इस पोस्ट में हम Indian Economy Notes Pdf – गरीबी एवं बेरोजगारी से संबंधित क्लासरूम नोट्स निशुल्क लेकर आए हैं जिसमें आपको Garibi aur Berojgari के संबंध में संपूर्ण जानकारी विस्तृत रूप से पढ़ने को मिलेगी यह भारतीय अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है एवं यूपीएससी परीक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है
इसलिए गरीबी एवं बेरोजगारी के संबंध में विस्तार से पढ़ने के लिए आप इन नोटिस को जरूर डाउनलोड करें एवं हम आपको ऐसे ही नोट्स टॉपिक अनुसार इसी वेबसाइट पर निशुल्क उपलब्ध करवाते है
Indian Economy Notes Pdf – गरीबी एवं बेरोजगारी
· गरीबी/निर्धनता से आशय जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं (भोजन, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य) से वंचित व्यक्ति गरीब तथा ऐसी अवस्था को गरीबी कहा जाता है। विकासशील (भारत) देशों के संबंध में पहला वैश्विक गरीबी अनुमान वर्ल्ड डवलपमेंट रिपोर्ट वर्ष-1990 में मिलता है।
गरीबी के प्रकार ( Types of Poverty )
1. सापेक्ष गरीबी/निर्धनता :- विकसित देशों में आय के असमान वितरण के कारण समाज का एक वर्ग, आय या उपभोग के स्तर की दृष्टि से संपूर्ण समाज या अर्थव्यवस्था के औसत आय या उपभोग से नीचे है तो उसे सापेक्ष गरीबी कहते हैं।
· इसके अंतर्गत जनसंख्या के निचले 5% से 10% आय समूह की तुलना ऊपरी 5% से 10% आय समूह के साथ की जाती है।
मापन :- सापेक्ष गरीबी मापने के संबंध में दो विधियाँ प्रयोग में आती हैं-
लारेंज वक्र व गिनी गुणांक (Gini Coefficient) – लारेंज वक्र को वर्ष 1905 में मैक्स ओ लारेंज (Max O. Lorenz) ने विकसित किया जबकि गिनी गुणांक को वर्ष 1912 में इटैलियन सांख्यिक कोरेडो गिनी (Corrado Gini) ने विकसित किया।
2. निरपेक्ष गरीबी :- वर्ष 1978 में योजना आयोग ने ग्रामीण क्षेत्रों में 2400 कैलोरी प्रतिदिन तथा शहरी क्षेत्र में 2100 कैलोरी प्रतिदिन की मात्रा निश्चित की। इससे कम दैनिक उपभोग व्यय होने पर उसे हम गरीब कहेंगे तथा इस रेखा को गरीबी रेखा कहते हैं। निरपेक्ष गरीबी प्राय: विकासशील देशों में पाई जाती है।
बेरोजगारी के कारण ( Because of Unemployment )
- रोजगार विहीन संवृद्धि सेवा
- अनुपयोगी उत्पादन प्रक्रिया
- अनुपयोगी शिक्षा व्यवस्था
- जनसंख्या वृद्धि – संसाधनों पर बढ़ता दबाव
- रोजगार हेतु कृषि पर निर्भरता, निम्न उत्पादकता, छुपी बेरोजगारी।
- कौशल व प्रशिक्षण सुविधा (Skill India) का अभाव।
बेरोजगारी दूर करने के उपाय–
- जनसंख्या पर नियंत्रण
- कृषि का विकास एवं प्रोत्साहन
- शिक्षा प्रणाली में सुधार
- नई–नई तकनीकी का प्रयोग
- लघु एवं कुटीर उद्योगों का विस्तार
- विशेष रोजगार कार्यक्रम
यह कंपलीट नोट्स नहीं है कंपलीट नोट्स के लिए आप नीचे दिए गए लिंक से PDF डाउनलोड करके पढ़ें
Download Complete PDF
Click & Download Pdfअगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द
उम्मीद करते हैं इस पोस्ट में Indian Economy Notes Pdf – गरीबी एवं बेरोजगारी नोट्स आपको आपकी परीक्षा के लिए काम आएंगे आप इन्हें पीएफ के रूप में भी डाउनलोड कर सकते हैं एवं ऐसे ही टॉपिक अनुसार अन्य नोटिस के लिए इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे हम आपको निशुल्क नोट्स उपलब्ध करवाते हैं