World Geography Questions in Hindi ( 1 ) | विश्व का भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न For UPSC, SSC, RAILWAY

World Geography Questions in Hindi ( 1 )
Share With Friends

आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए World Geography Questions in Hindi ( 1 ) | विश्व का भूगोल से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की टेस्ट सीरीज लेकर आए हैं जिसमें आपको Top 10 महत्वपूर्ण प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे यह  ऐसे प्रश्न है जो  आगामी परीक्षा में पूछे जाने की संभावना सबसे अधिक है इसलिए हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली इस टेस्ट सीरीज में शामिल प्रश्नों को अच्छे से जरूर पढ़ ले

 World Geography Questions in Hindi ( 1 ) | विश्व का भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न For UPSC, SSC, RAILWAY एक ऐसा विषय है जो सिविल सर्विस परीक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है आज की महत्वपूर्ण प्रश्न हमने नीचे उपलब्ध करवा दिए हैं जिसके साथ ही आपको प्रत्येक प्रश्न का उत्तर भी आपको देखने को मिलेंगे

World Geography Questions in Hindi ( 1 ) | विश्व का भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

1. बांग्लादेश की मेघना और पद्मा नदियों का पारिस्थितिक तंत्र निम्नलिखित की भारी मात्रा और खेती के लिए बहुत अनुकूल है-

(A) झींगा मछली

(B) हिल्सा मछली

(C) कतला मछली

(D) रोहू मछली

2. सबसे बड़ा टापू है –

(A) ग्रीनलैण्ड

(B) श्रीलंका

(C) मालदीव

(D) मेडागास्कर

3. पृथ्वी के घूर्णन से उत्पन्न होता है –

(A) ज्वार

(B) दिन-रात

(C) सूर्यग्रहण

(D) चन्द्रग्रहण

4. यदि पृथ्वी के परिभ्रमण की गति बढ़ा दी जाए, तो पृथ्वी का द्रव्यमान-

(A) घटेगा

(B) बढ़ेगा

(C) कोई प्रभाव नहीं

(D) परिभ्रमण की गति पर निर्भर होगा कि बढ़ेगा या घटेगा

5. 49वें समांतर द्वारा किन देशों को पृथक् किया गया है ?

(A) यू.एस.ए. और कनाडा 

(B) यू.एस.ए. और मेक्सिको

(C) फ्रांस और जर्मनी

(D) रूस और चीन

6. पाषाण चट्टानों का अधिक मात्रा में त्वरित गति से खिसकना कहलाता है-

(A) मास वेस्टिंग

(B)) भूस्खलन

(C) भूकम्प

(D) अपक्षय

7. सौर्य परिवार का सबसे छोटा एवं सबसे बड़ा ग्रह क्रमश: है-

(A) बुध एवं यूरेनस

(B) नेप्चयून एवं बृहस्पति

(C) मंगल एवं शनि

(D) बुध एवं बृहस्पति

8. पृथ्वी सूर्य के सबसे नजदीक कब आती है ?

(A) जुलाई में

(B) सितम्बर में

(C) दिसम्बर में

(D) फरवरी में

9 दिसम्बर 2012 में किस देश ने अभी हाल ही में अपनी पहली महिला राष्ट्रपति का चुनाव किया ?

(A) उत्तरी कोरिया

(B) दक्षिणी कोरिया

(C) जापान

(D) चीन

10. एब (Ebb) और फ्लो (Flow) है-

(A) एक मिसाइल, जोकि अभी हाल ही में ओडिशा से छोड़ा गया

(B) नासा का एक गुरुत्व मैपिंग उपग्रह

(C) एक नए तारे की खोज

(D) द्रव के मापन का एक तंत्र

यह भी पढ़े –

UPSC STUDY MATERIALCLICK HERE
GENERAL SCIENCE NOTESCLICK HERE
NCERT E-BOOK/PDFCLICK HERE
YOJNA MONTHLY MAGAZINECLICK HERE

अंतिम शब्द :

 अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं  

उम्मीद करता हूं आज की इस World Geography Questions in Hindi ( 1 ) | विश्व का भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न For UPSC, SSC, RAILWAY पोस्ट में शामिल प्रश्न आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ  प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *