आज की इस पोस्ट में हम आपको विश्व का भूगोल का एक महत्वपूर्ण अध्याय NCERT Based World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 5 ) पृथ्वी की उत्पत्ति एवं विकास | World Geography Questions and Answers in Hindi | Wolrd Geography Quiz in Hindi से संबंधित बनने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उपलब्ध करवा रहे है आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए इन प्रश्नों के साथ आप प्रैक्टिस भी कर सकते हैं
World Geography Notes Pdf | अगर आप किसी भी परीक्षा UPSC, SSC GD, CGL, CHSL, DELHI POLICE या अन्य किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो NCERT पढ़ना आपके लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है
NCERT Based World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 5 ) पृथ्वी की उत्पत्ति एवं विकास
विश्व का भूगोल – थ्वी की उत्पत्ति एवं विकास वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर
1. निम्न विद्वानों में से किस ने सुझाव दिया है कि पृथ्वी की 8 उत्पत्ति गैसों और धूल कणों से हुई है ?
(a) जेम्स जीन्स
(b) एच. आल्फावेन
(c) एफ. होयल
(d) ओ. श्मिड ✔️
2. कार्बोनिफेरस युग में विश्व में सम्पूर्ण महाद्वीप आपस में मिले हुए थे, यह किसकी मान्यता है ?
(a) वेगनर की ✔️
(b) डाना की
(c) जेफ्रीज की
(d) होम्स की
3. पृथ्वी की आयु निर्धारित करने में निम्नलिखित में से कौन-सी विधि का प्रयोग करते हैं ?
(a) कार्बन डेटिंग जीवाश्मों की आयु
(b) जर्मेनिया डेटिंग
(c) यूरेनियम डेटिंग ✔️
(d) उपर्युक्त सभी
4. पृथ्वी की आन्तरिक संरचना के सम्बन्ध में सर्वाधिक महत्वपूर्ण जानकारी का स्रोत क्या है ?
(a) अप्राकृतिक साधन
(b) भूकम्प विज्ञान ✔️
(c) ज्वालामुखी क्रिया
(d) प्लेट विवर्तनिकी
5. पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत के लिए सर्वप्रथम सिआल (SiAl) शब्द का प्रयोग किसने किया ?
(a) होम्स ने
(b) स्वेस ने ✔️
(c) जेफरीज ने
(d) डेली ने
6. राजस्थान मरुस्थल अथवा थार मरुस्थल निम्नलिखित में किसका विस्तार है ?
(a) प्लायोसीन
(b) पैलियोसीन
(c) प्लीस्टोसीन एवं अभिनव जमाव ✔️
(d) ओलिगोसीन
7. महान हिमयुग (The Great Ice Age) का संबंध किससे है?
(a) प्लीस्टोसीन काल से ✔️
(b) ओलिगोसीन काल से
(c) होलोसीन काल से
(d) इओसीन काल से
8. निम्नलिखित महाद्वीपों में से कौन-सा गोंडवानालैंड (Gondwanaland) का भाग नहीं था ?
(a) उत्तरी अमेरिका ✔️
(b) दक्षिणी अमेरिका
(c) अफ्रीका
(d) ऑस्ट्रेलिया
10. महाद्वीप और महासागर किस श्रेणी के उच्चावच हैं ?
(a) प्रथम श्रेणी ✔️
(b) द्वितीय श्रेणी
(c) तृतीय श्रेणी
(d) चतुर्थ श्रेणी
11. महासागरीय सतह का निर्माण किस प्रकार की चट्टानों से हुआ है ?
(a) ग्रेनाइट
(b) बेसाल्ट ✔️
(c) परतदार
(d) गैब्रो
12. निम्न कालों में से किसे प्रायः लघु हिमकाल माना गया है ?
(a) 750 से 580 ई.
(b) 950 से 1250ई.
(c) 1650 से 1870 ई. ✔️
(d) 8000 से 10,000 वर्ष पूर्व
13. पृथ्वी के धरातल के कितने प्रतिशत भाग पर महाद्वीपों का विस्तार पाया जाता है ?
(a) 25.5
(b) 29.2 ✔️
(c) 35.6
(d) 40.7
14. डायनासोर का काल आज से कितने वर्ष पहले था ?
(a) 5 करोड़ वर्ष पूर्व
(b) 18 करोड़ वर्ष पूर्व ✔️
(c) 40 करोड़ वर्ष पूर्व
(d) 80 करोड़ वर्ष पूर्व
अंतिम शब्द :

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
NCERT Based World Geography Mcq ( विश्व का भूगोल ) in Hindi ( 5 ) पृथ्वी की उत्पत्ति एवं विकास अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते है