World Geography Mcq in Hindi ( 6 ) पृथ्वी की उत्पत्ति एवं विकास PART 2

Share With Friends

आज की इस पोस्ट में हम आपको विश्व का भूगोल  का एक महत्वपूर्ण अध्याय World Geography Mcq in Hindi ( 6 ) पृथ्वी की उत्पत्ति एवं विकास PART 2 | World Geography Questions and Answers in Hindi | Wolrd Geography Quiz in Hindi से संबंधित बनने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उपलब्ध करवा रहे है आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए इन प्रश्नों के साथ आप प्रैक्टिस भी कर सकते हैं 

 World Geography Notes Pdf | अगर आप किसी भी परीक्षा UPSC, SSC GD, CGL, CHSL,  DELHI POLICE या अन्य किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो NCERT  पढ़ना आपके लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है

World Geography Mcq in Hindi ( 6 ) पृथ्वी की उत्पत्ति एवं विकास PART 2

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

विश्व का भूगोल – पृथ्वी की उत्पत्ति एवं विकास वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर

15. पृथ्वी पर मूलतः एक ही विशाल भूखंड था, जिसे कहते हैं –

(a) पैंजिया

(b) पैंथालासा

(c) लारेशिया

(d) गोंडवानालैंड ✔️

16. निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?

(a) वायव्य राशि सिद्धांत –  इमैनुअल कान्ट

(b) ग्रहाणु परिकल्पना –  रासगन ✔️

(c) निहारिका परिकल्पना –  लाप्लास

(d) टकराव सिद्धान्त –  बफन

17. मिश्रित धातुओं और सिलिकेटों से बनी धरती की परत कहलाती है –

(a) सियाल ✔️

(b) सीमा

(c) प्रावार

(d) निफे

18. धरातल के भूगर्भ की ओर जाने पर गहराई के साथ तापमान वृद्धि की दर क्या है ?

(a) 1°C प्रति 165 मीटर

(b) 1°C प्रति 165 फीट

(c) 1°C प्रति 32 मीटर ✔️

(d) 1°C प्रति 32 फीट

19. वलन-क्रिया (Folding) किसका परिणाम है ?

(a) महादेशजनक बल

(b) भूविक्षेपीय (कारियोलिस) बल

(c) पर्वत-निर्माणकारी बल ✔️

(d) बहिर्जात बल

20. गहराई में वृद्धि के अनुसार, महाद्वीपीय भू-पटल की विभिन्नnपरतों का सही क्रम है –

(a) परतदार, ग्रेनाइट, बेसाल्ट ✔️

(b) परतदार, बेसाल्ट, ग्रेनाइट

(c) ग्रेनाइट, परतदार, बेसाल्ट

(d) ग्रेनाइट, बेसाल्ट, परतदार

21. निम्न में से किसको व्हाइट ऑफ द अर्थ (White of the Earth) कहा जाता है ?

(a) क्रस्ट (Crust)

(b) मैंटल (Mantle) ✔️

(c) कोर (Core)

(d) इनमें से कोई नहीं

22. पृथ्वी के केंद्र में पाया जाने वाला चुम्बकीय पदार्थ है –

(a) ग्रेनाइट

(b) बेसाल्ट

(c) निकेल ✔️

(d) डायोराइट

23. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?

(a) भू-पटल (Crust) की औसत मोटाई लगभग 33 किमी. है।

(b) महाद्वीपीय भाग में भू-पटल की मोटाई अधिक है जबकि महा-सागरीय भाग में यह छिछला है।

(c) महाद्वीपीय भू-पटल मुख्यतः ग्रेनाइट चट्टानों से निर्मित है।

(d) महासागरीय भू-पटल की तुलना में महाद्वीपीय भू-पटल का घनत्व अधिक है। ✔️

24. गुटेनबर्ग असम्बद्धता (Gutenberg Discontinuity) पृथ्वी के किन दो परतों के बीच है ?

(a) क्रस्ट और मैंटल

(b) मैंटल और कोर ✔️

(c) ऊपरी और निचला मैंटल

(d) आंतरिक और बाहरी कोर

25. मोहो असम्बद्धता (Moho Discontinuity) स्थित है –

(a) क्रस्ट तथा मेंटल के बीच ✔️

(b) ऊपरी मैंटल तथा निचली मैंटल के बीच

(c) मैंटल एवं कोर के बीच

(d) आन्तरिक मैंटल तथा बाह्य मैंटल के बीच

26. प्लेट विवर्तनिक सिद्धांत (Plate Tectonic Theory) का प्रतिपादनmकिसने किया था ?

(a) हैरी हैस ✔️

(c) जेफ्रीज

(b) टेलर

(d) डाना

27. भू-गर्भ में तापमान वृद्धि का कारण है –

(a) दबाव

(b) रेडियोसक्रिय पदार्थों का विखण्डन

(c) उपर्युक्त दोनों ✔️

(d) इनमें से कोई नहीं

28. पृथ्वी के कुल द्रव्यमान का लगभग कितना प्रतिशत मैंटल (Mantle) में पाया जाता है ?

(a) 32%

(b) 52%

(c) 68% ✔️

(d) 83%

29. पृथ्वी के कोर (Core) में किस तत्व की प्रधानता होती है ?

(a) सिलिका एवं एल्युमीनियम

(b) सिलिका एवं मैग्नीशियम

(c) सिलिका एवं निकेल

(d) लोहा और निकेल ✔️

अंतिम शब्द :

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

 अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं  

World Geography Mcq in Hindi ( 6 ) पृथ्वी की उत्पत्ति एवं विकास PART 2 इतिहास के ऐसे ही वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर हम आपके लिए टॉपिक अनुसार उपलब्ध करवाते है ताकि आपकी तैयारी बेहतर हो सकते रोजाना नए अध्याय के साथ प्रैक्टिस करने के लिए हमारी इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे


Leave a Comment

india top 10 biggest railway station top 10 best visiting places in delhi पोस्ट ऑफिस में 10th पास के लिए निकली बंपर भर्ती Mppsc prelims expected cut off 2023 ये है भारत के 10 सबसे बड़े जिले