ऐसे विद्यार्थी जो 69th BPSC Prelims Exam के लिए तैयारी कर रहे है उनके लिए हम Practice set के रूप में महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं हम आपके लिए ऐसे 69th BPSC Prelims Practice Question in Hindi Part 2 निरंतर उपलब्ध करवाते रहेंगे ताकि जब भी आप Bihar PSC का एग्जाम दे दो आपके लिए यह प्रश्न मददगार साबित हो |
जरूरी नहीं है कि अगर आप Bihar PSC परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इन प्रश्नों को पढ़े आप अगर अन्य किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो भी आप इन्हें पढ़ सकते हैं क्योंकि इसमें आपको भारतीय इतिहास, सामान्य ज्ञान आदि से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर देखने को मिलेंगे
69th BPSC Prelims Practice Question in Hindi Part 2
Q. किसे रियो + 20 सम्मेलन के नाम से जाना जाता है ?
- तृतीय पृथ्वी सम्मेलन
Q. यूरोप महाद्वीप की सर्वोच्च पर्वत चोटी कौन सी है ?
- माउंट एलब्रुस
Q. ऑस्ट्रेलिया की मुख्य भूमि को तस्मानिया द्वीप से अलग करने वाली जलसंधि कौन सी है ?
- बास जलसंधि
Q. आइसोसिस्मल रेखा किसे कहा जाता है ?
- समान भूकम्पीय तीव्रता वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा
Q. विश्व के कॉफी बंदरगाह के रूप में किस नगर को जाना जाता है ?
- सैंटोम
Q. कौन सा राज्य बांग्लादेश की सीमा से संलग्न नहीं है ?
- मणिपुर
Q. पूर्वी घाट की सर्वोच्च पर्वत चोटी कौन सी है ?
- अरमाकोंडा
Q. भारत का प्रथम उर्वरक कारखाना सन 1906 में कहां स्थापित किया गया ?
- रानीपेट
Q. भारत में मानसूनी जलवायु की प्रमुख विशेषता क्या है ?
- वायु की दिशा में मौसमी परिवर्तन
Q. सिंधु नदी के दाहिने तट पर मिलने वाली प्रमुख नदियों का उपयोग संगम है ?
- संगर , विबोआ , गोमल
Q. कौन प्रारूप समिति के सदस्य नहीं थे ?
- जवाहरलाल नेहरू
Q. राष्ट्रपति चुनाव के नामांकन हेतु उम्मीदवार के लिए कम से कम कितने प्रस्तावक तथा अनुमोदक होने चाहिए ?
- 50 प्रस्तावक तथा 50 अनुमोदक
Q. प्रधानमंत्री को नियुक्त कौन करता है ?
- राष्ट्रपति
Q. सर्वोच्च न्यायालय के मूल क्षेत्राधिकार के संबंध में कौन सा कथन असत्य है ?
- अंतर्राज्यीय जल विवाद
Q. केंद्रीय वित्त आयोग के गठन का उल्लेख कौन से अनुच्छेद में किया गया है ?
- अनुच्छेद 280
Q. इनसाइड ट्रेडिंग का संबंध किससे है ?
- शेयर बाजार से
Q. विवाद से विश्वास योजना का संबंध किससे है ?
- कर विवाद के निपटान से
Q. भारतीय रिजर्व बैंक के ओपन मार्केट ऑपरेशन से क्या आशय है ?
- प्रतिभूतियों में व्यापार करना
Q. हाल ही में देश की वह कौन सी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी है जो दुनिया की सबसे मूल्यवान आईटी कंपनी बन गई है ?
- टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज
Q. राज्य भविष्य निधि के अंतर्गत सरकार को जो मुद्रा प्राप्त होती है उसको कहां जमा किया जाता है ?
- सार्वजनिक लेखा निधि में
Q. राष्ट्रीय हॉर्टिकल्चर मिशन किस पंचवर्षीय योजना में आरंभ किया गया था ?
- दसवीं पंचवर्षीय योजना
Q. भारत को 35 वर्ष के अंतराल के पश्चात हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय संगठन के संचालक मंडल की अध्यक्षता सौंपी गई है ?
- अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
Q. आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2021 किस संस्था द्वारा जारी किया गया है ?
- द हेरिटेज फाउंडेशन
Q. भ्रष्टाचार सूचकांक 2020 में तीर्थ स्थान पर कौन सा देश था ?
- डेनमार्क
Q. बिहार में 1857 का सैनिक विद्रोह किस स्थान से प्रारंभ हुआ था ?
- रोहिणी
Q. भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात बिहार राज्य के राज्यपाल कौन बने ?
- जयराम दास दौलत राम
Q. बिहार राज्य में पूंजीगत ने विगत 6 वर्षों के दौरान कितने प्रतिशत की दर से बढ़ा है ?
- 23.60%
Q. दक्षिणी बिहार के मैदान में प्रवाहित होने वाली चंदन नदी का उद्गम कहां से होता है ?
- राजमहल पहाड़ी के दिघरिया पहाड़ से
Q. र्तमान बिहार में जनपदों की संख्या कितनी है ?
- 38
Q. बिहार सरकार द्वारा अनुसूचित जाति विकास निगम की स्थापना कब की गई ?
- 30 सितंबर 1978
Q. बिहार की शिशु आयु जनसंख्या के संदर्भ में कौन सा जनपद शीर्ष पर है ?
- पूर्वी पंचारण
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
अंतिम शब्द –
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
आपको आज की इस पोस्ट 69th BPSC Prelims Practice Question in Hindi Part 2 में उपलब्ध करवाए गए प्रश्न एवं उत्तर कैसे लगे हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं एवं अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो रोजाना हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें एवं अपने अन्य दोस्तों को भी शेयर करें