Share With Friends

Environment Gk Questions ( 10 ) in Hindi : जब भी आप पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी विषय पढ़ेंगे तो उसमे आपको जलवायु परिवर्तन के बारे में पढ़ने के लिए मिलता है इस पोस्ट में हमने जलवायु परिवर्तन से बनने वाले वन लाइनर प्रश्न उत्तर सहित लेकर आये है ताकि आप प्रत्येक टॉपिक के साथ शानदार प्रैक्टिस कर सके 

यह सभी प्रश्न NCERT पर आधारित है इसलिए आगामी परीक्षा के लिए इन्हे जरूर तैयार कर लेवे हम आपको केवल महत्वपूर्ण प्रश्न ही उपलब्ध करवाते है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ओजोन परत क्षरण एवं प्रदूषण से संबंधित वन लाइनर प्रश्न एवं उत्तर

प्रश्न. ओजोन परत वायुमण्डल के किस स्तर में स्थित होती है ?

  • समताप मंडल (Stratosphere)

प्रश्न. ओजोन परत पृथ्वी से कितनी ऊँचाई पर स्थित है ?

  • 20 से 35 किलोमीटर

प्रश्न. वर्ष 2005 में तिब्बत पठार के ऊपर ओजोन आभामंडल (Ozone Halo) की खोज किसने की?

  • जी.डब्ल्यू. केंट मूर ने

प्रश्न. अंटार्कटिका के ऊपर ओजोन छिद्र (Ozone Hole) की खोज किसने की ? 

  • ब्रायन गार्डिनर तथा जोनाथन शैंकलिन

प्रश्न. मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल (Montreal Protocol) किस पर्यावरणीय समस्या से सम्बंधित है ?

  • ओजोन परत के क्षय को रोकने से

प्रश्न. ओजोन परत को किस इकाई में मापा जाता है ?

  • डॉबसन इकाई (Dobson Unit-DU) में

प्रश्न. ओजोन परत के क्षरण के लिए कौन सी गैसें उत्तरदायी हैं ?

  • सीएफसी, हैलोजन, नाइट्रस ऑक्साइड, ट्राइक्लोरोएथिलीन, हैलोन-1211, 1301 आदि।

ऐसे पदार्थ जो ओजोन की परत को कम से कम हानि पहुँचाते हैं, ओजोन अनुकूल पदार्थ (Ozone Friendly Substances : OFS) कहलाते हैं। भारत के श्रीनगर में ओजोन परत की मोटाई सर्वाधिक एवं त्रिवेन्द्रम में सबसे कम है। सितम्बर से अक्टूबर माह के मध्य ओजोन परत की मोटाई में अधिक कमी आती है।

प्रश्न. वायु में तैरते हुए श्वसनीय सूक्ष्म कणों का आकार कितना होता है ?

  • 5 माइक्रॉन से कम

प्रश्न. मानव-जनित पर्यावरणीय प्रदूषण को क्या कहा जाता है ?

  • एन्थ्रोपोजेनिक (Anthropogenic)

प्रश्न. जैव निम्नीकरणीय रहित प्रदूषक पर्यावरण में किस प्रकार प्रवेश करते हैं ?

  • मानव-जनित प्रदूषण के कारण

प्रश्न. वे वायु प्रदूषक जो प्रदूषक स्रोत से सीधे वायु में मिलते है, क्या कहलाते हैं ? 

  • प्राथमिक प्रदूषक ( Primary Pollutant)

ऐसे वायु प्रदूषक जो प्राथमिक वायु प्रदूषकों तथा साधारण

प्रश्न. वातावरणीय पदार्थों की क्रिया के फलस्वरूप उत्पन्न होते हैं, क्या कहलाते हैं ?

  • द्वितीयक वायु प्रदूषक

प्रश्न. परॉक्सीएसटिल नाइट्रेट (PAN), ओजोन तथा स्मॉग (Smog) किस प्रकार के प्रदूषक है ?

  • द्वितीयक प्रदूषक

प्रश्न. कौन सा वायु प्रदूषक ऑक्सीजन की अपेक्षा अधिक शीघ्रता से रक्त के हीमोग्लोबिन में घुल जाता है ? 

  • कार्बन मोनोक्साइड 

प्रश्न. जब अकार्बनिक पोषक जैसे फॉस्फेट तथा नाइट्रेट घुलकर जलीय पारिस्थितिकी तंत्र में आ जाते हैं तो ये जलीय पारिस्थितिकी तंत्र में किस घटना में वृद्धि करते हैं। 

  • सुपोषण (Eutrophication)

प्रश्न. वाहनों में पेट्रोल के दहन के परिणामस्वरूप से कौन सी धातु वायु को प्रदूषित करती है ?

  • लेड

प्रश्न. ऐसे प्रदूषक जो सूक्ष्म जीवों (जैसे-जीवाणु आदि) के द्वारा समय के साथ प्रकृति में सरल, हानिरहित तत्वों में विघटित कर दिए जाते हैं, क्या कहलाते हैं ?

  • जैव-विघटित प्रदूषक

प्रश्न. अम्ल वर्षा (Acid Rain) के लिए कौन सी गैसें उत्तरदायी हैं ?

  • नाइट्रस ऑक्साइड एवं सल्फर डाइऑक्साइड

प्रश्न. अम्ल वर्षा से मृदा पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

  • मृदा का pH मान कम हो जाता है

प्रश्न. एस्बेस्टस फाइबर से युक्त वातावरण में अधिक समय तक रहने से कौन सा रोग हो जाता है ? 

  • एस्बेस्टोसिस (Asbestosis)

प्रश्न. जैव उपचारण (Bioremediation) से तात्पर्य है ?

  • जीवों द्वारा पर्यावरण से विषाक्त पदार्थों का निष्कासन

रेफ्रिजरेटर में प्रशीतक के रूप में भरी जाने वाली गैसों का विपणन सामान्यतः मेफ्रोन ब्रांड नाम के अंतर्गत किया जाता है। ये सामान्यतः हैलोनिक हाइड्रोकार्बन होते हैं। इसके अतिरिक्त बड़े संयंत्रों में अमोनिया (NH) भी प्रशीतक के रूप में प्रयोग की जाती है।

प्रश्न. जैवोपचार यदि प्रदूषण प्रभावित क्षेत्र में किया जाता है, तो इसे क्या कहा जाता है ? 

  • स्व-स्थाने जैवोपचार (In-situ bioremediation)

प्रश्न. यदि प्रदूषित पदार्थ को किसी अन्य स्थान पर ले जाकर उसका जैव उपचार किया जाए है, तो इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं? 

  • बाह्य-स्थाने जैवोपचार (Ex-situ Bioremediation)

प्रश्न. प्रदूषकों को जड़ों व पत्तियों में संग्रहित कर जैवोपचार करना क्या कहलाता है ? 

  • फाइटोनिष्कर्षण (Phytoextraction)

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

अगर आप Environment Gk Questions ( 10 ) in Hindi ऐसे ही प्रश्नों के साथ टॉपिक अनुसार निरंतर प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे जिसमें हम आपके लिए नए-नए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर सहित बिल्कुल फ्री उपलब्ध करवाते हैं