Share With Friends

डेली करंट अफेयर्स लगभग सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप किसी भी परीक्षा UPSC , SSC , UPPCS , RAS में किसी की तैयारी कर रही हो तो आपको रोजाना करेंट अफेयर्स जरूर पढ़ना चाहिए इस पोस्ट में हम आपके लिए 1 May 2024 Current Affairs in Hindi लेकर आए हैं ताकि आप आज के महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके 

इन प्रश्नों को आप आगामी परीक्षा के लिए जरूर तैयार कर लें और हमारे साथ रोजाना करेंट अफेयर्स निशुल्क इस वेबसाइट पर जरूर पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

1 May 2024 Current Affairs in Hindi

ISHAN पहल: सुरक्षित उड़ानों के लिए भारत के आसमान को एकीकृत करना

– भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने ISHAN (इंडियन सिंगल स्काई हार्मोनाइज्ड एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट) लॉन्च किया है।

– भारत के उड़ान सूचना क्षेत्रों (FIR) को नागपुर से प्रबंधित एक प्रणाली में एकीकृत करना।

– वर्तमान में हवाई क्षेत्र को 4 FIR और एक सब- FIR में बांटा गया है।

– इस समेकन से हवाई यातायात दक्षता, सुरक्षा और निर्बाधता में वृद्धि होने की उम्मीद है।

चीन ने पाकिस्तान हेतु निर्मित 8 हैंगर श्रेणी की पनडुब्बियों में से पहली को लॉन्च किया

– हैंगर श्रेणी की पनडुब्बियां पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी टाइप 039B युआन श्रेणी की पनडुब्बियों का एक प्रकार हैं।

– इनका विस्थापन 2,800 टन है और लंबाई 76 मीटर और चौड़ाई 8.4 मीटर है।

– अनुमानित लागत $4 बिलियन से $5 बिलियन के बीच है।

– पाकिस्तान के नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल नवीद अशरफ ने वुहान के शुआंगलिउ बेस में लॉन्च कार्यक्रम में भाग लिया।

इसरो हेलिकॉप्टर से मॉड्यूल गिराकर गगनयान पैराशूट का परीक्षण करेगा

– इंटीग्रेटेड एयर ड्रॉप टेस्ट (IADT) में चिनूक हेलीकॉप्टर लगभग 4-5 किमी की ऊंचाई से क्रू मॉड्यूल को गिराता हुआ दिखाई देगा।

– गगनयान एक चालकयुक्त कक्षीय अंतरिक्ष यान है जिसका उद्देश्य अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजना है।

– यह पृथ्वी से 300-400 किमी की ऊंचाई पर 5-7 दिनों तक निम्न-पृथ्वी- व – कक्षा में पृथ्वी का चक्कर लगाएगा।

– इसमें दो मानव रहित उड़ानें और एक मानव अंतरिक्ष उड़ान होगी।

स्कॉटलैंड के पहले मुस्लिम मंत्री हमजा यूसुफ ने इस्तीफा दिया

– स्कॉटलैंड के पहले मुस्लिम और SNP से सबसे कम उम्र के प्रथम मंत्री हमजा यूसुफ ने स्कॉटिश ग्रीन पार्टी से समर्थन खोने और अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के बाद राजनीतिक उथल-पुथल के बीच इस्तीफा दे दिया।

– यूसुफ अपने पद पर तब तक बने रहेंगे जब तक कि स्कॉटिश संसद, होलीरूड में उनके स्थान पर प्रथम मंत्री का चयन नहीं हो जाता।

– स्कॉटलैंड / राजधानी : एडिनबर्ग

– ‘मुद्रा: पाउंड स्टर्लिंग

– राष्ट्रीय पशु : यूनिकॉर्न

भारतीय नौसेना ने ‘गोला बारूद सह टॉरपीडो सह मिसाइल का शुभारंभ किया

– भारतीय नौसेना ने 11 – बार्ज परियोजना के हिस्से के रूप में छठा बार्ज, LSAM 20 (यार्ड 130) लॉन्च किया, जिसका निर्माण मैसर्स सूर्यदीप्त प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने किया, जिससे नौसेना संचालन के लिए परिवहन और रसद को बढ़ावा मिला।

– डिजाइन चरण के दौरान बार्ज का मॉडल परीक्षण नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला, विशाखापत्तनम में किया गया था।

– नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

उम्मीद करता हूं कि इस 1 May 2024 Current Affairs in Hindi पोस्ट में उपलब्ध करवाया गया स्टडी मैटेरियल आपको भविष्य में किसी ना किसी परीक्षा में जरूर काम आएगा एवं अगर आपको यह अच्छा लगे तो इस वेबसाइट के बारे में अपने दोस्तों को जरूर बताएं