Share With Friends

आपको पता होगा करेंट अफेयर्स लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं एवं सिविल सर्विस परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इसके लिए आपको रोजाना करेंट जीके पढ़ना बहुत जरूरी है हम आपको इस पोस्ट में आज 26 February 2024 Current Affairs in Hindi | 26 फरवरी 2024 का करेंट अफेयर्स उपलब्ध करवा रहे हैं जिसमें महत्वपूर्ण बिंदुओं के साथ-साथ वन लाइनर प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सकते हैं

अगर आप हमारे द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाले करेंट जीके के साथ रोजाना प्रैक्टिस करते हैं तो निश्चित ही आपको परीक्षा में यहां से प्रश्न जरूर देखने को मिलेंगे इसलिए करेंट जीके हमारे साथ जरूर पढ़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

26 फरवरी 2024 करेंट अफेयर्स

त्रिपक्षीय अभ्यास ‘दोस्ती-16’ मालदीव में शुरू हुआ

  • भारतीय तटरक्षक बल के दो जहाज ICGS समर्थ और ICGS अभिनव भारत-श्रीलंका-मालदीव त्रिपक्षीय अभ्यास ‘दोस्ती’ के 16वें संस्करण के लिए तैयार हैं।
  • श्रीलंका ने भी भाग लेने के लिए SLNS समुद्र को भेजा।
  • ‘दोस्ती’ ड्रिल 1991 में भारत और मालदीव के तट रक्षकों द्वारा द्विपक्षीय अभ्यास के रूप में शुरू हुई थी। श्रीलंका 2012 में इसमें शामिल हुआ था।

NTPC रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड की पहली सौर परियोजना का परिचालन शुरू

  • राजस्थान के छत्तरगढ़ में NTPC रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (NTPC-REL) की पहली सौर परियोजना ने 21 फरवरी 2024 को 70 मेगावाट क्षमता का वाणिज्यिक संचालन शुरू करने की घोषणा की है। इसके साथ, NTPC समूह की स्थापित क्षमता 73,958 मेगावाट तक पहुंच गई है।
  • छत्तरगढ़ सौर परियोजना की निर्धारित पूर्ण क्षमता 150 मेगावाट है और मार्च 2024 तक चालू होने की उम्मीद है।

भोपाल के दो खिलाड़ियों ने विश्व की सबसे कठिन फ्रोजन लेक मैराथन पूरी की

  • भोपाल के भगवान सिंह और महेश खुराना ने लेह-लद्दाख में पैंगोंग फ्रोजन लेक मैराथन 2024 पूरी की।
  • 18,680 फीट की ऊँचाई पर होने वाली पैंगोंग फ्रोजन लेक मैराथन को ‘विश्व की सबसे ऊँची फ्रोजन लेक मैराथन’ के रूप में जाना जाता है।
  • मैराथन, लद्दाख के एडवेंचर स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के प्रशासन के सहयोग से आयोजित की गई।

2023 में भारत में HSBC का मुनाफा बढ़ा

  • भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया, 25% की वृद्धि के साथ HSBC का तीसरा सबसे बड़ा लाभ केंद्र बन गया, जो 2023 में $1.5 बिलियन तक पहुंच गया।
  • मुख्य लाभ चालकों में क्रेडिट हानि प्रावधानों में कमी और वैश्विक बैंकिंग और SME क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन शामिल हैं।
  • HSBC ने भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के लिए निरंतर आर्थिक विकास का अनुमान लगाया है, भारतीय प्रवासियों के लिए थोक फ्रेंचाइजी और निजी बैंकिंग में विस्तार की योजना बनाई है।

बैंगलोर हवाई अड्डे की हरित ऊर्जा पहल

  • क्लीनमैक्स और बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) ने नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन और आपूर्ति के लिए 25 साल के दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • 36 मेगावाट सौर और 9.9 मेगावाट पवन ऊर्जा संयंत्रों वाली यह परियोजना टिकाऊ ऊर्जा उपयोग और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति साझेदारी के समर्पण पर प्रकाश डालती है।
  • इससे सालाना 90 मिलियन यूनिट उत्पन्न होने की उम्मीद है।

Current Affairs 26 February 2024 Question and Answer

1. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील ‘फली एस. नरीमन’ का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

2. दिल्ली में ‘उर्दू हेरिटेज फेस्टिवल 2024’ का आयोजन 22 से 25 फरवरी तक किया जाएगा।

3. भारत और ‘ग्रीस’ देश 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार दोगुना करने पर सहमत हुए है।

4. पंजाब विश्वविद्यालय ने ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2024′ में पुरुषों के बास्केटबॉल में गोल्ड मेडल जीता है।

5. हाल ही में दिल्ली में ‘मिस वर्ल्ड पेजेंट प्रतियोगिता 2024′ शुरू हुई है।

6. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ‘डिजिटल स्वास्थ्य पर वैश्विक पहल’ (Global Initiative on Digital Health- GIDH) की शुरुआत की है।

7. जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में ‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2024′ के चौथे संस्करण का आयोजन किया गया है।

8. भारत के तेलंगाना राज्य में सबसे बड़े जनजातीय त्योहार ‘सम्मक्का-सरक्का मेदारम जथारा’ का शुभारंभ हुआ है।

9. अनुश अग्रवाल ने भारत का पहला ‘पेरिस ओलंपिक कोटा’ जीता है।

10. प्रख्यात रेडियो प्रेजेंटर ‘अमीन सयानी’ का 91 वर्ष की आयु में निधन हुआ हैं।

11. महाराष्ट्र राज्य की विधानसभा ने ‘मराठा आरक्षण’ (Maratha Reservation Bill) विधेयक पारित किया है।

12. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ‘शाहरुख खान’ को दादासाहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है।

13. बांग्लादेश में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस ‘अमर एकुशी’ मनाया गया है।

14. स्वीडिश फ़ोटोग्राफ़र ‘एलेक्स डॉसन’ ने ‘अंडरवॉटर फोटोग्राफर ऑफ द ईयर 2024’ का पुरस्कार जीता है।

15. ‘अमेरिका’ की एक प्राइवेट कंपनी ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक स्पेसक्राफ्ट लैंड किया है।

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

उम्मीद करता हूं कि इस 26 February 2024 Current Affairs in Hindi पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा एवं अगर आपको यह अच्छा लगे तो इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरूर बताएं