Share With Friends

आज हम आपको NCERT सामान्य ज्ञान Gk ( 17 ) : उद्योग से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं सामान्य ज्ञान ( General Knowledge ) का अर्थ है ऐसे प्रश्न जो सभी ही प्रतियोगी परीक्षाओं एवं सिविल सर्विस परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए हम आपको टॉपिक अनुसार Ncert 6th – 12th Geography Gk Questions and Answers इस पोस्ट में लेकर आये है सामान्य ज्ञान उद्योग के संबंध में हमने नीचे प्रश्न उपलब्ध करवाए हैं

 यह प्रश्न आपको चाहे आप किसी भी कंपटीशन परीक्षा की तैयारी कर रहे हो इन प्रश्नों को आप एक बार अच्छे से जरूर पढ़ें अधिकांश प्रश्न इन में से ऐसे हैं जो बार-बार परीक्षाओं में पूछे जाते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

NCERT सामान्य ज्ञान Gk ( 17 ) : उद्योग से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

प्रश्न 1. सीमेंट उद्योग में कच्चे माल के रूप में किन खनिजों का प्रयोग किया जाता है ?

  • चूना पत्थर , एल्युमिना, सिलिका

सीमेंट उद्योग को भारी व स्थूल कच्चे माल की आवश्यकता होती है, जैसे- चूना पत्थर, सिलिका, एल्युमिना और जिप्सम । इस उद्योग में चूना पत्थर का सर्वाधिक उपयोग होता है। विश्व में सर्वप्रथम आधुनिक रूप से सीमेन्ट का निर्माण 1824 ई. में ब्रिटेन के पोर्टलैण्ड नामक स्थान पर किया गया । इसमें ब्रिटिश इंजीनियर |जोसेफ एस्पडीन ने चूना पत्थर तथा चिकनी मिट्टी से जोड़ने वाला एक ऐसा नया पदार्थ बनाया जो अधिक शक्तिशाली और जलरोधी था। भारत का प्रथम सीमेंट उद्योग सन् 1904 में चेन्नई में स्थापित किया गया था।

प्रश्न 2. भारत में सबसे प्रथम कॉटन मिल (सूती वस्त्र उद्योग ) निम्नलिखित में से किस शहर में स्थापित किया गया था ?

  • बंबई (मुंबई)

भारत में कॉटन मिल ( सूती वस्त्र उद्योग) की स्थापना का प्रथम प्रयास 1818 ई. में फोर्ट ग्लॉस्टर में किया गया जो कि असफल | रहा। इसके बाद सफल प्रयास 1856 ई. में कावस जी डाबर | नानाभाई द्वारा मुंबई में किया गया। मुंबई को भारत का मैनचेस्टर व भारत की कपास नगरी कहा जाता है।

प्रश्न 3. इंटीग्रल रेल कोच फैक्टरी कहाँ स्थित है?

  • पेराम्बूर

भारत में रेल सवारी गाड़ी के डिब्बे (इंटीग्रल कोच) पेराम्बुर (तमिलनाडु) में बनाये जाते हैं। इसकी स्थापना 1952 ई. में हुई थी और 1955 ई. से यहाँ उत्पादन शुरू हुआ। ऐसा एक कारखाना (पश्चिम बंगाल ) में स्थापित किया गया है

प्रश्न 4. एकीकृत इस्पात संयंत्र जो भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) के प्रबंधन के अंतर्गत नहीं आता है, निम्नलिखित में से किस स्थान पर है?

  • जमशेदपुर

एकीकृत इस्पात संयंत्र जो भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) के प्रबंधन के अन्तर्गत आते हैं, निम्न हैं-

(A) भिलाई इस्पात संयंत्र, दुर्गापुर ( हिन्दुस्तान स्टील लिमिटेड)

(B) हिन्दुस्तान स्टील लिमिटेड, राउरकेला

(C) बोकरो स्टील प्लांट, बर्नपुर

(D) सलेम विश्वेश्वरैया आयरन एवं स्टील कंपनी

जमशेदपुर स्टील प्लांट एक निजी क्षेत्र की इस्पात कंपनी है।

प्रश्न 5. निम्नलिखित में से किस शहर में वाणिज्यिक पैमाने पर सबसे पहले बिजली का प्रयोग किया गया?

