Share With Friends

इस पोस्ट में हम आपके लिए विश्व का भूगोल ( World Geography ) Gk One Liner Questions in Hindi Part 1 के एक महत्वपूर्ण टॉपिक सौरमंडल से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर | World Geography Gk Question and Answer Pdf उपलब्ध करा रहे हैं यह सभी वे प्रश्न है जो पिछले 10 सालों में आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में पूछे जा चुके हैं

Static Gk One Liner Questions in Hindi सामान्य ज्ञान जीके के यह प्रश्न आगामी परीक्षाओं के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए इन प्रश्नों को आप एक बार अच्छे से जरूर पढ़ ले

विश्व का भूगोल ( World Geography ) Gk One Liner Questions in Hindi Part 1 – सौरमंडल से संबंधित प्रश्न

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

Q. महाविस्फोटक सिद्धांत किससे संबंधित है ?

  • ब्रह्मांड की उत्पत्ति से

Q. सौरमंडल का एकमात्र ग्रह कौन सा है जो घड़ी की विपरीत दिशा में घूमता है ?

  • शुक्र

Q. ग्रहों की स्थिति की दृष्टि से सूर्य से पृथ्वी की स्थिति है ?

  • तीसरे स्थान पर

Q. पृथ्वी के दोनों और कौन से ग्रह विद्वान है ?

  • मंगल और शुक्र

Q. हमारे सौरमंडल में ग्रहों की संख्या कितनी है ?

  • 8

Q. ध्रुव तारा किस तारे को कहा जाता है ?

  • उत्तरी तारे को

Q. टाइटन किस ग्रह का प्राकृतिक उपग्रह हैं ?

  • शनि

Q. ग्रहों की गति के नियम किसने प्रतिपादित किए थे ?

  • केप्लर ने

Q. किस ग्रह को सान्ध्य तारा कहा जाता है ?

शुक्र

Q. कौन सा ग्रह अपने अक्ष पर एक चक्कर पूरा करने में लगभग उतना ही समय लेता है जितना कि पृथ्वी –

  • मंगल ग्रह

Q. दक्षिणी गोलार्ध में सबसे लंबा दिन कब होता है ?

  • 22 दिसंबर को

Q. ध्रुव तारा सभी मौसमों में स्थित दिखाई देता है क्योंकि ?

  • ध्रुव तारा भूमध्य रेखा के अक्ष पर स्थित होता है

Q. पृथ्वी के सूर्य का चक्कर लगाने में कौन सी क्रिया नहीं होती है ?

  • दिन-रात बनना

Q. दिन रात जिस कारण से होते हैं वह है ?

  • भू परिभ्रमण

Q. सूर्य ग्रहण होता है ?

  • सूर्य चंद्रमा पृथ्वी के एक परिक्रमण तल पर आने से

Q. भूपटल में सबसे अधिक मात्रा में कौन सा धातु है ?

  • एल्युमीनियम

Q. किसने कहा कि मानव कब है एक छोटा कदम मानवता के लिए एक बड़ा कदम है ?

  • नील आर्म स्ट्रांग

Q. पृथ्वी से सूर्य तक कि मध्य दूरी कितनी है ?

  • 150 मिलीयन किलोमीटर

Q. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पहुंचने में कितना समय लगता है ?

  • 8 मिनट 20 सेकंड

Q. कौन सी रेखा भारत से गुजरती है ?

  • कर्क रेखा

Q. पृथ्वी तल पर उस काल्पनिक रेखा को क्या कहते हैं जो 180 डिग्री मीरिडियम याम्योत्तर पर खींची है ?

  • अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा

Q. 180 डिग्री देशांतर कहलाती है ?

  • अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा

Q. कौन सा एकमात्र महाद्वीप है जिससे कर्क रेखा भूमध्य रेखा और मकर रेखा गुजरती है ?

  • अफ्रीका

Q. एक स्थान कि जो सही अक्षांश स्थिति हो सकती है वह है ?

  • 45 डिग्री दक्षिण

अंतिम शब्द :

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

करंट अफेयर्स की इन प्रश्नों को PDF Format में आप हमारे टेलीग्राम चैनल से डाउनलोड कर सकते हैं

विश्व का भूगोल ( World Geography ) Gk One Liner Questions in Hindi Part 1 – वायुमंडल से संबंधित प्रश्न प्रश्नों के साथ निरंतर अपनी तैयारी जारी रखने के लिए आप इस वेबसाइट को रोजाना विजिट करते रहे हम आपके लिए डेली कुछ नए अपलोड करते है