCS 2014]
(a) वेद, ब्राह्मण, आरण्यक और उपनिषद्
(b) वेद, उपनिषद्, ब्राह्मण और आरण्यक
(c) उपनिषद्, वेद, ब्राह्मण और आरण्यक
(d) वेद, आरण्यक, ब्राह्मण और उपनिषद्
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
उम्मीद करता हूं इस Top 14000+ Gk Questions in Hindi Part – 3 पोस्ट में उपलब्ध करवाई गई प्रश्न एवं उत्तर आपके आगामी किसी भी परीक्षा में काम आ सकते हैं इसलिए इन सभी के साथ प्रैक्टिस जरूर करें एवं अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करें