Share With Friends

जब भी आप भारतीय राजव्यवस्था विषय को पढ़ेंगे तो उसमें आपको नीति आयोग के बारे में भी पढ़ने को मिलेगा इस पोस्ट में हम आपको भारतीय राजव्यवस्था ( Indian Polity ) : नीति आयोग के नोट्स हिंदी में उपलब्ध करवा रहे हैं क्योंकि यह टॉपिक सिविल सर्विस परीक्षा के लिए एवं अन्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है और यहां से बहुत बार प्रश्न परीक्षा में भी पूछे जा चुके हैं

हम आपको नीति आयोग के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं ताकि इस टॉपिक को आप अच्छे से क्लियर कर सके एवं आगामी परीक्षा के लिए तैयार कर सकें

Join whatsapp Group

भारतीय राजव्यवस्था ( Indian Polity ) : नीति आयोग के नोट्स

भारतप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने15 अगस्त, 2014को लाल किले से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में योजना आयोग के स्थान पर एक नई संस्था को लाने की घोषणा की।

·स्थापना – 01 जनवरी, 2015को मंत्रीमण्डल के प्रस्ताव के तहत एक नई संस्था जिसे‘राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान’ (National Institution for Transforming India – NITI)’नाम दिया गया।

· इसे‘नीति आयोग’भी कहते है।

· प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में यह आयोग सरकार के‘थिंक टैंक’के रूप में कार्य करता है।

· यह आयोग केन्द्र सरकार के साथ-साथ राज्यों के लिए भीनीति-निर्माणकी भूमिका निभाता है।

· यह आयोग केन्द्र सरकार व राज्य सरकारों को, ऐसे मुद्दे जो राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के होते हैं, उनमेंसलाहदेने का कार्य करता है।

नीति आयोग का स्वरूप

I. अध्यक्ष –भारत का प्रधानमंत्री।

II. मुख्य कार्यकारी अधिकारी –प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त

III. गवर्निंग काउंसिल –सभी राज्यों के मुख्यमंत्री व संघ राज्य क्षेत्रों के उप-राज्यपाल।

IV. उपाध्यक्ष –प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त।

V. पूर्णकालिक सदस्य –प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त।

VI. पदेन सदस्य –केन्द्रीय मंत्रिपरिषद् से।

VII. विशेष आमंत्रित सदस्य –प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त।

नोट :-नीति आयोग के–

1. प्रथम अध्यक्ष –नरेन्द्र मोदी

2. प्रथम उपाध्यक्ष –अरविंद पनगढ़िया

3. प्रथम मुख्य कार्यकारी अधिकारी –सिन्धु श्री खुल्लर।

·नीति आयोग शासी परिषद कीआठवीं बैठकदिनांक27.05.2023को हुई।

थीम–विकसित भारत@ 2047: टीम इंडिया की भूमिका।

· राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से आयोग के साथ काम करने का आग्रह किया गया ताकि देश“अमृत काल”के अपने दृष्टिकोण को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ सके।

· “श्री अन्न”को बढ़ावा देने के लिये राज्यों और केंद्र के बीच सहयोग पर बल दिया।

· “अमृत सरोवर”कार्यक्रम के माध्यम से जल संरक्षण की दिशा में काम करने की आवश्यकता पर भी विचार-विमर्श किया।

· प्रमुख सूचकांक–

– SDG इंडिया इंडेक्स

– समग्र जल प्रबंधन सूचकांक

– अटल नवाचार मिशन

– SATH प्रोजेक्ट

– आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम

– स्कूल शिक्षा गुणवत्ता सूचकांक

– ज़िला अस्पताल सूचकांक

– स्वास्थ्य सूचकांक

– कृषि विपणन और किसान हितैषी सुधार सूचकांक

– भारत नवाचार सूचकांक

– वुमन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया अवार्ड्स

– सुशासन सूचकांक

· वर्तमान अध्यक्ष –श्री नरेन्द्र मोदी

· वर्तमान उपाध्यक्ष –श्री सुमन बेरी

· वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी –बी. वी. आर. सुब्रह्मण्यम

Download complete notes PDF…..

Download PDF

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

हम आपके लिए भारतीय राजव्यवस्था ( Indian Polity ) : नीति आयोग के नोट्स ऐसे ही टॉपिक वाइज Notes उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप हम से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें