General Science Chemistry mcq in Hindi आज की यह पोस्ट रसायन विज्ञान से संबंधित एक महत्वपूर्ण टॉपिक धातु , धातु कर्म एवं मिश्र धातु से संबंधित है Chemistry Class 12th Ncert question and answer in Hindi ( 9 ) | रसायन विज्ञान : धातु , धातु कर्म एवं मिश्र धातु | Chemistry class 11th ncert mcq in Hindi जिस के वस्तुनिष्ठ प्रश्न हम आपको उपलब्ध करवा रहे हैं
रसायन विज्ञान : धातु , धातु कर्म एवं मिश्र धातु के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न नीचे उपलब्ध करवा दिए गए हैं जिन्हें आप हिंदी भाषा में पढ़ सकते हैं अगर किसी प्रश्न में कोई त्रुटि हो तो नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से एडमिन को जरूर सूचित करें
Chemistry Class 12th Ncert question and answer in Hindi ( 9 ) | रसायन विज्ञान : धातु , धातु कर्म एवं मिश्र धातु
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
21. फोटोग्राफी में प्रयुक्त होने वाले रासायनिक पदार्थ हैं –
(a) बोरेक्स
(b) सोडियम थायोसल्फेट ✔️
(c) कार्बन
(d) अमोनियम मोलिब्डेट
22. भू-पर्पटी में सर्वाधिक मात्रा में पाए जाने वाले तत्वों का क्रम है –
(a) ऑक्सीजन > सिलिकॉन > आयरन
(b) कैल्शियम > ऑक्सीजन > सोडियम
(c) ऑक्सीजन सिलिकॉन एल्युमिनियम ✔️
(d) एल्युमिनियम > सिलिकॉन > हाइड्रोजन
23. टेप रिकार्डर में लेपित यौगिक है –
(a) फैरोमेग्नेटिक चूर्ण ✔️
(b) जिंक ऑक्साइड
(c) पारा
(d) नीला थोथा
24. क्विक लाइम (Quick Lime) कहते हैं –
(a) कैल्शियम कार्बोनेट
(b) कैल्शियम ऑक्साइड ✔️
(c) कैल्शियम ऑक्सीक्लोराइड
(d) एल्युमिनियम क्लोराइड
25. टाँका एक मिश्रधातु है –
(a) टिन एवं सीसा की ✔️
(b) टिन एवं ताँबे की
(c) टिन, ताँबा एवं जस्ते की
(d) टिन, सीसा तथा जस्ते की
26. सर्वाधिक क्रियाशील धातु कौन सी है ?
(a) सोडियम
(b) कैल्शियम
(c) पोटैशियम ✔️
(d) आयरन
27. निम्नलिखित में असत्य कथन चुनिए –
(a) आतिशबाजी में बेरियम (Ba) की उपस्थिति होती है।
(b) स्ट्रांशियम (Sr) उपस्थिति के कारण गहरा लाल रंग उत्पन्न होता है।
(c) लीथियम (Li) सबसे हल्की धातु तथा ऑस्मियम (Os) सबसे भारी धातु है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं ✔️
28. वायु में खुला रखने पर किस धातु की ऊपरी सतह पर हरे रंग के बेसिक कार्बोनेट की परत जम जाती है ?
(a) चाँदी
(b) जस्ता
(c) ताँबा ✔️
(d) निकेल
30. स्टील की कठोरता प्रदान के लिए मिश्रण में मिलाया जाता है ?
(a) कार्बन की मात्रा
(b) मैगनीज की मात्रा ✔️
(c) सिलिकॉन की मात्रा
(d) क्रोमियम की मात्रा
31. शल्य चिकित्सा में पट्टियों के रूप में प्रयोग किया जाता है –
(a) कैल्शियम सल्फेट ✔️
(b) एल्युमिनियम सल्फेट
(c) कैल्शियम क्लोराइड
(d) कैल्शियम फॉस्फेट
32. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अति सक्रिय अधातु है जो वायु में खुला छोड़ देने पर आग पकड़ लेती है ?
(a) फॉस्फोरस ✔️
(b) सोडियम
(c) आयोडीन
(d) ब्रोमीन
33. आशा (Metal of hope) का धातु है-
(a) लेड ✔️
(b) थोरियम
(c) प्लूटोनियम
(d) यूरेनियम
34. पीतल (Brass) में कौन कौन सी धातुएँ उपस्थित होती हैं ?
(a) ताँबा एवं लोहा
(b) ताँबा एवं एल्युमिनियम
(c) निकेल एवं जस्ता
(d) ताँबा एवं जस्ता ✔️
35. गनमेटल मिश्रित रूप है –
(a) ताँबा, टिन एवं फेरस
(b) ताँबा, टिन एवं जिंक ✔️
(c) ताँबा, फेरस एवं जिंक
(d) ताँबा एवं जिंक
36. निम्नलिखित धातुओं में से कौन कमरे के तापमान पर द्रव अवस्था में होती है ?
(a) सोडियम
(b) मरकरी ✔️
(c) पोटेशियम
(d) उपर्युक्त सभी
37. किस धातु से निर्मित मिश्रधातु को हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बों में पुर्जों के काम में लिया जाता है ?
(a) ताँबा
(b) लोहा
(c) एल्युमिनियम ✔️
(d) इनमें से कोई नहीं
38. जंगरहित लोहा बनाने में प्रयुक्त होने वाली महत्वपूर्ण धातु है –
(a) एल्युमिनियम
(b) कार्बन
(c) क्रोमियम ✔️
(d) टिन
40. निम्नलिखित में से किन तत्वों के लवणों द्वारा आतिशबाजी में रंग प्राप्त होते हैं ?
(a) जस्ता तथा सल्फर
(b) पोटैशियम तथा पारा
(c) स्ट्रांशियम तथा बेरियम ✔️
(d) क्रोमियम तथा निकल
41. इनमें में किस एक में रजत उपस्थित नहीं होता ?
(a) रूबी सिल्वर
(b) जर्मन सिल्वर ✔️
(c) हार्न सिल्वर
(d) लूनर कास्टिक
42. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया के नाम से जाना जाता है –
(a) MgCO3
(b) MgCl2
(c) Mg (OH)2 ✔️
(d) MgSO4
अंतिम शब्द :
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
करंट अफेयर्स की इन प्रश्नों को PDF Format में आप हमारे टेलीग्राम चैनल से डाउनलोड कर सकते हैं
ऐसे ही Chemistry Class 12th Ncert question and answer in Hindi ( 9 ) | रसायन विज्ञान : धातु , धातु कर्म एवं मिश्र धातु प्रश्नों के साथ निरंतर अपनी तैयारी जारी रखने के लिए आप इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे