Share With Friends

जैसा कि आपको पता होगा RAS Exam 2023 के लिए परीक्षा तिथि घोषित हो चुकी है और Ras Exam Date 1 october 2023 को होना प्रस्तावित है इसलिए आपके पास तैयारी के लिए बहुत कम समय शेष है इसलिए हम आपको Ras prelims test series 2023 pdf ( 2 ) उपलब्ध करवा रहे हैं इसमें आपको Ras Pre Questions Answers in Hindi व्याख्या सहित पढ़ने को मिलेंगे 

 Ras Pre Test Series 2023 in Hindi के लिए यह प्रश्न अत्यंत महत्वपूर्ण है और हम आपके लिए ऐसे ही अनेक टेस्ट सीरीज लेकर आएंगे जिसमें प्रश्न के साथ-साथ आपको उसकी संपूर्ण व्याख्या भी पढ़ने को मिलेगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

Ras prelims test series 2023 pdf ( 2 ) | धमाकेदार प्रश्न व्याख्या सहित

Q. बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 1929 के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?

(a) यह पहला सामाजिक सुधार मुद्दा था, जिसे भारत में महिलाओं द्वारा संगठित रूप से उठाया गया था।

(b) इसे 28 सितंबर, 1929 को पारित किया गया था।

(C) इसके अन्तर्गत लड़कियों की शादी की आयु 14 वर्ष और लड़कों की 18 वर्ष निर्धारित की गई।

(d) यह केवल हिंदुओं पर लागू था। ✔️

व्याख्या –

बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 1929 –

  • लोकप्रिय रूप से इसके प्रवर्तक राय साहिब हरविलास शारदा
  • के नाम पर शारदा अधिनियम के रूप में जाना जाता है।
  • इसे 28 सितंबर, 1929 को पारित किया गया था।
  • लड़कियों की शादी की उम्र 14 साल और लड़कों की 18 साल तय की गई।
  • यह केवल हिंदुओं पर ही नहीं, बल्कि पूरे ब्रिटिश भारत पर लागू होता था।
  • यह पहला सामाजिक सुधार मुद्दा था, जिसे भारत में संगठित महिलाओं द्वारा उठाया गया था।

Q. निम्नलिखित पत्रिका/समाचार पत्रों पर विचार कीजिए-

I. इंडियन सोशियोलोजिस्ट

II. वंदे मातरम्

III. तलवार

IV. गदर

उपरोक्त में से कौन से समाचार पत्र पत्रिका विदेश प्रकाशित किये गये थे ?

(a) केवल I और IV

(b) केवल II और III

(c) केवल I III और IV

(d) उपरोक्त सभी ✔️

Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

(a) वुड्स डिस्पैच (1854 ई.) ने अधोगामी निस्पन्दन सिद्धान्त के वैज्ञानिक कार्यान्वयन के लिए सुझाव दिया।

(b) सन् 1882 का भारतीय शिक्षा आयोग, जिसे आमतौर पर ‘हंटर कमीशन’ के रूप में जाना जाता है, को स्कूल और विश्वविद्यालय शिक्षा के संबंध में सिफारिशें करने के लिए नियुक्त किया गया था।

उपर्युक्त में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल I

(b) केवल II

(c) I और II दोनों

(d) न तो I. न ही II ✔️

व्याख्या –

वुड्स डिस्पैच (1854 ई.) –

  • इसे भारत में अंग्रेजी शिक्षा का ‘मैग्नाकार्टा’ कहा जाता है।
  • इसने ‘अधोगामी निस्यन्दन सिद्धान्त’ को खारिज कर दिया और जन शिक्षा, महिला शिक्षा और स्थानीय भाषाओं में सुधार पर जोर दिया।
  • हंटर कमीशन (1882 ई.)-
  • भारतीय शिक्षा आयोग (हंटर कमीशन) की नियुक्ति लॉर्ड रिपन ने की थी।
  • प्राथमिक शिक्षा के संबंध में आवश्यक अनुशंसा करना इसकी जाँच का मुख्य उद्देश्य था।

Q. निम्नलिखित में से ‘स्थाविरवादिन’ सम्प्रदाय का संबंध है-

(a) बौद्ध धर्म ✔️

(b) जैन धर्म

(c) वैष्णववाद

(d) शेववाद

व्याख्या –

स्थाविरवादिन –

  • द्वितीय बौद्ध संगीति – इसका आयोजन वैशाली में हुआ था। (लगभग 383 ई.पू.)
  • इसकी अध्यक्षता सबकमीर (सर्वकामनी) ने की थी।
  • इसके परिणामस्वरूप बौद्ध संघ का रूढ़िवादी स्थाविरवादिन (थेरवाद) और अपरंपरागत महासांधिकों में विभाजन हुआ।

Q जैन धर्म के प्रारंभिक इतिहास के अमूल्य स्रोत ‘कल्पसूत्र’ के लेखक कौन हैं?