  • दार्जिलिंग

भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित दार्जिलिंग में वाणिज्यिक पैमाने पर सर्वप्रथम 1897 ई. में बिजली का प्रयोग हुआ और विद्युत स्ट्रीट लाइट का सर्वप्रथम प्रयोग बंगलुरु में हुआ।

प्रश्न 6. निम्नलिखित में से कौन सा उद्योग बॉक्साइट को कच्चे माल के रूप में प्रयोग करता है?

  • एल्युमीनियम

एल्युमीनियम हल्का, जंग अवरोधी, ऊष्मा का सुचालक व लचीला पदार्थ होता है तथा इसे अन्य धातुओं के मिश्रण से अधिक कठोर बनाया जा सकता है। भारत में एल्युमीनियम प्रगलन एक धातु शोधन उद्योग है। इसमें प्रगालकों के रूप में बॉक्साइट (भारी एवं गहरे लाल रंग की चट्टान) का कच्चे पदार्थ के रूप में प्रयोग किया जाता है।

प्रश्न 7. भारत का सबसे पहला तड-आधारित आधुनिक एकीकृत इस्पात संयंत्र कहाँ स्थित है?

  • हल्दिया

मंगलुरु (कर्नाटक) में भारत का सबसे पहला तट आधारित एकीकृत इस्पात संयंत्र स्थापित है। मंगलुरु बंदरगाह से कुलेमुख खान द्वारा प्राप्त लौह अयस्क का निर्यात जापान को किया जाता है।

प्रश्न 8. चीनी उद्योग के सम्बंध में नीचे दिये गए कथनों पर विचार कीजिये:

(A) गन्ने की चीनी मिलों तक ढुलाई में ज्यादा समय लगने से इसके सुक्रोज की मात्रा घट जाती है।

(B) दक्षिणी और पश्चिमी राज्यों के गन्ने में उत्तर भारत के गन्ने की अपेक्षा अधिक मात्रा में सुक्रोज पाया जाता है।

  • A और B दोनों

चीनी उद्योग हेतु कच्चा माल मुख्य आधार है। इसमें प्रयुक्त कच्चा माल (गन्ना) भारी होता है तथा ढुलाई में लगने वाले समय के साथ इसमें सुक्रोज की मात्रा में कमी होती जाती है। यह मौसमी उद्योग है। अतः सहकारी क्षेत्रों के लिए उपयुक्त है। कुछ वर्षों से चीनी मिलों की संख्या भारत के दक्षिणी और पश्चिमी राज्यों में विशेषकर महाराष्ट्र में बढ़ी हैं। इसका मुख्य कारण यहाँ के गन्ने  में सुक्रोज की अधिक मात्रा का होना है।

प्रश्न 9. निम्नलिखित में से कौन लौह-इस्पात उद्योग जर्मनी के तकनीकी सहयोग से लगाया गया था?

  • भिलाई

राउरकेला लौह-इस्पात संयंत्र, जो कि ओडिशा राज्य में स्थित है, जर्मनी के तकनीकी सहयोग से लगाया गया। यह भारत में सार्वजनिक क्षेत्र का प्रथम इस्पात संयंत्र (Steel Plant) है जो एशिया का प्रथम इस्पात संयंत्र भी है।

प्रश्न 10. विश्वेश्वरैया आयरन एण्ड स्टील लिमिटेड स्थित है-

  • भद्रावती में

विश्वेश्वरैया आयरन एण्ड स्टीन लिमिटेड भद्रावती में स्थित है। इसकी स्थापना 1923 ई. में कर्नाटक के शिमोगा जिले में की गयी थी। वर्तमान में यह उपक्रम स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (54) के अधिकार क्षेत्र में आता है।

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

हम आपके लिए NCERT सामान्य ज्ञान Gk ( 17 ) : उद्योग से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर ऐसे ही टॉपिक वाइज Notes उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ  आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें