Share With Friends

आज की पोस्ट में आपको General science ( Chemistry ) questions in hindi – अम्ल, क्षार एवं लवण के वन लाइनर प्रश्न हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसने आपको अम्ल क्षार एवं लवण से बनने वाले प्रश्न एवं उत्तर हम आपको उपलब्ध करा रहे है जो SSC CGL , CHSL, GD, Delhi Police , LDC अन्य परीक्षाओ में आपको काम आएंगे 

  सामान्य विज्ञान – General science questions in hindi के ऐसे प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं इसलिए यह प्रश्न भी आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

General science ( Chemistry ) questions in hindi – अम्ल क्षार एवं लवण

Q. शुद्ध जल में उपस्थित हाइड्रोजन आयन  के सांद्रण का मान कितना होता है ?

  • 10-7

Q. लिटमस किससे प्राप्त किया जाता है ?

  • लाइकेन से

Q.  स्वर्णकारों द्वारा आभूषण निर्माण की प्रक्रिया में निर्मित एक्वारेजिया इन रसायनों का मिश्रण है ?

  • नाइट्रिक अम्ल एवं हाइड्रोफ्लोरिक अम्ल 

Q. किसके द्वारा PH मान को मापा गया था ?

  • सोरेनसन

Q.  मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड का जलीय क्या विघटन कहलाता है ?

  •  मिल्क ऑफ मैग्नीशिया

Q. अम्ल एवं छार की पहचान के लिए मुख्यतः किन पदार्थों का प्रयोग किया जाता है ?

  •  लिटमस पेपर, फिनाफ्थलीन व मेथिल ऑरेंज

Q. कोका कोला में किस अमल की उपस्थिति के कारण खट्टा स्वाद होता है ?

  •  फास्फोरिक अम्ल 

Q.  घरों में सिरका कैसे बनता है ?

  •  स्टार्च के किण्वन द्वारा

Q.  मुख्य में उपस्थित लार का PH  मान सामान्यतः कितना होता है ?

  • लगभग 7.5

Q.  कौन सी गैस अग्निशामक के रूप में प्रयोग की जाती है ?

  • कार्बन डाइऑक्साइड

Q.  जल की कठोरता किन पदार्थों से दूर की जाती है ?

  •  सोडियम कार्बोनेट व कैल्शियम हाइड्रोक्साइड के द्वारा

Q.  कॉपर सल्फेट का जलीय घोल अम्लीय क्यों होता है ?

  • जल अपघटन के कारण

Q.  जिप्सम का रासायनिक नाम क्या है ?

  • कैल्शियम सल्फेट

Q.  मृदा में सर्वाधिक अम्ल मुक्त करने वाला तत्व कौन सा है ?

  • अमोनियम सल्फेट

Q.  स्वचालित वाहनों में प्रयोग होने वाली बैटरी में कौन सा अम्ल प्रयोग किया जाता है ?

  • सल्फ्यूरिक अम्ल 

Q. खाद्य पदार्थों के परिक्षरण हेतु किस रसायन का प्रयोग किया जाता है ?

  • बेंजोइक अम्ल 

Q.  दूध से दही बनाने में किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है ?

  • लैक्टिक अम्ल 

Q.  छारीय भूमि सुधारक के रूप में कौन सा रसायन कार्य करता है ?

  • कैल्शियम सल्फेट

Q. अम्लीय  विलयन का Ph मान कितना होता है ?

  • 7 से कम

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

General science ( Chemistry ) questions in hindi – अम्ल क्षार एवं लवण : ऐसे ही वन लाइनर प्रश्न हम आपके लिए अध्याय अनुसार रोजाना उपलब्ध करवाते रहेंगे इन प्रश्नों के साथ आप कम समय में अधिक तैयारी या प्रैक्टिस कर सकते हैं