(a) स्थूलबाडु

(b) भद्रबाहु ✔️

(c) संभूतिविजय

(d) मक्खल्लिपुत्र गोशाल

व्याख्या – 

  • जैन कल्पसूत्र भद्रबाहु द्वारा लिखा गया था, जो चंद्रगुप्त मौर्य के समकालीन थे।
  • इसमें जैन तीर्थंकरों की जीवनी शामिल है।
  • इसमें तपस्वियों या जैन मुनियों के लिए नियम भी शामिल हैं।

Q. लॉर्ड डफरिन द्वारा नियुक्त ‘एचिसन कमीशन’ (1886) का संबंध था

(a) सिविल सेवा से ✔️

(b) शिक्षा सुधार से

(c) अकाल सुधार से

(d) न्यायिक सुधार से

व्याख्या –

  • सन् 1886 में गवर्नर जनरल लॉर्ड डफरिन ने सिविल सेवाओं में
  • बदलाव की सिफारिश करने के लिए एचिसन आयोग की स्थापना की।
  • आयोग की सिफारिशें-
  • तीन स्तरीय वर्गीकरण, प्रांतीय और अधीनस्थ सिविल सेवा सिविल सेवाओं में प्रवेश के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए।
  • इंग्लैंड और भारत में एक साथ आईसीएस प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करने के विचार को खारिज कर दिया गया।

Q. शिक्षा की वर्धा योजना’ (1937) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

I. पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए महात्मा गाँधी की अध्यक्षता में एक समिति नियुक्त की गई थी।

II. स्वतंत्रता के बाद इस योजना को प्रारंभिक स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षा के पैटर्न के रूप में संघ और राज्य सरकार दोनों द्वारा स्वीकार किया गया था।

उपर्युक्त में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल I

(b) केवल II ✔️

(c) I और II दोनों 

(d) न तो I और न ही II

व्याख्या –

बुनियादी शिक्षा की वर्धा योजना (1937)

  • इस योजना को महात्मा गाँधी ने वर्ष 1937 में अपने साप्ताहिक पत्र हरिजन में लेखों की श्रृंखला में आगे बढ़ाया।
  • 20-22 अक्टूबर, 1937 को वर्धा में राष्ट्रीय शिक्षा पर सम्मेलन आयोजित किया गया था।
  • पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए डॉ. जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में एक समिति नियुक्त की गई थी।
  • स्वतंत्रता के बाद, इस योजना को प्रारंभिक स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षा के पैटर्न के रूप में संघ और राज्य सरकार दोनों द्वारा स्वीकार किया गया था।

Q. ‘जस्टिस पार्टी के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

I. यह शिक्षा प्रशासन और राजनीति में ब्राह्मणवादी प्रभुत्व के खिलाफ एक जातिय आंदोलन था।

II. इसने सरकारी नौकरियों तथा विधायिकाओं में अधिक प्रतिनिधित्व की आशा में अंग्रेजों का समर्थन किया।

उपर्युक्त में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल I

(b) केवल II

(c) I और II दोनों ✔️

(d) न तो I और न ही II

व्याख्या –

न्याय आंदोलन

  • यह आंदोलन सन् 1915-16 के आसपास सीएन मुदालियार टी.एम. नायर और पी. त्यागराज चेट्टी द्वारा मद्रास में प्रारम्भ किया गया।
  • यह शिक्षा, सरकारी सेवा और राजनीति में ब्राह्मणवादी प्रभुत्व के खिलाफ एक जातिय आंदोलन था।
  • इसने सरकारी नौकरी पाने और नई विधानसभाओं में अधिक प्रतिनिधित्व की उम्मीद में अंग्रेजों के प्रति वफादारी दिखाई।

20. 19वीं सदी में ब्रिटिश शासन का आर्थिक क्षेत्र पर पड़ने वाले प्रभावों में शामिल नहीं है.

(a) भारत के विदेशी व्यापार का विस्तार |

(b) शहरी हस्तशिल्प की गिरावट

(c) व्यावसायिक खेती में बिचौलियों की कमी ✔️

(d) नए प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना।

व्याख्या –

ब्रिटिश शासन का आर्थिक क्षेत्र पर प्रभाव –

  • भारत के विदेशी व्यापार का तेजी से विस्तार
  • शहरी हस्तशिल्प की गिरावट
  • कृषि का व्यावसायीकरण
  • व्यावसायिक खेती (नकद फसलों के संग्रह और विपणन में) में बिचौलियों वर्ग का उदय
  • नए प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना, जैसे कपास जिनिंग, जूट
  • प्रेस चावल पॉलिश करने के लिए मिल चमड़ा उद्योग का कारखाना आदि।
  • पारंपरिक आत्मनिर्भर ग्रामीण अर्थव्यवस्था का टूटना।

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

उम्मीद करता हूं  यह पोस्ट Ras prelims test series 2023 pdf ( 2 ) | धमाकेदार प्रश्न व्याख्या सहित आपको अच्छी लगी होगी हम आपके लिए Ras Prelims Questions and Aswers व्याख्या सहित उपलब्ध करवाएंगे ताकि आप कम समय में बेहतर तैयारी कर सकें इसलिए हम आपको ऐसे प्रश्न रोजाना इसी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाएंगे