Share With Friends

आपने बहुत बार पेपर में एशियन गेम्स के प्रश्न जरूर देखे होंगे आज हम आपको asian games Question in Hindi उपलब्ध करवा रहे हैं ताकि आगामी किसी भी परीक्षा में अगर प्रश्न पूछा जाता है तो आपका कोई भी प्रश्न गलत ना हो इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से जरूर याद कर ले

Asian Games 2023 Questions के अलावा अन्य खेलों से संबंधित प्रश्न भी हमने आपको इसी वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए हैं आप एक बार उन्हें भी अच्छे से पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Join whatsapp Group

Common wealth Games Important Question and Answer in Hindi : राष्ट्रमंडल खेल

asian games Question in Hindi

प्रश्न. प्रथम एशियाई खेलों का आयोजन कहाँ किया गया था ?

  • नई दिल्ली (1951) में

प्रश्न. एशियाई खेलों का प्रतीक चिन्ह क्या है ?

  • चमकता हुआ सूरज (सदैव आगे की ओर)

18वें एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल का नेतृत्व ध्वज वाहक नीरज चोपड़ा (भाला फेंक) ने किया तथा समापन अवसर पर भारतीय दल का नेतृत्व ध्वज वाहक रानी रामपाल (महिला हॉकी टीम की कप्तान) ने किया।

प्रश्न. 18वें एशियाई खेलों का आयोजन (18 अगस्त-2 सितम्बर) कहाँ किया गया ? 

  • जकार्ता (इण्डोनेशिया) एवं पालेमबांग

प्रश्न. 18वें एशियाई खेलों का शुभंकर क्या है ?

  • भिन-भिन (स्वर्ण चिड़िया), काका (एक सींग वाला गैंडा) व अतुंग (एक हिरण) ।

प्रश्न. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला पहलवान कौन है ?

  • विनेश फोगाट

प्रश्न. 2018 के एशियाई खेलों में किस खेल में पहली बार वीडियो रेफरल प्रणाली का प्रयोग किया गया ? 

  • हॉकी (Hockey)

18वें एशियाई खेलों में चीन को प्रथम स्थान (132 स्वर्ण, 92 रजत, 65 कांस्य) तथा भारत को 8वाँ स्थान (15 स्वर्ण, 24 रजत, 20 कांस्य) प्राप्त हुआ।

वर्ष 2022 में प्रस्तावित 19वें एशियाई खेलों का आयोजन कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर वर्ष 2023 में चीन के हाँगझाऊ शहर में प्रस्तावित है।

15 वर्षीय निशानेबाज शार्दूल विहान डबल ट्रैप स्पर्द्धा में रजत पदक जीतकर एशियाई खेलों में भारत के लिए पदक जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए।

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

अंतिम शब्द

उम्मीद करता हूं इस asian games Question in Hindi पोस्ट में उपलब्ध करवाए गए प्रश्न एवं उत्तर आपके आगामी किसी भी परीक्षा में काम आ सकते हैं इसलिए इन सभी के साथ प्रैक्टिस जरूर करें