Share With Friends

Environment Gk Questions ( 5 ) in Hindi : अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और आपके सिलेबस में पर्यावरण ( Environment ) विषय है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है जिसमें हम आपको इस विषय की प्रैक्टिस के लिए टॉपिक अनुसार वन लाइनर प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाएंगे ताकि आप प्रत्येक अध्याय के साथ अच्छे से प्रैक्टिस कर सके

इस पोस्ट में हमने जैव विविधता के वन लाइनर प्रश्नों को आपके साथ साझा किया है जो पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी से संबंधित है आप इन्हे एक बार जरूर याद कर ले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Environment One Liner Gk Questions in Hindi

प्रश्न. जैव विविधता (Biodiversity) का क्या अर्थ है ?

  • एक निर्धारित क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के पादप एवं जतुओं की उपस्थिति

प्रश्न. सर्वप्रथम जैवविविधता (Biodiversity) शब्द का प्रयोग किसने किया था ?

  • वाल्टर जी. रोसेन ने

प्रश्न. किस भौगोलिक क्षेत्र को जैवविविधता का भण्डार कहा जाता है ?

  • उष्ण कटिबंधीय वर्षा वनों को

वन्यजीव अभयारण्य, जैवमण्डल आरक्षित क्षेत्र राष्ट्रीय उद्यान आदि की स्थापना जैवविविधता को संरक्षित करने के लिए की जाती है।

प्रश्न. संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा दशक 2011-20 को किस रूप में घोषित किया गया है ?

  • जैव-विविधता दशक

प्रश्न. हॉटस्पॉट शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था ?

  • नार्मन मायर्स ने (वर्ष 1988 में)

ऐसे क्षेत्र जो पारिस्थितिकीय दृष्टि से अत्यधिक उत्पादक होते हैं तथा जहाँ स्थानिक जातियों (Endemic Species) की उपलब्धता तथा जैवविविधता अधिक पायी जाती है, जैवविविधता हॉटस्पाट कहलाते हैं। वर्तमान में विश्व में इसकी संख्या 36 है। 

प्रश्न. भारतीय राष्ट्रीय जैविक विविधता प्राधिकरण कहाँ स्थापित किया गया है ? 

  • चेन्नई [ तमिलनाडु ] (वर्ष 2003)

प्रश्न. भारत में लेह बेरी के नाम से कौन सी पर्णपाती झाड़ी प्रसिद्ध है ?

  • सीबकथॉर्न (Sea buckthorn)

प्रश्न. भारत में अति सघन वनों (Highly Dense Forest) का सर्वाधिक क्षेत्र किस राज्य में पाया जाता है ?

  • अरुणाचल प्रदेश में

प्रश्न. एम-स्ट्रिप्स (m-STrIPES) शब्द किससे सम्बंधित है ?

  • बाघ अभयारण्यों के रख-रखाव से

प्रश्न. भारत ने जैव-सुरक्षा उपसंधि (प्रोटोकॉल) पर कब हस्ताक्षर किए थे ?

  • 23 जनवरी, 2001 को

प्रश्न. प्रोसोपिस जूलीफ्लोरा नामक पादप पर्यावरण को किस प्रकार हानि पहुँचाता है ? 

  • यह जिस क्षेत्र में उगता है वहाँ की जैव विविधता को कम करने लगता है।

प्रश्न. भारत में सिंह-पुच्छ वानर (मकॉक) के प्राकृतिक आवास कहाँ पाए जाते हैं ?

  • तमिलनाडु, केरल एवं कर्नाटक में

प्रश्न. भारत सरकार द्वारा जैव विविधता अधिनियम कब पारित किया गया ?

  • वर्ष 2002 में

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

अगर आप Environment Gk Questions ( 5 ) in Hindi ऐसे ही प्रश्नों के साथ टॉपिक अनुसार निरंतर प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे जिसमें हम आपके लिए नए-नए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर सहित बिल्कुल फ्री उपलब्ध करवाते हैं