Share With Friends

Environment and Ecology Questions ( 1 ) : अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और आपके सिलेबस में पर्यावरण ( Environment ) विषय है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है जिसमें हम आपको इस विषय की प्रैक्टिस के लिए टॉपिक अनुसार वन लाइनर प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाएंगे ताकि आप प्रत्येक अध्याय के साथ अच्छे से प्रैक्टिस कर सके

इस पोस्ट में हमने कुछ वन लाइनर प्रश्नों को आपके साथ साझा किया है जो पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी से संबंधित है आप इन्हे एक बार जरूर याद कर ले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Environment and Ecology ( 1 ) One Liner Gk Questions

प्रश्न. पारिस्थितिकी (Ecology) किनके मध्य पारस्परिक संबंधों का अध्ययन है?

  • जीव समुदाय और वातावरण के

प्रश्न. पर्यावरण के तीन प्रमुख घटक कौन से हैं? 

  • जैविक संघटक, अजैविक या भौतिक संघटक तथा ऊर्जा संघटक

प्रश्न. सर्वप्रथम गहन पारिस्थितिकी (Deep Ecology) शब्द का प्रयोग किसने किया था?

  • अर्नि नेस (Arne Naess) ने

प्रश्न. घास स्थल वन तथा मरुस्थल किस पारिस्थितिक तंत्र के उदाहरण हैं?

  • स्थलीय पारिस्थितिक तंत्र के

प्रश्न. एक पद, जो केवल जीव द्वारा ग्रहण किए गए स्थान का ही नहीं बल्कि जीवों के समुदाय में उसकी कार्यात्मक भूमिका का भी वर्णन करता है-

  • पारिस्थितिकी कर्मता

प्रश्न. 10 प्रतिशत नियम किससे सम्बंधित है? 

  • ऊर्जा के खाद्य के रूप में एक पोषी स्तर से दूसरे पोषी स्तर तक पहुँचने से

प्रश्न. धारणीय या स्थायी विकास (Sustainable Development) की अवधारणा सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत की थी?

  • ब्रटलैण्ड कमीशन ने (वर्ष 1987 में)

प्रश्न. पारितंत्र में खाद्य श्रृंखलाओं के संदर्भ मे किस प्रकार के जीव अपघटक (Decomposer) कहलाते हैं? 

  • कवक, जीवाणु

प्रश्न. स्थलीय पारिस्थितिकीय तंत्र में जीवभार का पिरामिड कैसा होता है?

  • सीधा (Upright)

प्रश्न. जीवभार का पिरामिड (Biomass Pyramid) किस पारिस्थितिक तंत्र में उल्टा (विपरीत दिशा में) बनता है?

  • जलीय पारितंत्र में

प्रश्न. पारिस्थितिक तंत्र में तत्वों के चक्रण को क्या कहते हैं?

  • जैव भू- -रासायनिक चक्र (Bio Geo-chemical Cycle)

प्रश्न. समुद्री वातावरण में कौन से जीव मुख्य प्राथमिक उत्पादक होते हैं?

  • फाइटोप्लैन्कटन्स (Phytoplankton)

प्रश्न. पारितन्त्र का गतिक-हृदय किसे कहा जाता है?

  • ऊर्जा प्रवाह व खनिज चक्र

प्रश्न. किसी क्षेत्र के सभी जीवधारी तथा वातावरण में उपस्थित अजैव घटक संयुक्त रूप से किसका निर्माण करते हैं ? 

  • पारितंत्र का

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ टॉपिक अनुसार निरंतर प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो हमारी इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे जिसमें हम आपके लिए नए-नए महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर सहित बिल्कुल फ्री उपलब्ध करवाते हैं