Share With Friends

इस पोस्ट में हम आपको जीव विज्ञान Top 100 Biology Questions in Hindi ( 2 ) से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाने वाले हैं अगर आप SSC CGL, CHSL, GD, DELHI POLICE , PCS, या NEET, JEE, की तैयारी कर रहे हैं तो यह Biology questions and answers pdf आपके लिए उपयोगी है हम आपको ऐसे ही प्रश्न पार्ट वाइज उपलब्ध करवाएंगे

 General Sciece के यह प्रश्न निश्चित ही आपको आपकी आगामी परीक्षा में काम आएंगे और हम ऐसे ही आपको हजारों प्रश्न उपलब्ध करवाने वाले हैं इसलिए इन प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस जरूर करते रहे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

Top 100 Biology Questions in Hindi ( 2 ) : प्रोटीन की खोज किसने की ?

Q. कौन सा विटामिन जल में घुलनशील है ?

  •  विटामिन बी और सी 

 Q. मानव शरीर में विटामिन A किसमें भंडारित होता है ?

  • यकृत में 

Q. पेलाग्रा और स्कर्वी कौन से विटामिनों की कमी के कारण होते हैं ? 

  • विटामिन B3 और विटामिन सी

Q.  किस विटामिन को अपनी सक्रियता के लिए कोबाल्ट की आवश्यकता होती है ?

  •  विटामिन B12

Q.  भोजन में से किस के द्वारा प्रति ग्राम सर्वाधिक ऊर्जा प्राप्त होती है ?

  • वसा 

Q. स्तनधारियों में भोजन निकलते समय कौन सी संरचना  भोजन को श्वास नली में जाने से रोकती है ?

  • घाँटी ढक्कन (  एपिग्लॉटिस ) 

Q. दांत का सबसे कठोर भाग कौन सा है ?

  • इनेमल 

Q. ट्रिप्सिन का स्त्रावण किसके द्वारा होता है ?

  • अग्नाशय द्वारा

Q.  ग्लाइकोजन का संग्रह किसमे होता है ?

  • यकृत में

Q. सुक्रोज एक है ?

  • डाइसैकेराइड

Q. पित्त का मुख्य कार्य क्या है ? 

  • यह वर्षा को बचाने के लिए पायसीकृत करते हैं

Q. 1 ग्राम ग्लूकोज के ऑक्सीकरण में कितनी ऊर्जा प्राप्त होती है ?

  • 4.2 Kcal 

Q. कौन सा एक निर्माण कारी पदार्थ है ?

  • प्रोटीन 

Q. कौन सी वसा सामान्यतः तापमान पर जम जाती हैं ?

  • संतृप्त वसा 

Q. प्रोटीन की खोज किसने की थी ?

  • मुल्डर 

Q. मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली WBS है ?

  • न्यूट्रोफिल

 Q. रक्त दाब का मापन किस यंत्र द्वारा किया जाता है ?

  • स्फिग्मोमैनोमीटर 

 Q. सार्वत्रिक दाता वे सार्वत्रिक ग्राही है ?

  • O नेगेटिव, AB पॉजिटिव 

 Q. सड़क दुर्घटना में अज्ञात रुधिर वर्ग के मरीज को तुरंत रुधिर आधान की आवश्यकता है उसका डॉक्टर मित्र उसको रुधिर उपलब्ध करवाता है तो दाता का रुधिर वर्ग क्या है ?

  • रुधिर वर्ग O 

Q. रुधिर समूह के प्रति जन कहां पाए जाते हैं ?

  • RBC पर 

 Q. यदि एक पिता का रक्त वर्ग A  है और माता का O है तो बताइए कि उसके पुत्र का रक्त वर्ग कौन सा हो सकता है ?

  • O अथवा A

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

उम्मीद करता हूं इस Top 100 Biology Questions in Hindi ( 2 ) : प्रोटीन की खोज किसने की ? में उपलब्ध करवाए गए प्रश्न एवं उत्तर आपको जरूर काम आएंगे और अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ निरंतर प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी इस वेबसाइट पर विजिट करते रहें