इस पोस्ट में हम आपके लिए विश्व का भूगोल से संबंधित एक महत्वपूर्ण टॉपिक World Geography Questions in Hindi : खनिजों से बनने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर | World Geography Quiz in Hindi लेकर आए हैं जो एनसीआरटी सार संग्रह पर आधारित है यह प्रश्न आपको प्रत्येक परीक्षा के लिए तैयार करने चाहिए
World Geography Notes Pdf | Minerals Important Questions in Hindi भूगोल के यह प्रश्न पिछली परीक्षाओं में भी काफी बार पूछे जा चुके हैं इसलिए अगर आप आगामी किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो एक बार खनिज से संबंधित इन प्रश्नों को अच्छे से जरूर पढ़ें
World Geography Questions in Hindi : खनिजों से बनने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
खनिजों से बनने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर
Q. डोनबास क्षेत्र किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ?
- कोयले के लिए
Q. जापान किस अयस्क के उत्पादन में आत्मनिर्भर है ?
- कोबाल्ट में
Q. दक्षिणी अमेरिका में खनिजों का प्रमुख भंडार क्षेत्र कौन सा है ?
- पेटागोनिया का पठार
Q. रुकवा झील क्षेत्र ( तंजानिया ) किस खनिज के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ?
- कोयला
Q. जोहांसबर्ग किस धातु के लिए प्रसिद्ध है ?
- स्वर्ण खनन हेतु
Q. कोयला किस प्रकार की चट्टानों का उदाहरण है ?
- परतदार चट्टानों का
Q. कूलगार्डी रवान , ऑस्ट्रेलिया की किस प्रांत में स्थित है ?
- वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया
Q. पेट्रोलियम की निर्यातक की मात्रा के आधार पर देशों का अवरोही क्रम क्या है ?
- सऊदी अरब, रूस और इराक
Q. विश्व में पेट्रोलियम का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है ?
- यूएसए
Q. विश्व के तीन अग्रणी कच्चे तेल उत्पादकों का सही क्रम क्या है ?
- संयुक्त राज्य अमेरिका, सऊदी अरब एवं रूस
Q. दक्षिणी पूर्वी एशिया का सबसे बड़ा खनिज तेल उत्पादक देश कौन सा है ?
- इंडोनेशिया
Q. विश्व का सबसे बड़ा प्रमाणित तेल भंडार कहां स्थित है ?
- वेनेजुएला में
Q. गैसो हाल का सबसे बड़ा उत्पादक एवं उपभोक्ता कौन सा देश है ?
- ब्राजील
Q. परमाणु ऊर्जा के दो मुख्य खनिज कौन से है ?
- थोरियम एवं यूरेनियम
Q. सेलांगोर तथा पिनान किस देश का सुप्रसिद्ध उत्पादक है ?
- मद्धेशिया
Q. यूरेनियम अयस्क निक्षेप के लिए कौन सा देश प्रसिद्ध है ?
- कनाडा
Q. विश्व की सुप्रसिद्ध तांबे की खान चुकवी कमाटा कहां स्थित है ?
- चिली
Q. टिन कहां से प्राप्त होता है ?
- पलासर निक्षेप से
Q. विश्व में यूरेनियम के सर्वाधिक भंडार किस देश में स्थित है ?
- ऑस्ट्रेलिया में
Q. यूरेनियम के प्रमुख अयस्क कौन है ?
- यूरिनाइट, यूरे नाइट एवं थोरीनाइट
अंतिम शब्द :
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
करंट अफेयर्स की इन प्रश्नों को PDF Format में आप हमारे टेलीग्राम चैनल से डाउनलोड कर सकते हैं
World Geography Questions in Hindi : खनिजों से बनने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर के साथ निरंतर अपनी तैयारी जारी रखने के लिए आप इस वेबसाइट को रोजाना विजिट करते रहे हम आपके लिए डेली कुछ नए अपलोड करते है