Ras prelims test series 2023 pdf ( 4 ) | धमाकेदार प्रश्न व्याख्या सहित

Share With Friends

जैसा कि आपको पता होगा RAS Exam 2023 के लिए परीक्षा तिथि घोषित हो चुकी है और Ras Exam Date 1 october 2023 को होना प्रस्तावित है इसलिए आपके पास तैयारी के लिए बहुत कम समय शेष है इसलिए हम आपको Ras prelims test series 2023 pdf ( 4 ) उपलब्ध करवा रहे हैं इसमें आपको Ras Pre Questions Answers in Hindi व्याख्या सहित पढ़ने को मिलेंगे 

 Ras Pre Test Series 2023 in Hindi के लिए यह प्रश्न अत्यंत महत्वपूर्ण है और हम आपके लिए ऐसे ही अनेक टेस्ट सीरीज लेकर आएंगे जिसमें प्रश्न के साथ-साथ आपको उसकी संपूर्ण व्याख्या भी पढ़ने को मिलेगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

Ras prelims test series 2023 pdf ( 4 ) | धमाकेदार प्रश्न व्याख्या सहित

26. कांग्रेस के नागपुर अधिवेशन (1920) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. इसमें खिलाफत आंदोलन के समर्थन में एक प्रस्ताव पारित किया गया।

II. इसके अध्यक्ष सी. विजय राघव चारियार थे।

III. पहली बार भाषाई आधार पर प्रांतीय कांग्रेस समितियों का गठन किया गया।

IV. कांग्रेस ने संवैधानिक साधनों के बजाय शांतिपूर्ण और वैध तरीकों से स्वराज प्राप्त करने का निर्णय किया।

उपर्युक्त में कौन-सा/से कथन असत्य है/हैं?

(a) केवल II और IV

(b) केवल I और III

(c) केवल II ✔️

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

व्याख्या –

  • कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन (1920)
  • इसने खिलाफत आंदोलन के समर्थन में एक प्रस्ताव पारित किया।
  • इसके अध्यक्ष सी. विजय राघव चारियार थे।
  • पहली बार भाषाई आधार पर प्रांतीय कांग्रेस समितियों का गठन किया गया।
  • कांग्रेस ने संवैधानिक साधनों के बजाय शांतिपूर्ण और वैध तरीकों से स्वराज प्राप्त करने का फैसला किया।
  • कांग्रेस का नेतृत्व करने के लिए 15 सदस्यों की एक कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की स्थापना की गई थी।

27. निम्नलिखित में से कौनसी रचना बंकिम चंद्र चटर्जी की नहीं है ?

(a) देवी चौधरानी

(b) सीताराम

(c) आनंदमठ

(d) राजर्षि ✔️

व्याख्या –

बंकिम चंद्र चटर्जी की उल्लेखनीय रचनाएँ-

  • कपाल कुंडला (1866 ई.)
  • मृणालिनी (1869 ई.)
  • आनंदमठ (1882 ई.)
  • देवी चौधरानी (1884 ई.)
  • सीताराम (1886 ई.)
  • राजर्षि रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखी गई है।

29. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

I. एनीबेसेंट से पहले तिलक ने होमरूल लीग की शुरुआत की थी।

II. एनीबेसेंट की लीग ने महाराष्ट्र और मध्य प्रांतों पर ध्यान केंद्रित किया।

उपर्युक्त में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल I ✔️

(b) केवल II

(c) I और II दोनों

(d) न तो I और न ही II

व्याख्या –

होम रूल लीग

उद्देश्य – ब्रिटिश साम्राज्य के भीतर भारत के लिए स्वशासन प्राप्त करना।

  • अप्रैल, 1916 में बाल गंगाधर तिलक और सितंबर, 1916 में श्रीमती एनीबेसेंट द्वारा दो होम रूल लीग की स्थापना की गई।
  • तिलक की लीग ने महाराष्ट्र और मध्य प्रांतों पर ध्यान केंद्रित किया, एनीबेसेंट की लीग ने देश के बाकी हिस्सों में आंदोलन चलाया।

30. निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता भारत सरकार अधिनियम, 1919 की नहीं है ?

(a) केंद्र में द्वैध शासन।

(b) केंद्र में द्विसदनीय विधायिका।

(c) द्वैध शासन के तहत, ‘आरक्षित’ विषयों के लिए गवर्नर और उसकी कार्यपालिका ब्रिटिश संसद के प्रति उत्तरदायी थे।

(d) लोक सेवा आयोग की स्थापना का प्रावधान किया गया।

व्याख्या –

भारत सरकार अधिनियम 1919 की विशेषताएँ –

  • पहली बार द्विसदनीयता और प्रत्यक्ष चुनाव की शुरुआत की गई। इस प्रकार, भारतीय विधान परिषद् को एक विधायिका द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था।
  • प्रांतीय स्तर पर द्वैध शासन लागू किया गया। इसके अंतर्गत प्रान्तीय विषयों को – ‘स्थानांतरित ‘ और ‘आरक्षित’ विषयों में विभाजित किया गया। स्थानांतरित विषयों को विधान परिषद् के लिए जिम्मेदार मंत्रियों की सहायता से राज्यपाल द्वारा प्रशासित किया जाता था।
  • सिखों, भारतीय, ईसाई, एंग्लो-इंडियन और यूरोपीय लोगों के लिए अलग-अलग निर्वाचक मंडल का विस्तार ।
  • लोक सेवा आयोग की स्थापना।
  • आरक्षित विषय गवर्नर और उनकी कार्यकारी परिषद् द्वारा विधान परिषद् के प्रति उत्तरदायी न होकर ब्रिटिश संसद के प्रति उत्तरदायी थे।

31. निम्नलिखित में से कौन ‘बटलर समिति’ (1927) का सदस्य नहीं है ?

(a) हरकोर्ट बटलर

(b) डब्ल्यू.एस. होल्ड्सवर्थ

(c) सी.एच. फ्रांसिस ✔️

(d) एस.सी. पील

व्याख्या –

बटलर समिति (1927)

सदस्य – हरकोर्ट बटलर, डब्ल्यू.एस. होल्ड्सवर्थ और एस.सी. पील।

उद्देश्य – भारत में ब्रिटिश राज की सर्वोपरि शक्ति और रियासतों के शासकों के बीच संबंधों की जांच करना।

m

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

उम्मीद करता हूं  यह पोस्ट Ras prelims test series 2023 pdf ( 4 ) | धमाकेदार प्रश्न व्याख्या सहित आपको अच्छी लगी होगी हम आपके लिए Ras Prelims Questions and Aswers व्याख्या सहित उपलब्ध करवाएंगे ताकि आप कम समय में बेहतर तैयारी कर सकें इसलिए हम आपको ऐसे प्रश्न रोजाना इसी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाएंगे

Leave a Comment