Share With Friends

भारतीय राजव्यवस्था अर्थात Indian Polity कि अगर हम बात करें तो यह विषय सिविल सेवा ( UPSC , State PCS ) परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसके लिए अधिकतर विद्यार्थी Indian Polity M Laxmikanth Book 7th Edition PDF in Hindi पढ़ने का सुझाव देते हैं पढ़ने के साथ-साथ अगर प्रत्येक टॉपिक से बनने वाले प्रश्नों की भी प्रैक्टिस कर ली जाए तो वह टॉपिक आपको अच्छे से क्लियर हो जाएगा इसलिए इस पोस्ट में हम आपको Indian Polity MCQ ( 4 ) संविधान निर्माण से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं

संविधान निर्माण टॉपिक से बनने वाले सभी प्रश्नों को हमें उत्तर एवं व्याख्या सहित आपको नीचे उपलब्ध करवाया है इसलिए इन प्रश्नों के साथ भी एक बार अच्छे से जरूर प्रैक्टिस कर लेना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Join whatsapp Group

Indian Polity MCQ ( 3 ) संविधान निर्माण से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

Indian Polity MCQ ( 4 ) संविधान निर्माण से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

प्रश्न. 1946 के चुनाव के पश्चात मुस्लिम लीग ने किस प्रांत में अपनी सरकार बनाई ?

उत्तर – बंगाल

  • 1946 के चुनाव में बंगाल की 119 मुस्लिम सीटों में से 113 सीट मुस्लिम लीग ने जीत कर अपनी सरकार बनाई थी

प्रश्न. कौन संविधान सभा की महिला सदस्य नहीं थी ?

उत्तर – नजमा हेपतुल्ला 

प्रश्न. कौन सी महिला, भारत की संविधान सभा में देशी रियासतों की महिला प्रतिनिधि थी ?

उत्तर – एनी मस्करीन 

प्रश्न. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी ?

उत्तर – 9 दिसंबर 1946

  • संविधान सभा की प्रथम बैठक 9 दिसंबर 1946 को सबसे वयोवृद्ध सदस्य सच्चिदानंद सिन्हा की अध्यक्षता में नई दिल्ली स्थित कौंसिल चेंबर के पुस्तकालय भवन में हुई मुस्लिम लीग ने इसका बहिष्कार किया

प्रश्न. संविधान सभा के स्थाई सभापति कौन थे ?

उत्तर – डॉ राजेंद्र प्रसाद

  • 11 दिसंबर 1946 को डॉ राजेंद्र प्रसाद को संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष चुना गया

प्रश्न. संविधान सभा में उद्देश्य प्रस्ताव किसने पेश किया था ?

उत्तर – जवाहरलाल नेहरू ने

  • 13 दिसंबर 1946 को पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा पेश किए गए उद्देश्य प्रस्ताव के साथ संविधान सभा की कार्यवाही प्रारंभ हुई

प्रश्न. संविधान सभा की प्रारूप समिति का अध्यक्ष कौन था ?

उत्तर – डॉक्टर भीमराव अंबेडकर

  • भारतीय संविधान का संवैधानिक सलाहकार बी एन राव को नियुक्त किया गया बी एन राव द्वारा तैयार किए गए संविधान के प्रारूप पर विचार विमर्श करने के लिए संविधान सभा द्वारा 29 अगस्त 1947 को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में प्रारूप समिति का गठन किया गया

प्रश्न. भारत की संविधान सभा की प्रारूप समिति का गठन कब हुआ ?

उत्तर – 29 अगस्त 1947

प्रश्न. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को 29 अगस्त 1946 को पदभार सोपा गया ?

उत्तर – संविधान प्रारूप समिति का अध्यक्ष

प्रश्न. संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को अंगीकृत एवं अधिनियमित किया गया ?

उत्तर – 26 नवंबर 1949

  • संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 ई को संविधान को अंगीकृत , अधिनियमित और आत्मार्पित  किया गया भारत के संविधान का कुछ भाग 26 नवंबर 1949 को और शेष 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ इसी दिन भारत को गणतंत्र घोषित कर प्रथम गणतंत्र दिवस मनाया गया

प्रश्न. भारत में गणतंत्र कब बना ?

उत्तर – 26 जनवरी 1950

प्रश्न. 9 दिसंबर 1946 को पहली बैठक से भारत की संविधान सभा कितने समय तक अस्तित्व में रही ?

उत्तर – तीन वर्ष एक माह 16 दिन

प्रश्न. भारतीय संविधान की संघीय शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थे ?

उत्तर – पंडित जवाहरलाल नेहरू

  • भारतीय संविधान सभा की संघीय शक्ति समिति के अध्यक्ष पंडित जवाहरलाल नेहरू थे वह संविधान सभा की संघीय संविधान संबंधी समिति तथा राज्य समिति के भी अध्यक्ष थे 

प्रश्न. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत सरकार ने निजाम के हैदराबाद राज्य को किस कार्यवाही द्वारा अधिकार में लिया था ?

उत्तर – पुलिस कार्यवाही द्वारा

  • भारत सरकार द्वारा निजाम के हैदराबाद राज्य का पुलिस कार्यवाही के तहत नवंबर 1948 में भारत संघ में विलय किया गया था जिसे आर्मी ने ‘ऑपरेशन पोलो’ तथा देश के कुछ हिस्सों में ‘ऑपरेशन कैटरपिलर’ तथा सरदार पटेल ने ‘पुलिस एक्शन’ कहा

प्रश्न. हैदराबाद रियासत का भारतीय संघ में किस माह एवं वर्ष में विलय हुआ ?

उत्तर – नवंबर 1948

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

हम आपके लिए Indian Polity MCQ ( 4 ) संविधान निर्माण से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर ऐसे ही टॉपिक वाइज प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवाते हैं ताकि किसी अध्याय को पढ़ने के साथ-साथ आप उस से बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सके