Indian polity question answer in hindi ( 8 ) मूल अधिकार ( Fundamental rights )

Share With Friends

इस पोस्ट में हम आपके लिए Indian polity question answer in hindi ( 8 ) मूल अधिकार से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं अगर आपके सिलेबस में भारतीय अर्थव्यवस्था ( Indian Polity ) विषय आपको पढ़ने को मिलता है तो आप Indian polity most questions and answer के माध्यम से प्रैक्टिस कर सकते हैं यह प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है एवं बहुत बार परीक्षा में पूछे भी जा चुके हैं

 मूल अधिकार ( Fundamental rights ) से संबंधित यह प्रश्न एवं उत्तर NCERT पर आधारित है इसलिए इन प्रश्नों को आप एक बार जरूर पढ़ ले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

Indian polity question answer in hindi ( 8 ) मूल अधिकार

प्रश्न. भारतीय संविधान के किस भाग के अंतर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं ?

  • भाग-3 (अनु. 12 से 35 )

प्रश्न. संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति किसे प्रदान की गई है ?

  • सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को

भारतीय संविधान का अनुच्छेद-13 संवैधानिक प्रावधानों को संसद तथा राज्य विधान मण्डलों द्वारा बनाए गए नियमों कानूनों पर प्राथमिकता प्रदान करता है।

प्रश्न. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-13 का मुख्य उद्देश्य किसके सन्दर्भ में संविधान की सर्वोच्चता सुनिश्चित करना है ?

  • मौलिक अधिकारों के

प्रश्न. भारतीय संविधान में समानता के अधिकार का विस्तार किन अनुच्छेदों में है ?

  • अनुच्छेद-14 से 18 तक

प्रश्न. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद विधि के समक्ष समता के अधिकार (Right to Equality) से सम्बंधित है ? 

  • अनुच्छेद-14

जन्म, लिंग, मूलवंश, जाति, धर्म आदि के आधार पर विभेद का प्रतिषेध (अनुच्छेद 15) एक मूल अधिकार है, जिसे समानता के अधिकार के अधीन वर्गीकृत किया गया है।

प्रश्न. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त समाजवाद शब्द को किस अनुच्छेदों के साथ समग्रता में रख कर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समान कार्य के लिए समान वेतन का मौलिक अधिकार प्रदान किया गया है ?

  • अनुच्छेद 14 तथा 16

प्रश्न. भारतीय संविधान के अनुच्छेदों में से कौन सा एक लोक नियोजन के विषय में भारत के सभी नागरिकों को अवसर की समानता की गारण्टी प्रदान करता है ?

  • अनुच्छेद 16 (1) और 16 (2)

प्रश्न. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत यह प्रावधान किया गया है कि, किसी अपराध के अभियुक्त को स्वयं अपने विरुद्ध गवाह बनने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता ?

  • अनुच्छेद-20 (C) में

प्रश्न. संविधान का कौन सा अनुच्छेद दोषसिद्धि के संबंध में अभियुक्तों को दोहरे दंड एवं स्व-अभिशासन से संरक्षण प्रदान करता है ?

  • अनुच्छेद-20

प्रश्न. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद व्यक्ति की विदेश यात्रा के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है ?

  • अनुच्छेद 21

प्रश्न. मौलिक अधिकारों के अन्तर्गत कौन सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण के विरुद्ध प्रावधान से सम्बंधित है ? 

  • अनुच्छेद 24

भारतीय संविधान के अनुच्छेद-25 में प्रयुक्त हिन्दू शब्द में बौद्ध, जैन और सिक्ख धर्म सम्मिलित हैं।

भारतीय संविधान का अनुच्छेद 30 (1), अल्पसंख्यकों को अपनी रुचि के शिक्षण संस्थाओं को स्थापित एवं संचालित करने के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है।

प्रश्न. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के अंतर्गत कौन से अधिकार प्रवर्तित किए जा सकते हैं ?

  • मौलिक अधिकार

प्रश्न. मौलिक अधिकारों का संरक्षक (Custodian) कौन है ?

  • न्यायपालिका (Judiciary)

प्रश्न. डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने मौलिक अधिकारों में से किसे संविधान का हृदय एवं आत्मा कहा है ?

  • संवैधानिक उपचारों का अधिकार (Right to Constitutional Remedies) (अनुच्छेद 32)

प्रश्न. व्यक्तिगत स्वतंत्रता (Personal Freedom) के अधिकार के लिए कौन सी याचिका (Writ) दायर की जा सकती है ?

  • बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeas Corpus)

प्रश्न. संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन का अधिकार किस वाद में निर्णय के आधार पर प्राप्त हुआ ?

  • केशवानंद भारती बनाम केरल वाद (1973 ई.)

प्रश्न. संपत्ति के मौलिक अधिकार को किस संविधान संशोधन के द्वारा मौलिक अधिकारों की श्रेणी से हटा कर केवल वैधानिक अधिकार बनाया गया ?

  • 44वें संशोधन, 1978 द्वारा

प्रश्न. वर्तमान समय में भारतीय संविधान के अंतर्गत संपत्ति का अधिकार (Right to Property) किस प्रकार की अधिकार है ?

  • वैधानिक अधिकार

सूचना का अधिकार (Right to Information) एक विधिक आधिकार है जो सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के माध्यम से प्रदान किया गया है।

प्रश्न. आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (Economically Weaker Section -EWS) को आरक्षण प्रदान करने के लिए संविधान में कौन से अनुच्छेद किया गया है ? 

  • अनुच्छेद 15 (6) तथा 16 (6)

प्रश्न. 6- 14 वर्ष की आयु के बच्चों को प्रदत्त शिक्षा का अधिकार किस प्रकार का अधिकार है ?

  • मूल अधिकार (अनु. 300A)

भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त संवैधानिक उपचारों का अधिकार गैर-नागरिकों को भी उपलब्ध हैं।

प्रश्न. कौन सा मूल अधिकार राष्ट्रीय आपातकाल [National Emergency (अनुच्छेद-352)] में भी समाप्त या सीमित नहीं किया जा सकता है ? 

  • व्यक्तिगत स्वतंत्रता तथा जीवन का अधिकार

प्रश्न. बंधुआ मजदूर (उन्मूलन) अधिनियम (Bonded Labour (Abolition), Act] संसद द्वारा किस वर्ष पारित किया गया था ?

  • वर्ष 1976 में

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

भारतीय अर्थव्यवस्था के सभी प्रश्न हम आपको ऐसे ही टॉपिक अनुसार उपलब्ध करवाएंगे ताकि आप प्रत्येक अध्याय को पढ़ने के बाद उन से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके उम्मीद करता हूं यह Indian polity question answer in hindi ( 8 ) मूल अधिकार ( Fundamental rights ) पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी एवं भविष्य में होने वाले एग्जाम में काम आएगी

Leave a Comment