डेली करंट अफेयर्स लगभग सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप किसी भी परीक्षा UPSC , SSC , UPPCS , RAS में किसी की तैयारी कर रही हो तो आपको रोजाना करेंट अफेयर्स जरूर पढ़ना चाहिए इस पोस्ट में हम आपके लिए 3 June 2024 Current Affairs in Hindi लेकर आए हैं ताकि आप आज के महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके
इन प्रश्नों को आप आगामी परीक्षा के लिए जरूर तैयार कर लें और हमारे साथ रोजाना करेंट अफेयर्स निशुल्क इस वेबसाइट पर जरूर पढ़ें
3 June 2024 Current Affairs in Hindi
भारत की GDP वित्त वर्ष 23 में 7% की तुलना में वित्त वर्ष 24 में 8.2% बढ़ी
– वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की वास्तविक GDP में 8.2% की वृद्धि होने का अनुमान है, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में 7% की वृद्धि दर दर्ज की गई है।
– नाममात्र GDP या मौजूदा कीमतों पर GDP वर्ष 2023-24 में 295 लाख करोड़ रुपये से अधिक के स्तर को प्राप्त करने का अनुमान है।
– वास्तविक GDP या स्थिर कीमतों पर GDP वर्ष 2023-24 में 173 लाख करोड़ रुपये से अधिक के स्तर को प्राप्त करने का अनुमान है।
कृष्ण कन्हाई की भव्य ‘गोल्डन कृष्णा’ प्रदर्शनी दुबई में शुरू हुई
– भारतीय कलाकार कृष्ण कन्हाई की ‘द गोल्डन कृष्णा’ प्रदर्शनी 31 मई को दुबई में खुली, जिसमें 24 कैरेट सोने से बनी तिरुपति बालाजी की आदमकद 3D पेंटिंग प्रदर्शित की गई।
– 2 जून तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में भगवान कृष्ण के दिव्य सार का जश्न मनाते हुए सोने की पत्तियों वाली समकालीन पेंटिंग प्रदर्शित की गई हैं।
– पुरस्कार : पद्म श्री; राष्ट्रीय कालिदास पुरस्कार; उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यश भारती
मलेशिया ने भारत में उच्चायुक्त मुजफ्फर शाह मुस्तफा को नियुक्त किया
– भारत और मलेशिया ने 1957 में द्विपक्षीय संबंध स्थापित किए।
– व्यापार और निवेश के संदर्भ में, दोनों देशों ने फरवरी 2011 में मलेशिया – भारत व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (MICECA) पर हस्ताक्षर किए।
– 2023 में कुल द्विपक्षीय व्यापार मात्रा 16.53 बिलियन अमरीकी डॉलर दर्ज की गई।
– भारत मलेशिया का 11वां सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य और 12वां सबसे बड़ा आयात स्रोत था।
25 वर्ष पहले एच.डी. देवगौड़ा ने ली थी प्रधानमंत्री पद की शपथ
– लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भाजपा के इतिहास रचने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बने।
– लेकिन उनकी सरकार मात्र 13 दिन ही चली और उसके बाद 13 पार्टियों का गठबंधन बना ।
– वाजपेयी के इस्तीफ़ा देने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. देवगौड़ा ने 1 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।
– वे 1994 से 1996 तक कर्नाटक के 14वें मुख्यमंत्री रहे।
विश्व स्वास्थ्य संगठन का तंबाकू नियंत्रण पर फ्रेमवर्क कन्वेंशन (FCTC)
– विशेषताएँ : पहली वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य संधि; 2003 में 56वीं विश्व स्वास्थ्य सभा द्वारा अपनाई गई; 2005 से प्रभावी; 182 पक्ष (2024 तक)।
– उद्देश्य: तंबाकू के उपयोग और तंबाकू के धुएँ के संपर्क को कम करना; तंबाकू से संबंधित गैर-संचारी रोगों को रोकना ।
– उपाय : तंबाकू विज्ञापन प्रतिबंध, पैकेजों पर स्वास्थ्य चेतावनी, तंबाकू कर और समाप्ति कार्यक्रम ।
आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
उम्मीद करता हूं कि इस 3 June 2024 Current Affairs in Hindi पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा एवं अगर आपको यह अच्छा लगे तो इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरूर बताएं
1 thought on “3 June 2024 Current Affairs in Hindi”