इस पोस्ट में हम आपको Bharat ki panchvarshiya yojana के बारे में शॉर्ट नोट्स उपलब्ध करवा रहे हैं यहां से परीक्षा में काफी बार प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए इन नोट्स को अच्छे से जरूर रट ले एसे शॉर्ट नोट्स आपको कहीं भी नहीं देखने को मिलेंगे
भारत की पंचवर्षीय योजना ( 5 year plan upsc ) की नोट्स हमने नीचे उपलब्ध करवा दिए हैं जिसे आप केवल हिंदी भाषा में पढ़ सकते हैं पंचवर्षीय योजना भारतीय अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है
Bharat ki panchvarshiya yojana : भारत की पंचवर्षीय योजना
प्रथम पंचवर्षीय योजना (1951–1956)
● डोमर मॉडल पर आधारित
● सामुदायिक विकास कार्यक्रम (1952) तथा राष्ट्रीय प्रसार सेवा योजना भी शुरू हुई।
द्वितीय पंचवर्षीय योजना (1956–1961)
● महालनोबिस मॉडल पर आधारित
तृतीय पंचवर्षीय योजना (1961–1966)
● जे. सैंडी के डिमान्सट्रेशन प्लैनिंग मॉडल पर आधारित
चौथी पंचवर्षीय योजना (1969–74)
● अशोक रूद्रा तथा एस. एस. मन्ने द्वारा तैयार ओपने कन्सिसटेन्सी मॉडल पर आधारित जो लियोंटिफ के आगत-निर्गत मॉडल पर आधारित थी।
पाँचवीं पंचवर्षीय योजना (1974–79)
● आगत-निर्गत मॉडल पर आधारित गुनार मिर्डल द्वारा प्रतिपादित अनवरत योजना को डी. टी. लकड़ावा (उपाध्यक्ष योजना आयोग) द्वारा भारत में प्रयोग करने की अवधारणा विकसित की गई।
● लक्ष्य:– गरीबी उन्मूलन एवं आत्मनिर्भरता की प्राप्ति को मुख्य प्राथमिकता जिसे पहली बार अपनाया गया। इसमें गरीबी हटाओं का नारा दिया गया था।
छठीं पंचवर्षीय योजना (1980–85)
● आगत–निर्गत मॉडल पर आधारित।
● 1978–83 जनता पार्टी द्वारा प्रारूपित छठीं योजना आवर्ती (रोलिंग) योजना पर आधारित।
● 1980–85 कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रारूपित छठीं योजना।
● IRDP, NREP, TRYSEM, DWACRA, RLEGP छठीं योजना में चलाए गए कार्यक्रम।
सातवीं पंचवर्षीय योजना (1985–1990)
● पहली बार दीर्घकालीन विकास रणनीति पर बल देते हुए उदारीकरण को प्राथमिकता।
● मजदूरी वस्तु मॉडल पर आधारित
● रोजगार सृजन तथा उत्पादकता वृद्धि पर बल।
आठवीं पंचवर्षीय योजना (1992–1997)
● जॉन डब्ल्यू मूलर मॉडल पर आधारित, लक्षित वृद्धि दर 5.6% के स्थान पर 6.68% की वास्तविक वृद्धि दर हुई।
● ‘मानव विकास’ को सर्वोपरि लक्ष्य के रूप में लिया गया।
● प्राथमिक शिक्षा सार्वभौमिकरण तथा 15 से 35 वर्ष आयु समूह में निरक्षकता उन्मूलन पर बल।
नवीं पंचवर्षीय योजना (1997–2002)–
● आगत-निर्गत मॉडल पर आधारित
● मानव विकास मुख्य मुद्दा
● सामाजिक न्याय तथा समता के साथ आर्थिक विकास की नीति अपनाई गई।
● निर्देशात्मक योजना (Indicative planning) पर आधारित।
दसवीं पंचवर्षीय योजना (2002–2007)
● अधिक व्यापक आगत-निर्गत मॉडल पर आधारित।
● 8% आर्थिक वृद्धि दर के लक्ष्य वाली महत्त्वाकांक्षी योजना।
● सर्वाधिक बल कृषि पर।
● सर्वाधिक संसाधन आबंटन (व्यय) ऊर्जा पर।
ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना (2007–2012)
● लक्षित विकास दर 9% वार्षिक प्राप्त दर 7.8 रही।
बाहरवीं पंचवर्षीय योजना (2012–2017)
● तीव्र, अधिक, समावेशी एवं सतत वृद्धि।
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
Bharat ki panchvarshiya yojana : भारत की पंचवर्षीय योजना – उम्मीद करते हैं यह नोट्स पढ़ने के बाद यह टॉपिक आपको अच्छे से क्लियर हो जाएगा जिसमें हमने भारत की पंचवर्षीय योजनाएं 1 से 12 तक आपको उपलब्ध करवाई है हम आपके लिए ऐसे ही नोट्स इस वेबसाइट पर नि शुल्क लेकर आती है
Mission upsc ke sbhi note best hai yha aarthik rup se kamjor student ke liye apne lakshya ko lane ka mulya sadhana hai