Share With Friends

जब आप भारतीय अर्थव्यवस्था ( Indian Economy ) विषय पढ़ते हैं तो उसे उसमें आपको भारत की पंचवर्षीय योजनाएं अध्याय पढ़ने के लिए मिलता है इस पोस्ट में आज हम इसी अध्याय के शानदार नोट्स आपके लिए लेकर आए हैं अगर आप इससे संबंधित नोट्स सर्च कर रहे हैं तो आप इन नोटिस को पढ़ सकते हैं जिसे बिल्कुल सरल एवं आसान भाषा में तैयार किया गया है

Bharat Ki Panch varsiye Yojna के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको उपलब्ध करवाई जा रही है इस पीडीएफ में देखने के लिए मिलेगी साथ ही आप इसे हिंदी भाषा में बिल्कुल फ्री डाउनलोड करके प्रिंट भी निकलवा सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

[ PDF ] भारत की पंचवर्षीय योजनाएं

परिभाषा ( Definetion )

 आर्थिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम (Optimum) दोहन करने की प्रक्रिया (Process) ही आर्थिक नियोजन है।

विश्वेश्वरैया योजना ( The Visvesvaraya plan )

 भारतीय नियोजन की पहली रूपरेखा को प्रस्तुत करने का श्रेय लोकप्रिय अभियंता तथा मैसूर राज्य के पूर्व दीवान एम. विश्वेश्वरैया को जाता है, जो उनकी पुस्तक ‘दि प्लांड इकोनमी ऑफ इण्डिया’ 1934 में प्रकाशित में उल्लेखित हैं।

कांग्रेस योजना ( The congress plan )

 कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चन्द्र बोस की पहल पर 1938 में राष्ट्रीय योजना समिति का गठन किया गया और जवाहरलाल नेहरू इस समिति के अध्यक्ष बनाए गए।

बॉम्बे प्लान ( The Bombay plan )

 भारत के आर्थिक विकास की योजना (A plan of Economic Development of India) का ही लोकप्रिय नामकरण ‘बॉम्बे प्लान’ हो गया। इसमें पुरूषोत्तम दास ठाकुरदास, जे. आर. डी. टाटा, जी. डी. बिड़ला, लाला श्रीराम कस्तूर भाई लालभाई, जॉन मथाई आदि शामिल है।

जन योजना ( The people’s plan )

 वर्ष 1945 में एक और योजना सामने आई जिसका निर्माण अतिवादी मानतावादी नेता एम. एन. राय ने किया। यह योजना मार्क्सवादी समाजवाद पर आधारित थी, जिसने लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की जरूरत की वकालत की। इस योजना में कृषि व उद्योग पर बल दिया गया।

पंचवर्षीय योजनाएँ

प्रथम पंचवर्षीय योजना (1951–1956)

 डोमर मॉडल पर आधारित

 सामुदायिक विकास कार्यक्रम (1952) तथा राष्ट्रीय प्रसार सेवा योजना भी शुरू हुई।

द्वितीय पंचवर्षीय योजना (1956–1961)

  महालनोबिस मॉडल पर आधारित

तृतीय पंचवर्षीय योजना (1961–1966)

 जे. सैंडी के डिमान्सट्रेशन प्लैनिंग मॉडल पर आधारित

चौथी पंचवर्षीय योजना (1969–74)

  अशोक रूद्रा तथा एस. एस. मन्ने द्वारा तैयार ओपने कन्सिसटेन्सी मॉडल पर आधारित जो लियोंटिफ के आगत-निर्गत मॉडल पर आधारित थी।

पाँचवीं पंचवर्षीय योजना (1974–79)

● आगत-निर्गत मॉडल पर आधारित गुनार मिर्डल द्वारा प्रतिपादित अनवरत योजना को डी. टी. लकड़ावा (उपाध्यक्ष योजना आयोग) द्वारा भारत में प्रयोग करने की अवधारणा विकसित की गई।

 लक्ष्य:– गरीबी उन्मूलन एवं आत्मनिर्भरता की प्राप्ति को मुख्य प्राथमिकता जिसे पहली बार अपनाया गया। इसमें गरीबी हटाओं का नारा दिया गया था।

Click & Download Pdf

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

सभी विद्यार्थी [ PDF ] भारत की पंचवर्षीय योजनाएं को डाउनलोड करके जरूर पढ़ें क्योंकि इससे आपको आपकी तैयारी में जरूर मदद मिलेगी संपूर्ण पीडीएफ केवल हिंदी भाषा में प्रकाशित है अगर यह आपको अच्छी लगे तो इसे अन्य ग्रुप में जरूर शेयर करें